मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

समोआ के डैरियस वीसे ने तोड़े कई T20I रिकॉर्ड, एक ओवर में बने 39 रन

टीम के 174 रनों में उन्होंने 132 रन बनाए जो पुरुष T20I पारी में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए रनों के प्रतिशत के मामले में सर्वाधिक है

Samoa batter Darius Visser broke the men's T20I record for most runs in an over

निपिको ने उस ओवर में तीन नो बॉल डालीं  •  Samoa International Cricket Association

समोआ के बल्लेबाज़ डैरियस वीसे ने वनुआतु के ख़िलाफ़ T20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया-पैसिफ़िक रीजन क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में एक ही ओवर में छह छक्के जड़ डाले, जिसकी बदौलत एक ही ओवर में उनकी टीम के खाते में 39 रन जुड़ गए। यह T20I इतिहास में एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने अब से पहले इस प्रारूप में पांच बार एक ओवर में बनाए गए 36 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।
यह कीर्तिमान समोआ की पारी के 15वें ओवर में आया, जिसमें तीन नो बॉल भी शामिल थीं। यह ओवर नलिन निपिको ने किया था और उनकी पहली तीन गेंदों पर वीसे ने डीप मिड विकेट के ऊपर छक्का जड़ दिया। इसके ठीक बाद निपिको ने फ़्रंटफ़ुट नो बॉल डाली और फ़्री हिट पर वीसे ने लेग साइड में छक्का जड़ दिया। हालांकि इसकी अगली बॉल डॉट हुई और गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से टकरा गई।
लेकिन इसके बाद निपिको ने एक बार फिर ओवरस्टेप किया और अगली गेंद पर उन्होंने हाइट की नो बॉल डाल दी, जिसे वीसे ने फ़ाइन लेग के ऊपर से पुल कर दिया। ओवर की अंतिम गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर लो फ़ुल टॉस थी जिसे वीसे ने स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ दिया।
इससे पहले पांच बार T20I इतिहास में किसी टीम ने एक ही ओवर में 36 रन बनाए थे। 2007 में भारत के युवराज सिंह यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे, उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। इसके बाद वेस्टइंडीज़ के कायरन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ और 2024 में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी एक ही ओवर में छह छक्के जड़े।
अन्य दो अवसरों पर एक ही ओवर में छह छक्के नहीं लगे थे लेकिन एक्स्ट्रा गेंदों की मदद से एक ओवर में टीम के स्कोर में 36 रनों की वृद्धि हुई थी। T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी के दौरान वेस्टइंडीज़ की पारी में यह कीर्तिमान स्थापित हुआ था। जबकि 2024 में अफ़ग़ानिस्तान के ही ख़िलाफ़ यह कीर्तिमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर स्थापित किया था।
वीसे T20I में शतक लगाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के लगाए, जो एक पारी में किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों की सूची में पांचवें स्थान पर है। टीम द्वारा बनाए गए कुल 174 रनों में वीसे के 132 रन थे जो किसी T20I पारी में एक बल्लेबाज़ द्वारा टीम के रनों की तुलना में बनाए गए प्रतिशत रनों के हिसाब से सर्वाधिक है। समोआ के कुल रनों की तुलना में वीसे ने 75.86 फ़ीसदी रन बनाए। इससे पहले यह कीर्तिमान ऐरन फ़िंच (75.1%) के नाम था।
इस मैच को समोआ ने 10 रनों से जीत लिया और वीसे ने गेंदबाज़ी के दौरान एक विकेट भी हासिल किया।

श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं।