मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान बने श्रेयस अय्यर

उन्‍होंने पिछले साल KKR और इस साल सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई की कप्‍तानी करते हुए ख़‍िताब ज‍िताया

Shreyas Iyer receives the trophy from BCCI bosses Roger Binny and Jay Shah, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, final, Chennai, May 26, 2024

Shreyas Iyer IPL के उन आठ कप्‍तानों में शामिल हैं, जिन्‍होंने ख़‍िताब जीता है  •  AFP/Getty Images

खिलाड़‍ियों की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भारत और मुंबई के बल्‍लेबाज़ श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्‍स ने IPL 2025 के लिए अपना कप्‍तान नियुक्‍त किया है।
30 साल के अय्यर उन आठ कप्‍तानों में शामिल हैं, जिन्‍होंने IPL जीता है। उन्‍होंने 2022 से 2024 तक कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी की थी और 2024 में पिछले साल ख़‍िताब ज‍िताया था। IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्‍स के पास सबसे बड़ा पर्स था, जहां उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पछाड़ते हुए अय्यर को 26.75 करोड़ में ख़रीदा था। कुछ समय तक अय्यर IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में ख़रीदा, जो बाद में IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
PBKS अय्यर की IPL में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद तीसरी फ़्रैंचाइज़ी है। उन्‍होंने 2015 में डेब्‍यू किया था। IPL 2018 के मध्‍य में DC ने उनको अपना कप्‍तान चुना था और अगले तीन सीज़न तक उन्‍होंने टीम को प्‍लेऑफ़ में पहुंचाया जिसमें 2020 में उप विजेता भी शामिल है। उन्‍होंने इस सीज़न सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई की कप्‍तानी भी की और टीम को चौथा ख़‍िताब जिताया। वह 345 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ रहे, जिसमें शतक भी शामिल है। उन्‍होंने नौ पारियों में 188.52 के स्‍ट्राइक रेट और 49 की औसत से रन बनाए।
अय्यर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पो‍टिंग के साथ दोबारा जुड़ेंगे, जिन्‍हें चार सालों के लिए PBKS का प्रमुख कोच बनाया गया है। यह जोड़ी DC के लिए सफल कप्‍तान-कोच की जोड़ी रही है, जहां पर पोटिंग ने कहा था यही एक कड़ी थी जहां पर PBKS ने नीलामी में अय्यर पर खुली बोली लगाई।
पोंटिंग ने मेगा नीलामी के बाद अय्यर को कप्तान नियुक्त करने के भी कड़े संकेत दिए थे। स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर उन्‍होंने कहा था, "मैं श्रेयस के साथ काम करना चाहता था। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और वह एक शानदार खिलाड़ी है। वह हमारी टीम के लिए शानदार नेतृत्‍वकर्ता साबित होंगे अगर हम इस तरह का फ़ैसला करते हैं, जो मुझे पक्‍का पता है कि हम ऐसा करेंगे। और हां पिछले साल वह ख़‍िताब जीता चुके हैं। तो पंजाब में उनको लाने के पीछे कई बड़ी वजह हैं।"

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज़ एडिटर हैं।