मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

राशिद ख़ान की अगुवाई वाली अफ़ग़ानिस्तान टी20 विश्व कप टीम में IPL 2024 के आठ खिलाड़ी

2023 वनडे विश्व कप में कप्तानी करने वाली हशमतउल्लाह शाहिदी को टीम में जगह नहीं दी गई है

Rashid Khan and Mohammad Nabi slowed down South Africa in the middle overs, Afghanistan vs South Africa, World Cup, Ahmedabad, November 10, 2023

टी20 विश्व कप राशिद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान होंगे  •  AFP/Getty Images

टी20 विश्व कप के लिए राशिद ख़ान की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय अफ़ग़ानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें से आठ खिलाड़ी अभी किसी न किसी IPL टीम का हिस्सा है।
अफ़ग़ानिस्तान की टीम में सिर्फ़ चार ही बल्लेबाज़ों को रखा गया है, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़ादरान, नजीबुल्लाह ज़ादरान और बैकअप विकेटकीपर मोहम्मद इशाक़ का नाम शामिल है। हालांकि टीम में अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत और नांगेयालिया ख़रोटे के रूप में छह ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है।
अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन अटैक में मुजीब और नूर, राशिद का साथ देंगे। इसके अलावा टीम में नबी और ख़रोटे भी हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ अटैक में नवीन उल हक़ एकमात्र दाहिने हाथ के गेंदबाज़ हैं। उनके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज़ फ़ज़लहलक़ फ़ारूक़ी और फ़रीद अहमद भी टीम में हैं।
नूर, जनत और इशाक़ के लिए यह पहला टी20 विश्व कप होगा। इन्होंने इससे पहले अंडर 19 विश्व कप में हिस्सा लिया था। वहीं वनडे विश्व कप 2023 में टीम के कप्तान रहे हशमतउल्लाह शहीदी को टीम में जगह नहीं दी गई है।
उनके अलावा हज़रतउल्लाह ज़ज़ई भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं हैं। उन्हें रिज़र्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा सादिकउल्लाह अटल और मोहम्मद सलीम भी रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे।
20 टीमों के इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान ग्रुप सी में है। उनके ग्रुप में न्यूज़ीलैंड और सह मेज़बान वेस्टइंडीज़ भी है। युगांडा के साथ वे 3 जून को अपना पहला मैच खेलेंगे।