मार्च में बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका की टीम
इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे
मोहम्मद इसाम
03-Feb-2024
टेस्ट सीरीज़ 22 मार्च से शुरू होगा • AFP/Getty Images
मार्च में श्रीलंका की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। पहला टेस्ट 22 मार्च से सिलेट और दूसरा टेस्ट 30 मार्च से चंटगांव में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास का यह पहला मौक़ा होगा, जब टेस्ट सीरीज़ का एक भी मैच राजधानी ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा। उस समय यह मैदान बांग्लादेश महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला सीरीज़ के आयोजन में व्यस्त होगा।
टेस्ट सीरीज़ से पहले टी20 और वनडे सीरीज़ भी खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम एक मार्च को ढाका पहुंचेगी। उसी दिन ढाका में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का फ़ाइनल होना भी निर्धारित है। तीन टी20आई 4, 6 और 9 मार्च को सिलेट में खेले जाएंगे। पहले दो मैच शाम छह बजे, वहीं अतिम मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा।
इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 13 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। सभी वनडे मैच चटगांव में खेले जाएंगे। पहले दो मैच डे-नाईट होंगे, जबकि तीसरा मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा। यह बांग्लादेश में पिछले 11 सालों में सबसे जल्दी शुरू होने वाला वनडे मैच होगा।
यह सीरीज़ रमज़ान के महीने में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश ने पिछले साल भी रमज़ान के महीने में आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 और एकमात्र टेस्ट की सीरीज़ खेली था।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84