मैच (15)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

ताज़ा रैंकिंग में मांधना ने दोबारा पाया शीर्ष स्थान

महिला वनडे बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की ओपनर ने वुलफ़ार्ट को पछाड़ा

Smriti Mandhana brought up her century off 92 balls , India vs Sri Lanka, women's tri-series, final, Colombo, May 11, 2025

Smriti Mandhana ने हाल में 92 गेंद में लगाया था शतक  •  AFP/Getty Images

भारतीय बल्‍लेबाज़ स्‍मृति मांधना ने ताज़ा महिला वनडे प्‍लेयर रैंकिंग में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है।
मांधना 2019 के बाद से पहली बार शीर्ष पर पहुंची हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि मंगलवार को अपडेट हुई रैंकिंग में साउथ अफ़्रीका की कप्‍तान लॉरा वुलफ़ार्ट ने 19 अंक गंवा दिए हैं।
मंधाना हाल के दिनों में वनडे बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल रही हैं, लेकिन बाएं हाथ की यह बल्लेबाज 2019 की शुरुआत से शीर्ष स्थान पर नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब छह साल का सूखा समाप्‍त हो गया है।
मांधना हाल के समय में अच्‍छी लय में दिखी हैं और कोलंबा में श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज़ में शानदार शतक लगाया है।
यह मांधना के वनडे करियर का 11वां शतक था और इससे उन्‍हें वुलफ़ार्ट को पछाड़ने में मदद मिली, जिन्‍होंने वेस्‍इंडीज़ के ख़‍िलाफ़ पिछले दो वनडे में 27 और 28 रन ही बनाए थे।
वुलफ़ार्ट अब इंग्‍लैंड की नैट सीवर-ब्रंट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं, जबकि साथी खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स पांच स्‍थान की छलांग लगाकर 27वें और सुन लूस सात स्‍थान की छलांग लगाकर 42वें स्‍थान पर आ गई हैं।
वेस्‍टइंडीज़ की शेमाइन कैंपबेल सात स्‍थान की छलांग लगाकर 62वें और क़ाइना जोसेफ़ 12 स्‍थान की छलांग लगाकर 67वें स्‍थान पर आ गई है। जबकि उनकी साथी ऐमी फ़्लेचर वनडे गेंदबाज़ों की सूची में सबसे बड़ी छलांग लगाने वाली गेंदबाज़ हैं।
फ़्लेचर ने हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ चार विकेट लिए थे और वह इससे 19वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं। इंग्‍लैंड की सोफ़ी एक्‍लेस्‍टन अभी भी दुनिया की नंबर एक वनडे गेंदबाज़ हैं।
साउथ अफ़्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा छह स्‍थान की छलांग लगाकर 23वें और क्‍लॉय ट्रायन छह स्‍थान की छलांग लगाकर 45वें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं मलाबा वनडे ऑलराउंडर की सूची में 11 स्‍थान की छलांग लगाकर 35वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं।