मैच (23)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WT20 WC QLF (Warm-up) (5)
CAN T20 (2)
RHF Trophy (4)
ख़बरें

स्मिथ: मुझे नहीं पता कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर और कितने दिनों तक चलेगा

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना 30वां शतक लगा कर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

अपना 30वां शतक बनाने के बाद स्मिथ  •  Cricket Australia via Getty Images

अपना 30वां शतक बनाने के बाद स्मिथ  •  Cricket Australia via Getty Images

गुरुवार को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जैसे ही स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया, टेस्ट क्रिकेट में उनके शतको की संख्या 30 तक पहुंच गई। इसका एक और मतलब यह भी था कि स्मिथ शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन से भी आगे चले गए हैं।

हालांकि इस शतक के बाद स्मिथ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर और कितने दिनों तक चलेगा।

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ स्मिथ का यह दूसरा शतक था लेकिन इसके लिए उन्हें 12 मैचों का लंबा इंतज़ार करना पड़ा। जिस किसी भी टीम के ख़िलाफ़ स्मिथ ने दो से ज़्यादा कोई मैच खेला है, उनमें से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी औसत सबसे कम रही है।

निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आने वाले भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में स्मिथ एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाले हैं। लेकिन स्मिथ ने कहा कि अब वह अपने करियर को छोटे-छोटे फ़ेज़ में बांट कर आगे बढ़ा रहे हैं।

अपने भविष्य के बारे में स्मिथ ने कहा, " मुझे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है। मैं फ़िलहाल अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मैं अभी यह नहीं कह सकता कि मैं और कितने दिनों तक खेलता रहूंगा। मैं एक समय पर बस एक सीरीज़ के बारे में सोचता हूं और फिर उसका आनंद लेता हूं।"

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की अगली पीढ़ी की मदद करने की भी सोच रहे हैं। साथ ही उनका पूरा ध्यान आगे आने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ पर है।

उन्होंने कहा, "यह सब कुछ टीम की मदद करने के लिए है। हमने पिछले 12 महीनों में काफ़ी बढ़िया क्रिकेट खेला है। आगे आने वाले दिनों में हम दो बड़ी सीरीज़ खेलने वाले हैं। मेरे हिसाब से हमें लगातार बेहतर होने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही अपने साथी बल्लेबाज़ों को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।"

"मैं अभी भी मार्नस लाबुशेन की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करने की कोशिश करता हूं। हमारा प्रयास रहता है कि ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, मैट रैनशॉ, मार्कस हैरिस जैसे साथियों की खेल की परिस्थिति के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक किया जाए। मैं कोशिश करूंगा कि उनकी अधिक से अधिक मदद की जा सके।"

निजी तौर पर स्मिथ ने अपनी बल्लेबाज़ी में पिछले 12 महीनों में काफ़ी काम किया है। वह अब क्रीज़ में काफ़ी कम मूव कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह (बैटिंग तकनीक) हर बार सही नहीं होने वाला है। जब आप उतना अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते हैं तो आप उस परिस्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं। इस पारी में मुझे अपनी पहली 60-70 गेंदों पर बहुत अच्छा महसूस नहीं हुआ। हालांकि उसके बात चीज़ें सहज होती चली गई। मुझे खु़शी है कि मैं उस शुरुआती दौर से गुज़रने में सक्षम था।

एंड्रयू मैकग्लाशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।