क्रॉली और ओवर्टन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेलेंगे
सनराइजर्स की टीम ने वैन डर मर्व को भी अपनी टीम में फिर से शामिल किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Jul-2024
क्रॉली के लिए यह उनका पहला SA20 सीज़न होगा • Getty Images
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने आगामी SA20 सीज़न के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली और तेज़ गेंदबाज़ क्रेग ओवर्टन के साथ-साथ नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर रोलॉफ़ वान डर मर्व को अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले सीज़न की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने आगामी SA20 लीग के लिए अपनी टीम को और भी ज़्यादा मज़बूत करने का प्रयास कर रही है।
क्रॉली के पास बिग बैश लीग, T20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में खेलने का अनुभव है। क्रॉली ने T20 में 76 मैचों में 1771 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134.77 का है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए कोई T20 मैच नहीं खेला है। वनडे में उन्हें सिर्फ़ आठ ही बार अपने राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने का मौक़ा मिला है।
क्रॉली ने कहा, "मैं हमेशा एक अच्छा व्हाइट बॉल खिलाड़ी बनना चाहता था। मैं खेल में कुछ नए शॉट्स जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं इस फ़ॉर्मैट में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैंने अतीत में T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंं नेट्स में कुछ नई चीज़ों पर काम कर रहा हूं, ताकि मैं ज़्यादा सिक्सर लगा सकूं।"
दूसरी ओर नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर रोलॉफ़ वैन डर मर्व पिछले सीज़न में भी सनराइजर्स का हिस्सा थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने उस सीज़न में 20 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.62 का था।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ क्रेग ओवर्टन पहली बार किसी विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे। उनके पास 102 टी20 मैचों का अनुभव है, लेकिन सभी इंग्लैंड में खेले गए हैं। ओवर्टन ने टी20 में 106 विकेट लिए हैं।
इस बीच, प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ जोनाथन ट्रॉट को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। खबरों के अनुसार, कैपिटल्स जल्द ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप को भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
जैसा कि पिछले हफ़्ते ESPNcricinfo ने बताया था कि क्रॉली और इंग्लैंड एक व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर से गुजरने वाले हैं। तय कार्यक्रमों के अनुसार इंग्लैंड की पुरुष टीम अगले दो वर्षों में 16 सीरीज़ खेलने वाली है, जिसमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी शामिल है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ज़्यादा समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि अधिकांश फ्रेंचाइज़ी T20 लीग उनके ऑफ़ सीज़न के दौरान होती हैं, जिससे खिलाड़ियों को बिना किसी प्रतिबंध या रोक-टोक के उन लींगों में हिस्सा लेने का मौक़ा मिल जाता है।
सनराइजर्स ने रोलॉफ़ वैन डर मर्व को भी टीम में वापस लाया है, जो SA20 के पहले सीज़न के दौरान फ्रैंचाइज़ी के साथ थे। बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर उस साल 20 विकेट लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, साथ हीउनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.62 का था।
वहीं ओवर्टन के लिए SA20 विदेशी T20 लीग में पहला कदम होगा। 30 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के पास 102 मैचों का अनुभव है लेकिन वे सभी इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। ओवर्टन ने T20 में 26.21 की औसत और 8.56 के इकॉनमी रेट से 106 विकेट लिए हैं।