जॉस बटलर: मुझे मोईन को भी गेंदबाज़ी देनी चाहिए थी
इंग्लैंड के कप्तान को अपने टीम के प्रयासों पर गर्व है
ESPNcricinfo स्टाफ़
28-Jun-2024
सेमीफ़ाइनल में हार के बाद डगआउट में निराश बटलर • ICC/Getty Images
बटलर ने कहा कि एक कठिन पिच पर भारत ने 20 से 25 रन अधिक बनाए। उन्होंने कहा, "यह एक कठिन विकेट था, जहां उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला और वे जीत डिज़र्व करते हैं।"
संबंधित
T20 वर्ल्ड कप 2024 : शीर्ष पांच प्रदर्शन जिनकी बदौलत सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत
IND vs ENG, Highlights: कुलदीप और अक्षर के जाल में फंसी इंग्लैंड की टीम
रोहित के अर्धशतक और कुलदीप-अक्षर की गेंदबाज़ी ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाया
रोहित शर्मा: विराट कोहली ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन फ़ाइनल के लिए बचाकर रखा है
बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 57 और सूर्यकुमार यादव के 47 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी के आगे सिर्फ़ 103 रनों पर सिमट गई।
इस मैच में इंग्लैंड के स्पिनरों आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन ने आठ ओवरों के अपने स्पेल में 49 रन दिए, लेकिन बटलर ने स्पिन की मददग़ार इस पिच पर अपने ऑफ़ स्पिन ऑल राउंडर मोईन अली को गेंदबाज़ी नहीं दी। बटलर ने इसे अपनी ग़लती माना।
उन्होंने कहा, "हमारे दो स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और जिस तरह से पिच स्पिन कर रही थी, मुझे मोईन को भी गेंदबाज़ी पर लाना चाहिए था। हालांकि बारिश के लगातार आने-जाने से मुझे लगा कि इससे ज़्यादा कुछ फ़र्क़ पड़ेगा। हालांकि मैं यह नहीं मानूंगा कि टॉस से मैच के परिणाम पर कोई असर पड़ा।"
हालांकि बटलर को अपनी टीम के इस प्रदर्शन पर गर्व है। उन्होंने कहा, "मुझे सभी खिलाड़ियों के प्रयासों पर गर्व है। इस प्रतियोगिता के दौरान हमारे सामने बहुत कठिनाई आई लेकिन एक ग्रुप के रूप में हम एक साथ खड़े रहे। हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन अंत समय मे चूक गए।"