मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

ऋषभ पंत: फिर से इंडिया जर्सी पहनकर मैं रोमांचित हो उठा

पंत ने एक हाथ से शॉट लगाने का राज़ भी बताया

टी20 विश्व कप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भारतीय टीम में फिर से वापसी को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब फिर से इंडिया जर्सी पहना तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जर्सी पहनने के बाद मेरे अंदर एक अलग ही ऊर्जा महसूस हुई। मैं रोमांचित हो उठा और मेरे रोंगटे खड़े हो गए। ऐसा लगा कि आस-पास का माहौल ही बदल गया है। मैं अपने अंदर पहले से 10 गुना अधिक ऊर्जा महसूस करने लगा। मैं भारत के लिए लंबे समय से नहीं खेला था, इसलिए यह एक अलग ही तरह का अनुभव था।"
दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत लगभग 1.5 साल तक क्रिकेट से दूर रहें। मार्च 2024 में उन्होंने IPL के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वहां जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया, जहां वह टीम के प्रमुख विकेटकीपर होंगे।
शनिवार को उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत की नीली जर्सी में अभ्यास मैच खेला, जहां पर उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अब वह बुधवार को आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में नज़र आ सकते हैं, जो कि दिसंबर 2022 के बाद उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। पंत ने कहा कि यह उनके लिए डेब्यू जैसा होगा।
उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से यह एक अलग अनुभव होगा। मैं लंबे समय से भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हूं। ऐसा लगेगा कि वापस फिर से मेरा डेब्यू हो रहा है। लेकिन मैं तरोताज़ा होकर आ रहा हूं। क्रिकेट के लिहाज से मेरा दिमाग़ और खुला है। जिंदगी में सोचने का नज़रिया भी बदल गया है। उस दुर्घटना के बाद बहुत सारी चीज़ें मेरी ज़िंदगी में और जुड़ी हैं। मैं बस उस समय का इंतज़ार कर रहा हूं, जब दोबारा मैं भारत के लिए खेलने उतरूंगा।"
पंत ने एक हाथ से स्लॉग करने का राज़ भी साझा किया। उन्होंने कहा, "जब मैं गेंद से बहुत दूर रह जाता हूं तो शरीर का भार गेंद तक पहुंचाने के लिए पीछे का हाथ कुछ काम का नहीं रहता। वह गेंद तक नहीं पहुंच पाता है। इसलिए मैं आगे के हाथ से शॉट को पूरा करता हूं और जहां मैं मारना चाहता हूं, गेंद वहीं जाती है। वो गेंद उस जगह पर मारने वाली नहीं होती है, लेकिन मैं फिर भी जोखिम लेता हूं। जब वह शॉट लग जाता है तो बहुत अच्छा लगता है।"