क्यों ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होबार्ट टेस्ट पर है अनिश्चितता का साया?
तास्मेनिया के प्रधान मंत्री पीटर गटवाइन के अनुसार स्थानीय हज़ारा समुदाय करेगा फ़ैसला
तास्मेनिया ने 2016 के बाद से टेस्ट मैच की मेज़बानी नहीं की है • Getty Images
अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन (@debayansen) ने किया है।