मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

उदय सहारन : हमने कुछ ग़ैर ज़िम्मेदाराना शॉट खेले

भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान ने कहा कि हमारे बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर थोड़ा और समय बिताना चाहिए था

Mahli Beardman is ecstatic after getting rid of the India captain Uday Saharan, Australia vs India, final, Benoni, Under-19 World Cup, February 11, 2024

उदय सहारन आउट होकर पवेलियन जाते हुए  •  ICC/Getty Images

अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कप्तान उदय सहारान ने कहा कि हमारे बल्लेबाज़ों ने कुछ ग़ैर ज़िम्मेदाराना शॉट खेले और हम क्रीज़ पर पर्याप्त समय बिताने में क़ामयाब नहीं हुए। सहारन के अनुसार यह दो मुख्य कारण थे जिसकी वजह से भारत को फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया से मिली 79 रनों की हार के बाद सहारन ने कहा, "हमारे कई खिलाड़ी पिच पर पर्याप्त समय नहीं बिता सके और हमने कुछ ख़राब शॉट भी खेले। हम इस तरह की स्थिति के लिए तैयार थे लेकिन मैदान पर अपनी रणनीति के अनुसार खेलने में सफल नहीं हो पाए। शायद हमसे यहीं हमसे ग़लती हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था। हरजस सिंह की शानदार अर्धशतकीय पारी और ऑलिवर पीक की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट के नुक़सान पर 253 रन बनाने में सफल रहा। अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
इस लक्ष्य का पूरा पीछा करते हुए भारत ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज़ अर्शीन कुलकर्णी का विकेट गंवा दिया। इसके बाद महली बियर्डमैन सहित ऑस्ट्रेलिया के अन्य तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए, सिर्फ़ 68 के स्कोर पर ही भारत के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह (47) और निचले क्रम के बल्लेबाज़ मुरुगन अभिषेक (42) ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को कभी भी लक्ष्य के क़रीब नहीं आने दिया।
हालांकि इस हार के बावजूद, सहारन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है ।
सहारन ने कहा, "यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफ़ी अच्छा रहा है। मुझे अपने साथियों पर बहुत गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला। पूरी टीम ने शुरु से अंत तक जुझारूपन दिखाया।"
टूर्नामेंट में सात मैचों में 56.71 की औसत से 397 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले सहारन ने कहा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने कहा, "शुरु से लेकर अब तक हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैंने अपनी टीम के सभी स्टाफ़ से बहुत कुछ सीखा है और मैच के दौरान भी बहुत कुछ सीखा है। अब हमें आगे भी करियर में इसी तरह से सीखते रहना है और आगे बढ़ते रहना है।"