क्या बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज़ हैं?
टेस्ट में पहले दिन लंच से पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा कौन सा है? और यह किस गेंदबाज़ के नाम है?
स्टीवन लिंच
14-Jan-2025
Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई सीरीज़ में 32 विकेट चटकाए • Associated Press
लिस्ट ए मैच में किसने एक ओवर में सात छक्के जड़े हैं? संयुक्त राज्य अमेरिका से जिग्ना देवालिया
यह असंभव सा प्रतीत होने वाला कारनाम इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उस ओवर में एक नो बॉल भी डाली गई थी और ऋतुराज गायकवाड़ ने नवंबर 2022 में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल में अन्य छह गेंदों के अलावा उस गेंद पर भी छक्का लगाया था। उन्होंने यह कारनामा उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में किया था। 43 रनों वाले उस ओवर में गेंद शिवा सिंह के हाथों में थी और इस ओवर से पहले उन्होंने अपने आठ ओवर में सिर्फ़ 45 रन ही दिए थे।
गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा भी था कि वह गेंदबाज़ से मिलना चाहते थे लेकिन वह मिल नहीं पाए थे। गायकवाड़ ने कहा था कि वह शिवा से मिलकर उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड का उदाहरण देनाचाहते थे कि कैसे T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह द्वारा लगातार छह छक्के जड़े जाने के बाद भी ब्रॉड का करियर कितना शानदार रहा था।
लिस्ट ए मैच में एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची आप यहां देख सकते हैं।
इसमत आलम ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक तो जड़ा लेकिन उसी मैच में वह शून्य पर भी आउट हुए थे। इससे पहले किसी खिलाड़ी के साथ उसके पहले टेस्ट में ऐसा कितनी बार हुआ है? पाकिस्तान से रिफ़त हुसैन
पिछले सप्ताह बुलावायो में इसमत आलम ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 101 रन बनाए। वह ऐसा करने वाले सिर्फ़ पांचवें पुरुष बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले ऐसा गुंडप्पा विश्वनाथ (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर नवंबर 1969), ऐंड्र्यू हड्सन (साउथ अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़, ब्रिजटाउन अप्रैल 1992), मोहम्मद वसीम (पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैं, लाहौर नवंबर 1996) और किटन जेनिंग्स (इंग्लैंड बनाम भारत, मुंबई दिसंबर 2016) के साथ भी हो चुका है।
अपने डेब्यू पर मार्च 1965 में कोलकाता में न्यूज़ीलैंड के लिए ब्रूस टेलर ने 105 रनों की पारी खेलने के साथ साथ नाबाद शून्य का स्कोर बनाया था। महिला क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार दिसंबर 2024 में मैया बाउचियर के नाम हुआ जब उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू करते हुए साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 126 और शून्य का स्कोर बनाया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में जसप्रीत बुमराह ने 32 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान गेंदबाज़ द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में उनका यह आंकड़ा कौन से स्थान पर है? भारत से मिथुन अहमद
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज़ में मेहमान गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट की सूची में बुमराह चौथे स्थान पर हैं। पहले पायदान पर मॉरिस टेट हैं जिन्होंने 1924-25 के ऐशेज़ में 38 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के ही सिडनी बार्न्स ने 1911-12 में 34 विकेट लिए थे। जबकि हैरोल्ड लारवुड (1932-33 की बॉडीलाइन सीरीज़ में), रिचर्ड हेडली (1985-86 सीरीज़ के सिर्फ़ तीन टेस्ट में) और कर्टली एंब्रोस (1992-93) के नाम 33 विकेट हैं।
घरेलू सीरीज़ में टेट से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ रॉडनी हॉग हैं जिन्होंने 1978-79 में छह मैचों की ऐशेज़ में 41 विकेट चटकाए थे।
हालांकि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ ज़रूर हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बिशन सिंह बेदी के नाम था जिन्होंने 1977-78 में 31 विकेट चटकाए थे।
टेस्ट में पहले दिन लंच से पहले शतकों के बारे में तो काफ़ी कुछ पता है लेकिन लंच से पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा किसका है? इंग्लैंड से नील मैटलैंड
पहले दिन के लंच से पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा 15 रन देकर आठ विकेट है और यह आंकड़ा स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। उन्होंने 2015 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आठ विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया 60 के स्कोर पर महज़ 18.3 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई थी कि जो कि टेस्ट इतिहास की सबसे छोटी पहली पारी भी थी। इंग्लैंड ख़ुद लंच से पहले बल्लेबाज़ी के लिए आ चुकी थी।
चार घटनाक्रम ऐसे भी हुए हैं जब किसी गेंदबाज़ ने लंच से पहले छह विकेट हासिल किए हैं। भारत के मोहम्मद सिराज जनवरी 2024 में केपटाउन में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऐसा कर चुके हैं, तब उन्होंने 15 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे और पूरी साउथ अफ़्रीकी टीम महज़ 55 के स्कोर पर सिमट गई थी।
टॉम रिचर्ड्सन (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 1896), ग्राहम मैकेंज़ी (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न 1967) और ट्रेंट बोल्ड (न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड मार्च 2018) में ऐसा कर चुके हैं।
वैसे पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची यह रही।
अपने सवाल पूछने के लिए आप हमारे फ़ीडबैक फ़ॉर्म और आस्क स्टीवन के फ़ेसबुस पेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टीवन लिंच से आप भी अपने सवाल पूछ सकते हैं