मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

महिला T20 विश्व कप ट्रॉफ़ी नौ दिनों के लिए न्यूज़ीलैंड के शहरों में घूमेगी

डुनेडिन से ट्रॉफ़ी क्राइस्टचर्च, वेलिंग्टन और ऑकलैंड होते हुए न्यूज़ीलैंड के सभी शहरों में जाएगी

The New Zealand players pose with the trophy, South Africa vs New Zealand, final, Dubai, Women's T20 World Cup, October 20, 2024

न्यूज़ीलैंड की खिलाड़ी ट्रॉफ़ी के साथ जश्न मनाते हुए  •  Getty Images

महिला T20 विश्व कप ट्रॉफ़ी न्यूज़ीलैंड के अलग-अलग शहरों में घूमेगी, न्यूज़ीलैंड ने हाल ही में साउथ अफ़्रीका को फ़ाइनल में हराते हुए पहली बार विश्व विजेता बनी हैं।
विश्व कप में मिली ख़िताबी जीत के बाद न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीम वनडे सीरीज़ के लिए सीधे भारत दौरे आ गई थी। अब जब सीरीज़ समाप्त हो गई है तो वे शुक्रवार तक वापस अपने घर लौट जाएंगी।
जिसके बाद शनिवार से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) 'ट्रॉफ़ी टूर' की शुरुआत करेगा, जिसमें विश्व विजेता महिला टीम की सदस्य और सपोर्ट स्टाफ़ अलग-अलग शहरों में ट्रॉफ़ी के साथ घूमेंगी।
टीम की सदस्यों के साथ फ़ैन्स सार्वजनिक स्थानों पर फ़्री इवेंट में शिरकत कर सकेंगे और उनसे बातचीत भी कर सकेंगे। विजेता टीम की सदस्य क्रिकेट क्लब्स और स्कूल भी जाएंगी।
NZC की मार्केटिंग कम्यूनिकेशन जेनरल मैनेजर, स्टेसी गेरटी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "ये विश्व कप जीत ज़ाहिर तौर पर देश में महिला क्रिकेट के लिए एक नई इबारत है और हम इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस जीत के बाद न्यूज़ीलैंड में उत्साह का माहौल है और हमें पूरी उम्मीद है कि जश्न मनाने के लिए भीड़ भारी तादाद में जुटेगी। ठीक उसी तरह जैसे पुरुष टीम द्वारा 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मेस जीतने के बाद उत्साह देखा गया था।"
ट्रॉफ़ी टूर का आग़ाज़ डुनेडिन से होगा जो क्राइस्टचर्च, वेलिंग्टन और ऑकलैंड होते हुए देश के अलग-अलग शहरों में जाएगा।
NZC ने ये भी कहा कि T20 विश्व कप ट्रॉफ़ी की नुमाइश न्यूज़ीलैंड महिला टीम के होने वाले इस सीज़न घरेलू मैचों में भी की जाएगी।
सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद न्यूज़ीलैंड ने दुबई में खेले गए महिला T20 विश्व कप के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को शिकस्त देते हुए अपना पहला ख़िताब जीता था। जिसमें न्यूज़ीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी एमेलिया कर का शानदार हरफ़नमौला प्रदर्शन देखने को मिला था।