मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी टीमों की नज़र

पांच डब्ल्यूपीएल टीम नौ दिसंबर को 30 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी

Mannat Kashyap struck in her first over, India vs New Zealand, Under-19 Women's T20 World Cup, semi-final, Potchefstroom, January 27, 2023

मन्नत ने अंडर 19 विश्व कप के फ़ाइनल में शानदार गेंदबाज़ी की थी  •  ICC/Getty Images

शनिवार को डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन होने वाला है। इसमें पांच टीमों के पास 30 खिलाड़ियों का स्लॉट है। इन 30 खिलाड़ियों में से 21 भारतीय खिलाड़ी होंगे। आइए देखते हैं कि वह कौन से घरेलू महिला क्रिकेटर हैं, जिनके लिए टीमें बोली लगा सकती हैं।
वृंदा दिनेश - शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़
पिछले दो सीज़न में कर्नाटका के लिए वृंदा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह अपने पावर हिटिंग और निरंतरता के लिए जानी जाती हैं। हालिया समय में घरेलू सर्किट में उनकी काफ़ी तारीफ़ भी हुई है। 22 साल की उम्र में वह पहले ही भारत ए टीम के लिए खेल चुकी हैं। वह इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ खेली गई तीन मैचों की सीरीज़ का हिस्सा भी थीं।
एसीसी अंडर-23 एमर्जिंग नेशंस टूर्नामेंट के दौरान भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उस टूर्नामेंट में वृंदा को प्रारंभिक टीम में नामित नहीं किया गया था। हालांकि जब तेज़ गेंदबाज़ यशश्री घायल हुईं तो वृंदा को टीम में शामिल कर लिया गया।
उस दौरान वृंदा को प्लेइंग XI में खेलने का पहला मौक़ा फ़ाइनल मैच में मिला। उस मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 36 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी और एक मुश्किल पिच पर भारत को 127 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की थी।
वृंदा मेग लानिंग को अपना आदर्श मानती हैं और उन्होंने सभी पांच डब्ल्यूपीएल टीमों के द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग लिया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक को फ़ाइनल तक पहुंचाने में काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी। वह 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाकर उस टूर्नामेंट की तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इसमें राजस्थान के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में सर्वाधिक नाबाद 91 रन की पारी भी शामिल है।
उमा छेत्री, विकेटकीपर
हाल ही में इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ जो सीरीज़ खेली गई थी, उसमें उमा ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। पावरप्ले के दौरान वह तेज़ी से रन बना सकती हैं। उस दौरान उन्होंने कीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा एमर्जिंग टूर्नामेंट के दौरान भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था। इस साल की शुरुआत में उमा भारतीय टीम (बांग्लादेश दौरे के लिए) में शामिल होने वाले असम की पहली खिलाड़ी बनी थीं। सितंबर में एशियन गेम्स में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं।
कशवी गौतम, तेज़ गेंदबाज़
दाएं हाथ की तेज गेंदबाज़ कशवी ने 2020 में अंडर 19 टूर्नामेंट के दौरान एक ही मैच में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। इसी के कारण उन्हें महिला टी20 चैंलेंज के दौरान भी मौक़ा दिया गया था।
गौतमी एक लंबे कद की हिट द डेक गेंदबाज़ हैं। पिछले साल की नीलामी के बाद उन्होंने अपनी गति को बढ़ाने का प्रयास किया है। हालांकि पिछले सीज़न में वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। गौतमी घरेलू क्रिकेट में निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में उन्होंने सात मैचों में 4.14 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे। जून में वह एसीसी एमर्जिंग टूर्नामेंट में भारत की विजयी अंडर-23 टीम का हिस्सा थीं। हाल ही मे उन्होंने इंग्लैंड 'ए' के ख़िलाफ़ दो मैचों का हिस्सा थीं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
मन्नत कश्यप, बाएं हाथ की स्पिनर
पिछले साल मन्नत अंडर 19 विश्व कप में अपनी गेंदबाज़ी के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक बल्लेबाज़ को रन आउट करने के लिए सुर्ख़ियों में आई थीं।
मन्नत थोड़ी पुराने तरीक़े की लेग स्पिन गेंदबज़ी करती हैं। साथ ही गेंदबाज़ी के दौरान उनकी ग्रिप भी काफ़ी शानदार है। गेंदबाज़ी में कोण का प्रयोग करते हुए भी वह बल्लेबाज़ों को संशय में डालती हैं। अपनी इस तकनीक पर वह काफ़ी गर्व भी करती हैं। मन्नत का आत्मविश्वास भी अभी सातवें आसमान पर है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रहे टी20 सीरीज़ का वह हिस्सा हैं।
वह अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं। एसीसी एमर्जिंग टूर्नामेंट के फ़ाइनल में उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिया था और भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा बनाए गए 127 रन को डिफ़ेंड करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने उस टूर्नामेंट के छह मैचों में नौ विकेट भी हासिल किए थे।
गौतमी नाइक, ऑलराउंडर
एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में शुरुआत करने के बाद गौतमी ने अपनी शानदार शैली के साथ शीर्ष क्रम में भी बढ़िया बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया है। बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ कई मज़बूत साझेदारियां भी बनाई हैं। बल्लेबाज़ी क्रम में कई स्थानों पर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम होने के अलावा, वह अपने ऑफ़ स्पिन से भी अच्छा-ख़ासा योगदान भी दे सकती हैं। वह हाल ही में समाप्त हुई सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में पांचवीं सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने पांच पारियों में 132.66 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे। बड़ौदा जाने से पहले गौतमी ने घरेलू सर्किट में नागालैंड के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनयिर सब एडिटर हैं