IND vs NZ highlights, Champions Trophy 2025 - वरुण के पंजे से भारत का मैच पर शिकंजा, सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना
By नवनीत झावरुण के पास कुछ अलग है : रोहित शर्मा
"हमारे लिए इस तरह समाप्ति करना बहुत शानदार है। न्यूज़ीलैंड एक अच्छी टीम है, हाल के समय में अच्छा खेल रही है। पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी महत्वपूर्ण थी। उन्होंने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और हमारी क्वालिटी गेंदबाज़ी के साथ हमें उसे डिफेंड करने का आत्मविश्वास था। वरुण के पास कुछ अलग है, उसे आज़माना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या दे सकता है। हमें अगले मैच के लिए थोड़ा सोचना होगा। यह एक अच्छा सिरदर्द है। अगर वो सही करता है तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है। ऐसे छोटे टूर्नामेंट में मोमेंटम महत्वपूर्ण होता है। मैच जीतने की कोशिश करें, हर चीज़ सही करने की कोशिश करें। ग़लतियां होती हैं लेकिन उन्हें सुधारना ज़रूरी है। यह अच्छा मैच होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया का ICC टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का पुराना इतिहास है। हमें उस दिन सही चीज़ें करनी होंगी। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि हमें उस दिन क्या करना है।"
भारत ने मध्य के ओवरों में मैच पर नियंत्रण बनाया : मिचेल सैंटनर
"ये पिच उन पिचों से धीमी थी जिन पर हम अब तक खेले थे। भारत ने मध्य के ओवरों में मैच पर नियंत्रण बनाया। श्रेयस ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हार्दिक ने मैच को ख़त्म किया। पिच हमारी उम्मीद से ज़्यादा घूम रही थी, यहां पहले हुए मुक़ाबलों की अपेक्षा ज़्यादा स्पिन मिली। चार गुणवत्ता वाले स्पिनर्स के साथ खेलना मुश्किल हो जाता है। हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना अहम था। केन की फ़ॉर्म हमारे लिए अच्छी बात है। साउथ अफ़्रीका एक शानदार टीम है। उन पिचों पर जहां तेज़ी और उछाल है, उनके पास चार बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं।"
वरुण बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
वरुण चक्रवर्ती : मैं शुरुआत में नर्वस फ़ील कर रहा था क्योंकि मैंने अधिक वनडे नहीं खेले हैं। लेकिन जैसे ही गेम बढ़ता गया वैसे ही मैं भावनाओं पर नियंत्रण पाता गया। विराट भाई, रोहित भाई, श्रेयस और हार्दिक ने इससे निकलने में मेरी मदद की। वह लगातार मुझसे ख़ुद को शांत रखने के लिए कहते रहे। मुझे कल रात यह पता चला कि मैं अगला मैच खेलने वाला हूं।
2
1
सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
वरुण चक्रवर्ती के पंजे की बदौलत भारत ने 44 रनों से न्यूज़ीलैंड को शिकस्त दे दी है। कुलदीप यादव ने विलियम ओरूर्क को बोल्ड कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। सेमीफ़ाइनल की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ़ हो चुकी है। भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का सामना साउथ अफ़्रीका से होगा।
1
वरुण ने निकाला पंजा
वरुण चक्रवर्ती ने पंजा भी खोल लिया है। मैट हेनरी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली को कैच थमा बैठे।
3 वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के लिए पंजा निकालने वाले सिर्फ़ तीसरे गेंदबाज़ बने हैं। उनसे पहले रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शमी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
2
वरुण ने दिया चौहरा झटका, सैंटनर भी पवेलियन में
वरुण चक्रवर्ती के पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल सैंटनर ने छक्का जड़ा था। सैंटनर 28 रन बनाकर खेल रहे थे। पिछले ही ओवर में कुलदीप पर सैंटनर ने एक चौका और छक्का भी जड़ा था। लेकिन वरुण ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में संभावना असंभव के और समीप पहुंच चुकी है।
1
अक्षर ने किया विलियमसन को चलता
अक्षर पटेल ने बड़ी मछली को अपने जाल में फांस लिया है। केन विलियमसन अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप हो गए। विलियमसन ने स्टेप आउट किया था लेकिन गेंद की लेंथ और लाइन दोनों मिस कर गए और राहुल ने इस बार कोई ग़लती नहीं की। यह गेंद अक्षर के स्पेल की अंतिम गेंद थी और इसी विकेट की सबसे ज़रूरत भारत को थी।
विलियमसन के विकेट वाला ओवर
1
1
1
•
1
W
आज भारत के स्पिनर्स ने मध्य ओवरों (11-40) में कुल 29 ओवर फेंके, जबकि मोहम्मद शमी ने एक ओवर डाला। 2002 के बाद यह सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है जब भारत ने किसी पुरुषों के वनडे में पूरे मध्य ओवरों के दौरान स्पिनरों से गेंदबाज़ी कराई। इससे पहले ऐसा सिर्फ़ 2002 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुआ था।
1
ब्रेसवेल भी बने वरुण का शिकार
वरुण चक्रवर्ती ने मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया है। हालांकि केन विलियमसन अभी भी मौजूद हैं। गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए और ब्रेसवेल ने रिव्यू नहीं लिया। हालांकि रिप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद ऑफ़ स्टंप को मिस करती हुई जाती, ब्रेसवेल ने विलियमसन से राय मांगी थी लेकिन उन्होंने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अगर ब्रेसवेल रिव्यू ले लेते तो बच जाते। प्रथम दृष्ट्या यही प्रतीत हुआ था कि गेंद पड़कर अंदर की ओर आई थी और इसी वजह से रिव्यू नहीं लेने का फ़ैसला किया गया होगा।
3 वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक तीन विकेट झटके हैं। इससे पहले उन्होंने विल यंग और ग्लेन फ़िलिप्स का भी विकेट चटकाया
1
1
वरुण ने दिलाया ब्रेकथ्रू, फ़िलिप्स पवेलियन में
वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फ़िलिप्स को अपनी फिरकी का शिकार बना लिया है। फ़िलिप्स ने इसी ओवर में वरुण को छक्का जड़ा था लेकिन अगली ही गेंद पर फ़िलिप्स वरुण की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और लेग बिफ़ोर की अपील पर अंपायर ने तुरंत ही उंगली खड़ी कर दी।
फ़िलिप्स के विकेट वाला ओवर
•
1
6
W
1
•
वरुण ने इससे पहले यंग को भी अपनी गुगली पर फंसाया था
विलियमसन को फिर मिला जीवनदान
केन विलियमसन का विकेट सबसे अहम है और भारत ने विलियमसन को आउट करने का एक और मौक़ा गंवा दिया है। 35वें ओवर में जाडेजा की अंतिम गेंद पर विलियमन ड्राइव करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और राहुल के दस्ताने पर लगती हुई छिटक गई। विराट कोहली भी केएल राहुल से निराश दिखाई दिए। राहुल से शुरुआत में भी विलियमसन का एक कैच मिस हुआ था।
जाडेजा ने लेथम को भेजा पवेलियन
रवींद्र जाडेजा ने भारत को टॉम लेथम के रूप में सफलता दिला दी है। जाडेजा ने फ़ुलर गेंद डाली थी और लेथम ने स्वीप का प्रयास किया था। हालांकि लेथम गेंद की लाइन को मिस कर गए और अंपायर ने भी अपनी उंगली भी खड़ी करने में देरी नहीं की। अब ग्लेन फ़िलिप्स बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं।
लेथम के विकेट वाला ओवर
1
W
1
•
1
2
भारत के ख़िलाफ़ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
वनडे में केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड के लिए भारत के ख़िलाफ़ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। विलियमसन ने इस मामले में रॉस टेलर को पछाड़ दिया है।
भारत के ख़िलाफ़ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़
- केन विलियमसन, 12
- रॉस टेलर, 11
- नेथन एस्टल, 10
कुलदीप ने तोड़ी साझेदारी
मिचेल और विलियमसन के बीच हो रही साझेदारी अब खतरनाक होने की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, कुलदीप ने इस 44 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया है। दोनों ने मिलकर 80 से अधिक गेंद इस साझेदारी में खेली थी।
मिचेल के विकेट वाला ओवर
W
5w
1
1
•
2
50 विलियमसन का विकेट सबसे अहम है, वह अर्धशतक बनाकर अभी भी टिके हुए हैं।
काफ़ी देर बाद आया चौका
45 17वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियमसन ने अक्षर के ख़िलाफ़ कट किया और चौका बटोर लिया। न्यूज़ीलैंड की पारी में यह चौका 45 गेंदों बाद आया
वरुण ने किया विल यंग को चलता
विल यंग वरुण चक्रवर्ती की गुगली को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई। विल यंग 22 के स्कोर पर चलते बने। अब विलियमसन का साथ देने के लिए डैरिल मिचेल आए हैं जो कि स्पिन के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं।
यंग के विकेट वाला ओवर
•
1
W
•
•
•
1
विलियमसन को मिला जीवनदान
11वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऑफ़ स्टंप के बाहर की अक्षर पटेल की गेंद पर विलियमसन कट करने गए थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद राहुल के दस्ताने पर लगकर छिटक गई।
वरुण ने ली विलियमसन और यंग की परीक्षा
वरुण चक्रवर्ती ने 10वें ओवर में केन विलियमसन और विल यंग को परेशान कर दिया। पहले विलियमसन के विरुद्ध लेग बिफ़ोर की अपील को अंपायर ने नकारा। रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ चर्चा के बाद रिव्यू नहीं लेने का फ़ैसला किया, राहुल ने कहा कि दो आवाज़ आया है। जबकि इसके बाद विल यंग भी वरुण की फिरकी से मात खा गए और गेंद स्लिप के पास गई। रोहित ने गेंद को लपका और कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
पावरप्ले में अक्षर को थमाई गेंदबाज़ी
रचिन रवीद्र को बढ़िया कैच लेकर पवेलियन चलता करने वाले अक्षर पटेल का उपयोग भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में ही कर लिया। अक्षर को न्यूज़ीलैंड की पारी के छठे ओवर में आक्रमण पर लाया गया। इस समय विलियमसन और यंग क्रीज़ पर मौजूद हैं।
हार्दिक ने दिया पहला झटका, अक्षर का हैरतअंगेज़ कैच
हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिला दी है और रचिन रविंद्र को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। हार्दिक ने ऑफ़ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद डाली थी और रविंद्र ने गेंद को उछलते हुए थर्ड की ओर खेला और अक्षर ने आगे की ओर दौड़ लगाई और अंत में गोता लगाते हुए एक लो कैच लपक लिया। विल यंग का साथ देने के लिए अब केन विलियमसन आए हैं।
•
2nb
4
•
1
•
1
1
1
हेनरी के पंजे ने भारत को 249 पर रोका
मैट हेनरी ने पंजा निकाल लिया है और शमी के रूप में उन्होंने इस पारी का अपना पांचवां विकेट निकालते हुए भारत को 249 के स्कोर तक सीमित करने में अहम भूमिका निभाई। शमी पारी की अंतिम गेंद पर लेग साइड में बड़ा प्रहार करने गए थे लेकिन डीप मिडविकेट पर फ़िलिप्स ने शमी का कैच लपक लिया।
1 हेनरी पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के ख़िलाफ़ पंजा निकाला है
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत पहली बार दुबई में पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था और भारत भी इस बार 250 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। जैसा कि रोहित ने टॉस के दौरान कहा था कि वह टीम के तमाम पहलुओं को जांचने-परखने के लिए पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे। हालांकि अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाज़ी पर है। ऐसे में मोहम्मद शमी पर बड़ा दारोमदार होगा। शमी के आंकड़े भी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ काफ़ी कारगर हैं। देखना होगा कि शमी अपने इस प्रदर्शन को आज दोहरा पाते हैं या नहीं। हालांकि भारत आज चार स्पिनर के साथ भी खेल रहा है और पिच के भी बाद में धीमा होने का अनुमान है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं होगा अगर भारतीय गेंदबाज़ों को लय प्राप्त हो जाती है।
भारत के ख़िलाफ़ कम से कम 20 वनडे विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ औसत
- मैट हेनरी, 21 (21 विकेट)
- डैरिल टफ़ी, 22.2 (24 विकेट)
- रिचर्ड हेडली, 23.1 (27 विकेट)
पंड्या अर्धशतक से चूके
हार्दिक पंड्या को मैट हेनरी ने धीमी गति की बाउंसर डाली और हार्दिक ने पुल के प्रयास में गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर प्रहार किया लेकिन फ़ील्डर के हाथों में खेल बैठे।
4 हार्दिक हेनरी का चौथा शिकार बने। हेनरी ने हार्दिक से पहले गिल, कोहली और जाडेजा का भी शिकार किया था।
पंड्या का पावर
हार्दिक पंड्या ने 49वें ओवर में काइल जेमिसन को दो चौके और एक छक्का जड़ा और भारत को 250 के स्कोर के क़रीब ले गए हैं। हार्दिक ख़ुद भी अर्धशतक की ओर हैं।
पंड्या का पावर
•
4
4
6
1
•
जाडेजा आउट
हार्दिक पंड्या और रवींद्र जाडेजा के बीच साझेदारी पनप ही रही थी कि बैकवर्ड प्वाइंट पर केन विलियमसन ने ग्लेन फ़िलिप्स जैसा ही कैच लपकते हुए जाडेजा की पारी पर विराम लगा दिया। हार्दिक का साथ देने के लिए अब मोहम्मद शमी आए हैं। शमी पर आज गेंदबाज़ी में बड़ा दारोमदार होगा। हालांकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शमी के आंकड़े भी काफ़ी प्रभावी हैं।
जाडेजा के विकेट वाला ओवर
1
1
4
1
W
•
भारत के 200 रन पूरे
हार्दिक पंड्या और रवींद्र जाडेजा क्रीज़ पर मौजूद हैं और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है। अब यहां से भारत यही चाहेगा कि दोनों अंत तक क्रीज़ पर टिके रहें और भारत को एक अच्छे टोटल तक पहुंचा सकें।
1
सैंटनर ने किया राहुल को चलता
मिचेल सैंटनर ने केएल राहुल को अपने जाल में फंसा लिया। सैंटनर ने ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद डाली थी, राहुल बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को पंच करने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दस्ताने में समा गई। राहुल के आउट होने के बाद अब बल्लेबाज़ी के लिए रवींद्र जाडेजा आए हैं और यह एक तरह से भारत की अंतिम विशेषज्ञ बल्लेबाज़ी जोड़ी है। अब देखना है यहां से भारतीय पारी कहां जाती है।
न्यूज़ीलैंड ने आज एक बार फिर भारतीय शीर्ष क्रम को जल्दी चलता कर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफ़ाइनल की याद दिला दी। अपना 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा और शुभमन गिर अनचाहे आंकड़े का गवाह बने।
1
शॉर्ट गेंद का शिकार बने अय्यर
श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। विलियम ओरूर्क ने उन्हें एक शॉर्ट गेंद डाली थी जिस पर वह पुल करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए। गेंद हवा में खड़ी हो गई और विल यंग ने स्क्वायर लेग से पीछे की ओर दौड़ लगाई। हालांकि वह फ़ंबल भी हुए लेकिन यंग ने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया। राहुल का साथ देने के लिए अब क्रीज़ पर हार्दिक पंड्या आए हैं।
अय्यर के विकेट वाला ओवर
2
W
•
•
•
1b
रवींद्र ने दिलाया ब्रेकथ्रू
रचिन रवींद्र ने न्यूज़ीलैंड को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। अक्षर ने लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से खेला लेकिन केन विलियमसन ने शॉर्ट फ़ाइन लेग से दौड़ लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया। अय्यर का साथ देने के लिए अब केएल राहुल आए हैं।
अय्यर का अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ लिया है। अय्यर ने 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है।
1 न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में कम से कम 200 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में अय्यर की औसत सर्वाधिक है। अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में अब तक 76.28 की औसत से रन बनाए हैं।
भारत के 100 रन पूरे
भारतीय पारी के 100 रन पूरे हो गए हैं और श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की नज़रें क्रीज़ में जम गई हैं। अय्यर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और अक्षर पटेल के साथ उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है। दोनों के बीच अब तक 70 से ज़्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
2
अय्यर ने बदला गियर
श्रेयस अय्यर ने ड्रिंक्स के तुरंत बाद ही गियर बदल लिया। विलियम ओरूर्क 17वां ओवर करने आए थे और अय्यर ने उनके ओवर में कुल तीन चौके जड़ दिए।
4
•
4
4
1
•
1
1
अक्षर और अय्यर पर ज़िम्मेदारी
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर इस समय भारत की पारी को संभालने की ज़िम्मेदारी है। भारतीय पारी के 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने मिचेल सैंटनर की गेंद को स्वीप करते हुए चौका जड़ा जो कि 8 ओवर के बाद आया था।
8 ओवर बाद आया चौका
1w
4
2
•
1
•
1
ग्लेन फिलिप्स यू ब्यूटी
कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर बाउंड्री बटोरी थी, लेकिन फिलिप्स ने उनकी पारी को छोटा कर दिया। बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फिलिप्स ने दांयी ओर हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका और कोहली को वापस भेजा। हेनरी को दूसरी सफलता मिली है।
वनडे में इससे पहले भारत ने पावरप्ले में अपने तीन विकेट 2023 में ईडन गार्डंस में श्रीलंका के ख़िलाफ़ गंवाए थे।
28 इन दो मैचों के बीच भारत ने कुल 28 वनडे खेले।
1
जेमीसन ने किया रोहित शर्मा को आउट
लगातार दो शानदार ओवर डालने के बाद अंततः जेमीसन को सफलता मिल ही गई है। उन्होंने रोहित को उनके पसंदीदा शॉट पर फंसाया है। शॉर्ट गेंद को पुल करना चाहते थे, लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर सके। मिडविकेट पर खड़े विल यंग ने 30 यार्ड के अंदर ही कैच को पूरा किया है।
5 वनडे में 2023 के बाद यह पांचवींं बार है जब रोहित पुल शॉट पर आउट हुए हैं। वह इस अवधि में सर्वाधिक बार इसी शॉट पर आउट हुए हैं, हालांकि इस शॉट पर उन्होंने 295.3 के स्ट्राइक रेट और 50.8 की औसत से रन बनाए हैं।
1
रोहित ने अपनाया आक्रामक रुख़, गिल आउट
रोहित शर्मा ने जब पहली गेंद का सामना किया तो अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फ़ाइन लेग की ओर गई थी लेकिन पहले उन्होंने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ा और फिर मैट हेनरी को काउंटर करने के लिए रोहित ने स्टेप आउट करते हुए लेग साइड में छक्का जड़ दिया।
2
•
•
•
•
4
•
•
•
1
•
•
1
6
1
•
W
•
असफल रिव्यू पर गिल आउट
हालांकि मैट हेनरी ने शुभमन गिल को लेग बिफ़ोर आउट कर दिया। गुड लेंथ की गेंद पड़ने के बाद अंदर की ओर आई थी। अंपायर ने बिना देर किए उंगली खड़ी कर दी लेकिन रोहित शर्मा से चर्चा के बाद रिव्यू लेने का फ़ैसला किया गया। हालांकि टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप को छूती इसलिए गिल को पवेलियन लौटना पड़ा और भारत का एक रिव्यू भी बेकार चला गया।
कोहली का 300वां वनडे
7 विराट कोहली आज अपना 300वां वनडे खेल रहे हैं। वह 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (463), महेंद्र सिंह धोनी (350), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) यह कारनामा कर चुके हैं।
2
टॉस : न्यूज़ीलैंड ने चुनी गेंदबाज़ी
सैंटनर ने उछाला सिक्का और रोहित ने कहा हेड्स और सिक्का गिरा न्यूज़ीलैंड के पक्ष में। भारत पहले बल्लेबाज़ी करेगा। न्यूज़ीलैंड की टीम में एक बदलाव है। डेवन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर डैरिल मिचेल टीम में आए हैं।
रोहित ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते क्योंकि पहले दो मैचों में उनकी टीम ने बाद में बल्लेबाज़ी की थी, ऐसे में आज गेंदबाज़ी में ख़ुद की परीक्षा लेने का अहम मौक़ा है। भारत में भी एक बदलाव है। हर्षित राणा की जगह आज वरुण चक्रवर्ती मैच खेलेंगे।
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूज़ीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर,मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरूर्क
पिच रिपोर्ट
पिच पर घास नहीं है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना फ़ायदेमंद होगा क्योंकि पिच खेल के साथ धीमी होती चली जाएगी। स्पिन के लिए यह पिच मुफ़ीद नज़र आ रही है।
1
यादों के पन्ने में भारत-न्यूज़ीलैंड मैच
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ICC इवेंट में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि यह ऐताहिसक भिड़ंत कई यादगार लम्हों का गवाह भी रहा है। दया सागर के शब्दों के माध्यम से एक बार उन यादों के पन्नों को पलटते हैं। यह भिड़ंत गावस्कर के वनडे शतक के साथ ही चेतन शर्मा की हैट्रिक का भी गवाह रही है।
न्यूज़ीलैंड के लिए कौन बनेगा ख़तरा
नीरज पाण्डेय उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो कि इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए ख़तरा बन सकते हैं।
शमी की वापसी करा सकता है न्यूज़ीलैंड
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी की वापसी अब तक मिली जुली रही है। हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने पंजा निकाला लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शमी अपनी लय तलाशते नज़र आए। सेमीफ़ाइनल से पहले शमी का पुरानी लय में लौटना भारत के लिए ज़रूरी है और न्यूज़ीलैंड ही वो टीम है जो शमी को वापसी की नई राह दिखा सकती है। ऐसा हम नहीं बल्कि वनडे में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ख़ुद शमी के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं।
1
राहुल : भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद कम
इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की फ़िटनेस को लेकर संशय की स्थिति थी, हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि इस मैच के लिए हर कोई फ़िट है और इसके साथ ही उन्होंने टीम में बदलाव होने की कम ही गुंजाइश के संकेत दिए।
ICC टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर
वैसे तो इस मैच का नतीजा यह तय नहीं करेगा कि कौन सी टीम सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी लेकिन इस मैच के नतीजे से ही इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ़ हो सकेगी। इस मैच के नतीजे का दो अन्य टीमें भी इंतज़ार कर रही हैं क्योंकि इसी से तय होगा कि अन्य दो टीमों में से कौन दुबई में रहेगी और किसकी पाकिस्तान वापसी होगी।
भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो सेमीफ़ाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा लेकिन यदि भारत को इस मैच में हार नसीब होती है तो फिर सेमीफ़ाइनल में भारत का सामना साउथ अफ़्रीका से होगा। ICC टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच कांटे की टक्कर होती रही है, ऐसे में सैयद हुसैन के शब्दों के ज़रिए यह जानने का प्रयास करते हैं कि आख़िर इस मुक़ाबले में किसका पलड़ा भारी है।