मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

वरुण चक्रवर्ती सहित अन्य भारतीय स्पिनरों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल अनचाहे आंकड़े का गवाह बने

Virat Kohli walks back, having fallen to a magic catch from Glenn Phillips, India vs New Zealand, Champions Trophy, Dubai, March 2, 2025

Virat Kohli 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बने  •  Associated Press

6.4 - न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ों ने 6.4 ओवरों में रविवार को भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। 2019 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल के बाद यह पहला मौक़ा है जब किसी टीम ने भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को इतने कम ओवर में आउट किया। सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने महज़ 3.1 ओवर में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था।
2 - रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की तिकड़ी वनडे के पहले 10 ओवरों में 2 बार आउट हुई है। इससे पहले यह 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुआ था। रोहित, गिल और कोहली 29 बार भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों के रूप में खेले हैं।
19 - भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहले 10 ओवरों में 19 बार 'नॉट-इन-कंट्रोल' शॉट्स (EPNcricinfo के बॉल-बाय-बॉल डेटा के अनुसार) खेले। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया।
2015 के बाद से केवल दो बार भारत ने वनडे के पहले 10 ओवरों में इससे अधिक 'नॉट-इन-कंट्रोल' शॉट्स खेले हैं--2017 में धर्मशाला में श्रीलंका के ख़िलाफ़ (22 शॉट्स) और 2022 में लखनऊ में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ (22 शॉट्स)।
333 - न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पिछले पांच वनडे में पावरप्ले के दौरान भारत का औसत प्रति विकेट रन 333 था। इन पांच मैचों में भारत ने पावरप्ले में केवल एक ही विकेट गंवाया था और 6.66 की औसत से रन बनाए थे। लेकिन रविवार को भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए और सिर्फ 37 रन बनाए।
10 - रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 10 टॉस हारे हैं । उनसे अधिक लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड सिर्फ़ ब्रायन लारा (12, 1998-99) और पीटर बोर्रेन (11, 2011-13) के नाम है।
भारत ने लगातार 13 वनडे टॉस न जीतने का अपना ही विश्व रिकॉर्ड और आगे बढ़ा लिया है। इससे पहले 11 लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिसे भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में पीछे छोड़ा था।
7 - सात भारतीय खिलाड़ी ने 300 से अधिक वनडे मैच खेले हैं। विराट कोहली इस सूची में शामिल होने वाले सातवें भारतीय बने। वह 300 से अधिक वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
42 पर 5 - मैट हेनरी का भारत के ख़िलाफ़ यह आंकड़ा न्यूज़ीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के ख़िलाफ़ 2004 में जेकब ओरम ने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
हेनरी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के ख़िलाफ़ पंजा निकालने वाले पहले गेंदबाज़ भी बन गए।
75 - श्रेयस अय्यर ने 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि वनडे में जो कि उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक भी है। इससे पहले उन्होंने 2022 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 74 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
भारत को शुरुआती तीन झटके लगने के बाद अय्यर ने एक ट्रिकी विकेट पर भारतीय पारी को संभाले रखा और अपनी पहली 30 गेंदों पर उन्होंने मात्र 14 रन बनाए। 31वीं गेंद पर अय्यर ने पहला चौका जड़ा और इससे पहले उन्होंने किसी पारी में पहला चौका जड़ने के लिए सिर्फ़ दो बार इससे अधिक गेंदें ली थीं।साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2023 में उन्होंने 36वीं गेंद पर जबकि वेस्टइंजीज़ के ख़िलाफ़ 2022 में उन्होंने and 34 against West Indies 34वीं गेंद पर पहला चौका जड़ा था।
563 - अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे में 563 रन बनाए हैं जो कि उनके द्वारा किसी भी टीम के ख़िलाफ़ बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली आठ पारियों में दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
अय्यर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आठों बार तेज़ गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ ही आउट हुए हैं। हालांकि उन्होंने 102.60 के स्ट्राइक रेट से तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 394 रन बनाए हैं। बिना आउट हुए अय्यर ने 169 गेंदों पर 175 रन बनाए हैं।
16 - काइल जेमिसन ने पहले सात ओवर में 16 रन दिए, जिसमें 29 गेंदें डॉट दी थीं और इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ उनके विरुद्ध एक भी चौका नहीं जड़ पाए। हालांकि उनके आठवें ओवर में 15 रन गए। हार्दिक पंड्या ने उनकी लगातार तीन गेंदों पर चौका, चौका और छक्का जड़ा।
46 पर 3 - 15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुक़सान पर 46 रन था जो कि 2020 से पुरुष वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2022 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 15 ओवर की समाप्ति के बाद2 विकेट के नुक़सान पर 45 रन बनाए थे।
9 - विकेट रविवार को भारतीय स्पिनरों ने लिए, जो पुरुषों के ODI में उनके द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज़ इससे पहले चार मौक़ों पर ODI में नौ विकेट साझा कर चुके हैं।
नौ विकेट न्यूज़ीलैंड द्वारा पुरुषों के ODI में स्पिनरों के ख़िलाफ़ गंवाए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट भी हैं। न्यूज़ीलैंड ने 1998 और 2001 में श्रीलंकाई स्पिनरों के ख़िलाफ़ भी नौ विकेट गंवाए थे।
3 - वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पांच विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने। उनसे पहले 2013 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ रवींद्र जाडेजा (5/36) और इस संस्करण में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मोहम्मद शमी (5/53) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
रविवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपना पहला मैच खेल रहे वरुण इस टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले जोश हेज़लवुड ने 2017 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 6/52 और इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने यह कारनामा किया था।