मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
33वां मैच, ग्रुप 2 (N), अबू धाबी, November 03, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

भारत की 66 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
74 (47)
rohit-sharma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
rohit-sharma
प्रीव्यू

अफ़ग़ानिस्तान को बड़े मार्जिन से हरा कर भारत अपने सेमीफ़ाइनल के सपने को जीवित रखना चाहेगा

रोहित कर सकते हैं पारी की शुरुआत और राहुल को नंबर 4 पर भेजा जा सकता है

बड़ी तस्वीर
भारतीय टीम के ऊपर इस विश्व कप से बाहर होने का ख़तरा लगातार मंडरा रहा है। अब इस टूर्नामेंट के अगले दौर में जाने के लिए भारत को अन्य टीमों पर निर्भर होना पड़ रहा है। इन सभी मुश्किलों के बावजूद उन्हें खु़द को यह याद दिलाते रहना होगा कि विश्व कप अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है।
विराट कोहली दोनों मैचों में टॉस हार गए थे, जिसके कारण उन्हें खेल की सबसे कठिनतम परिस्थितियों से गुज़रना पड़ा। टॉस हारने का साफ़ मतलब था कि मैदान पर आने वाली ओस के कारण उन्हें 20-30 रन ज़्यादा बनाने पड़ेंगे। इस कारणवश भारतीय बल्लेबाज़ घबरा गए और दबाव में आउट होते चले गए। स्कोरबोर्ड पर कम रन का मतलब था कि गेंदबाज़ों के पास कोई चांस ही नहीं था और विपक्षी टीम ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाज़ी के लिए उपयुक्त परिस्थितियों में आराम से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।
हालांकि अभी भी कुछ ऐसे समीकरण हैं, जिसके तहत भारत सेमीफ़ाइनल तक पहुंच सकता है। उन समीकरणों की सबसे पहली शर्त यह है कि भारतीय टीम अफ़ग़ानिस्तान को बड़े मार्जिन से हराए। इसके बाद यह आशा करे कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड को हरा दे। यह संभव भी है क्योंकि अफ़ग़ानी स्पिनरों ने अब तक इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है।
हालिया प्रदर्शन
भारत: हार, हार, हार. हार, जीत
अफ़ग़ानिस्तान: जीत, हार, जीत, जीत, जीत, जीत
चर्चा में
विराट कोहली ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि इस विश्व कप के बाद वह भारतीय टीम के टी20 टीम की कप्तानी का प्रभार छोड़ देंगे। यह तय है कि वह इतने साधारण प्रदर्शन के साथ अपनी कप्तानी का अंत नहीं करेंगे। उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
पिछले मैच में हामिद हसन पांच साल के बाद टी20 क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम के लिए वापसी कर रहे थे। उस मैच के दौरान उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर और शानदार गेंदबाज़ी से सबको काफ़ी प्रभावित किया। भारत के ख़िलाफ़ वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, देखना दिलचस्प रहेगा।
टीम न्यूज़
ऐसा हो सकता है कि रोहित शर्मा वापस सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतरें लेकिन अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी पड़ सकती है। सूर्यकुमार यादव के फ़िटनेस पर अभी तर कोई अपडेट नहीं आई है।
भारत (संभावित) : 1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 इशान किशन/सूर्यकुमार यादव, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, 9 मोहम्मद शमी, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह
असग़र अफ़ग़ान के रिटायरमेंट के बाद ,हशमतउल्लाह शाहिदी या उस्मान घनी को उनकी जगह पर टीम में खिलाया जा सकता है।
अफ़ग़ानिस्तान: (संभावित) हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानउल्लाह गुरबाज़, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान),हशमतउल्लाह शाहिदी/ उस्मान घनी, राशिद ख़ान, गुलबदीन नईब, मुजीब-उर-रहमान/करीम जनत, हामिद हसन,नवीन-उल-हक़
पिच और कंडीशन
इस विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने आबू धाबी में 8 मैचों में से 6 मैच जीते हैं। मौसम विभाग ने यह बता दिया है कि कल का मौसम पूरा साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 30 डिग्री डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

अलगप्पन मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब ए़़डिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%भारत पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 20 • अफ़ग़ानिस्तान 144/7

भारत की 66 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप