भारत 210/2 (रोहित 74, राहुल 69) ने अफ़ग़ानिस्तान 144/ 7 (जनत 42*, नबी 35, शमी 3-32, अश्विन 2-14) को 66 रन से हराया।
2007 के वनडे विश्व कप में भारत अपना पहला मैच हार गया था और इसके बाद भारतीय टीम तक़रीबन इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बरमुडा के ख़िलाफ़ 413 रनों का स्कोर खड़ा किया जो उस वक़्त वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर था। इसी तरीक़े से इस बार टी20 विश्व कप में भारत लीग स्टेज में लगातार दो मैच हारता है और फिर बुधवार के मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ इस विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर(210) खड़ा करता है, और मैच जीतने में भी सफल रहता है।
हालांकि 2007 के विपरीत भारत के इस जीत के कई अहम मायने हैं और इससे कई अच्छे रिज़ल्ट सामने आ सकते हैं। अब भारत यह चाहेगा कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड को हरा दे। साथ ही आने वाले मैचों में भारत अपने रन रेट में सुधार करे और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का एक सकारात्मक प्रयास करे।
टॉस जीत कर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। आज अफ़गानिस्तान के पास उनके 2 अहम खिलाड़ी उनकी टीम में नहीं थे। मुज़ीब उर रहमान की फ़िटनेस में इस मैच में भी कोई सुधार नहीं देखा गया, और वह इस मैच में भारतीय टीम के ख़िलाफ़ नहीं खेल पाए।
बुधवार को अबू धाबी में खेले गए मैच में भारतीय ओपनरों ने पिछले मैचों की तुलना में बढ़िया शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े, जिसके बाद विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला नहीं किया और ख़ु से पहले ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा।
भारत ने आज के मैच में इशान किशन की जगह रोहित और राहुल को ओपनिंग करने के लिए भेजा और उनका यह फ़ैसला काफ़ी सही भी रहा। इस बात का पता इससे ही लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम का पहला विकेट 15वें ओवर में गिरा और तब टीम का स्कोर 140 था। रोहित और राहुल की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि उन्होंने पावरप्ले में काफ़ी बढ़िया तरीक़े से बल्लेबाज़ी की और तेजी से 53 रन बनाए। इसके बाद जब राशिद ख़ान गेंदबाज़ी करने आए तो उन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों हावी होने नहीं दिया। राशिद ने आज अपने 4 ओवरों में 36 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
पंड्या और पंत का फ़िनिश
पिछले दो मैचों में बुरी तरीक़े से फ़ेल होने के बाद आज पंड्या और पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और सभी गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने 13-13 गेंदों का सामना किया। इस दौरान पंत ने 27* और पंड्या ने 35* रन बनाया।
शमी और बुमराह की धारदार शुरुआत
अफ़ग़ानिस्तान को इतना बड़ा टारगेट चेज़ करने के लिए तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए पावरप्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की ज़रूरत थी। हालांकि तीसरे ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद शहज़ाद को और चौथी ओवर की पहले गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को आउट कर के दोनों ओपनर्स को पवेलियन वापस भेज दिया।
इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा और उन्हें ज़रूरी रन रेट के साथ रन बनाने नहीं दिया। आर अश्विन ने अपने चार ओवरों ने 14 रन ख़र्च करते हुए दो विकेट झटके और रवींद्र जाडेजा ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं शमी ने 32 रन देकर तीन विकेट लिया और अफ़ग़ानिस्तान को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo के अस्सिटेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब एडिटर राजन राज ने किया है।