परिणाम
दूसरा सेमीफ़ाइनल (N), दुबई, November 11, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
41* (17)
matthew-wade
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, पाकिस्तान
shadab-khan
प्रीव्यू

अजेय पाकिस्तान के सामने फ़ाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक आईसीसी नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है

सिर्फ़ इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि पिछले पांच सालों से यूएई में पाकिस्तानी टीम अपराजेय है  •  ICC via Getty

सिर्फ़ इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि पिछले पांच सालों से यूएई में पाकिस्तानी टीम अपराजेय है  •  ICC via Getty

बड़ी तस्वीर

वेस्टइंडीज़ के ग्रॉस आइसलेट में 2010 टी20 विश्वकप के सेमीफ़ाइनल में लगभग डेढ़ पारियों तक मैच में आगे रहने के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में माइकल हसी ने कमाल की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अकेले दम पर मैच जिताया था। उन्होंने सईद अजमल की चार गेंदों पर 22 रन लुटे थे, जो कि बाद में अजमल के टी20 करियर का निर्णायक ओवर साबित हुआ। इससे पाकिस्तान का लगातार दो टी20 विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक आईसीसी नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है। ऐरन फ़िंच की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं इस विश्व कप में कई पुराने, ऐतिहासिक और पारंपरिक रिकॉर्ड टूटे हैं, तो पाकिस्तान की उम्मीद होगी कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दे।
इस विश्व कप से पहले फ़िंच और डेविड वॉर्नर की फ़ॉर्म पर सवाल थे, लेकिन उन्होंने अब तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं शुरुआती मैचों में भटकने के बाद मिचेल मार्श ने भी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। मिचेल स्टार्क के नेतृत्व में तेज़ गेंदबाज़ों ने भी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि स्पिनरों में अधिकतर मौक़ों पर अकेले ऐडम ज़ैम्पा ही भारी पड़े हैं। वह अब तक टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक उम्मीदों से बढ़िया खेल दिखाया है। अब तक सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतने वाली यह टीम इस बार टी20 विश्व कप का भी सूखा ख़त्म करना चाहेगी।
वहीं पाकिस्तानी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले आधे दशक से लगभग अपराजेय है। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 10 विकेट से मैच जीतकर जो शानदार शुरुआत की थी, उसे उन्होंने बरकरार रखा है। वह टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
शाहीन शाह अफ़रीदी ने सलामी बल्लेबाज़ों को चलता किया है, तो हारिस रउफ़ ने अंत में विपक्षी टीमों को रन नहीं बनाने दिए हैं। बीच का काम इमाद वसीम और शादाब ख़ान ने बख़ूबी किया है। वहीं बल्लेबाज़ी में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने जहां अच्छी शुरुआत की नींव रखी है, तो शोएब मलिक और आसिफ़ अली ने उसे अंजाम तक पहुंचाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पाकिस्तानी टीम में सभी खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ़ हैं और सभी ने उस मुताबिक प्रदर्शन किया है। कभी-कभी तो लगता है कि यूएई में उन्हें हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
हालिया फ़ॉर्म
ऑस्ट्रेलिया: जीत, जीत, हार, जीत, जीत
पाकिस्तान: जीत, जीत, हार, जीत, जीत
इन पर रहेगी नज़र
ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम इस विश्व कप में फ़ॉर्म में वापस आती दिखी है। अगर वॉर्नर, फ़िंच और मार्श अच्छी शुरुआत देते हैं, तो ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जैसे बल्लेबाज़ उसे बड़ी पारी में तब्दील करने का माद्दा रखते हैं। शाहीन अफ़रीदी की ज़िम्मेदारी इन्हें रोकने पर होगी। उन्होंने अब तक लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। लेकिन यह भी तथ्य है कि भारत के ख़िलाफ़ मैच को छोड़ दें तो उन्हें हर मैच के अपने शुरुआती स्पेल में सिर्फ़ एक विकेट मिले हैं और किसी भी बार उन्हें यह सफलता पहले ओवर में नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट में कुल 640 रन में से 402 रन उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं। सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही मैच में ऑस्ट्रेलिया का मध्य क्रम बल्लेबाज़ी करने उतरा था। अगर अफ़रीदी शुरुआती विकेट ज़ल्दी दिला देते हैं, तो मैच प्रैक्टिस के अभाव में ऑस्ट्रेलियाई मध्य क्रम पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने हथियार डाल सकती है।
टीम न्यूज़
दोनों टीमें संभवतः बिना बदलाव के खेलें।
ऑस्ट्रेलिया (संभावित): 1 डेविड वॉर्नर 2 ऐरन फ़िंच (कप्तान) 3 मिचेल मार्श 4 स्टीव स्मिथ 5 ग्लेन मैक्सवेल 6 मार्कस स्टॉयनिस 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8 पैट कमिंस 9 मिशेल स्टार्क 10 ऐडम ज़ैम्पा 11 जॉश हेज़लवुड
पाकिस्तान:: 1 बाबर आज़म (कप्तान) 2 मोहम्मद रिज़वान (wk) 3 फ़ख़र ज़मान 4 मोहम्मद हफीज़ 5 शोएब मलिक 6 आसिफ़ अली 7 शादाब ख़ान 8 इमाद वसीम 9 हसन अली 10 हारिस रउफ़ 11 शाहीन शाह अफ़रीदी
पिच और परिस्थितियां
सेमीफ़ाइनल में प्रयोग होने वाले इस पिच का इस्तेमाल इस विश्व कप में तीन बार पहले भी हो चुका है। इसका मतलब है कि पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल होगी। हालांकि टॉस एक महत्वपूर्ण फ़ैक्टर होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।
दिलचस्प आंकड़े
· ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आईसीसी टूर्नामेंट के सभी चार मुक़ाबले जीते हैं। ये मुक़ाबले हैं- 1987 विश्व कप सेमीफ़ाइनल, 1999 विश्व कप फ़ाइनल, 2010 टी20 विश्व कप सेमीफ़ाइनल और 2015 विश्व कप क्वार्टर फ़ाइनल
· पाकिस्तान ने नवंबर, 2015 के बाद से यूएई में लगातार 16 मैच जीते हैं।
किसने क्या कहा?
"इस टूर्नामेंट में हमने देखा है कि पावरप्ले के ओवर सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। शाहीन बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और निश्चित रूप से पावरप्ले में उनका सामना करना आसान नहीं होने वाला है।"- ऐरन फ़िंच, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया

दन्याल रसूल ESPNcricinfo में सब ए़डिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
ऑस्ट्रेलिया 100%
पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया
100%50%100%पाकिस्तान पारीऑस्ट्रेलिया पारी

ओवर 19 • ऑस्ट्रेलिया 177/5

ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप