मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

नीदरलैंड्स vs पाकिस्तान, 29वां मैच, ग्रुप 2 at Perth, टी20 विश्व कप, Oct 30 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
29वां मैच, ग्रुप 2 (D/N), पर्थ, October 30, 2022, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत, 37 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
3/22
shadab-khan
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, पाकिस्तान
shadab-khan
नई
पाकिस्तान
पूरी कॉमेंट्री

6.25 pm रोचक रविवार के दूसरे मैच से बस इतना ही। कहीं जाइएगा नहीं क्योंकि पर्थ के इसी मैदान पर कुछ ही देर में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच मैच खेला जाना है। हमारे साथी कुणाल किशोर और दया सागर उस मैच का आंखों देखा हाल आप तक पहुंचाएंगे। आप यहां क्लिक करते हुए उस मैच का आनंद ले सकते हैं।

6.21 pmआइए दोनों टीमों के कप्तानों की बात सुनते हैं।

स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड्स कप्तान): हमें लगा कि यह सही फ़ैसला था। हमने टूर्नामेंट में कभी पहले बल्लेबाज़ी नहीं की थी और हमें लगा कि हम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते थे। हम साझेदारियां नहीं निभा पाए और बाउंड्री लगाने में नाकाम रहे। अच्छी पिच पर 90 रनों का बचाव करना कठिन होता है। गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया लेकिन यह लक्ष्य पर्याप्त नहीं था।

बाबर आज़म (पाकिस्तान कप्तान): मैं टीम के प्रदर्शन से प्रसन्न हूं। इस पिच पर लेंथ अहम थी। गुड लेंथ पर अतिरिक्त उछाल था और हम वहीं पर गेंदबाज़ी करना चाहते थे। सभी ने अपने प्लान पर अमल किया। हम इससे बेहतर ढंग से लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। जीत आपको आत्मविश्वास देती है और हम इसे आने वाले मैचों में जारी रखेंगे। हम आगामी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर उसे जीतने का प्रयास करेंगे।

शादाब ख़ान (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : मैंने इस पिच पर स्टंप्स पर आक्रमण किया। मैं उन्हें काउंटी में गेंदबाज़ी कर चुका हूं और मैं जानता था वह कैसे खेलेंगे। सभी गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। उन्होंने जो दबाव बनाया उसके बाद बल्लेबाज़ों ने मुझ पर हावी होने की कोशिश की। दूसरों के काम ने मुझे सफलता दिलाई। पिछले मैचों में अच्छा खेलने के बाद भी हम मैच जीत नहीं पाए थे लेकिन आज हमने ऐसा किया।

6.13 pm 92 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को चुनौती नहीं देने वाला था और अंत में छह विकेट शेष रहते उन्होंने जीत अपने नाम की। बाबर आज़म जल्दी आउट हुए लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया। शान मसूद ने उनका अच्छा साथ दिया और टीम की जीत का खाता खोला। जीत के बावजूद पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहेगी जबकि नीदरलैंड्स अंतिम पायदान पर है।

13.5
4
ग्लवर, शादाब को, चार रन

कदमों का किया इस्तेमाल और इस शॉट के साथ पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मिली अपनी पहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत, फुल टॉस गेंद को मिडऑफ के बायीं तरफ से ड्राइव किया और सुपर 12 में अपने पहले अंक अर्जित किए

फील्ड में बदलाव, एक स्लिप के साथ गली पर प्रिंगल तैनात अब

13.4
ग्लवर, शादाब को, कोई रन नहीं

जीत नहीं मिली अब भी, स्टंप्स से शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को सीधे बल्ले के साथ डिफेंस किया

औपचारिकता पूरी करने के लिए क्रीज़ पर आए शादाब

13.3
W
ग्लवर, मसूद को, आउट

मोटा बाहरी किनारा और डीप थर्ड पर लपके गए शान, पाकिस्तान को इंतज़ार करना होगा, छोटी गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, बल्ला फेंका और कैच देकर बाहर जाएंगे

शान मसूद c मीकरेन b ग्लवर 12 (16b 0x4 0x6 35m) SR: 75
13.2
1
ग्लवर, इफ़्तिख़ार को, 1 रन

छोटी गेंद को पुल कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर एक रन के लिए, स्कोर बराबर अब

13.1
4
ग्लवर, इफ़्तिख़ार को, 4 रन

पैरों पर चले गए अपनी फुल गेंद के साथ जिसे इफ़्तिख़ार ने वाइड लॉन्ग ऑन पर फ्लिक किया, वैन डर मर्व ने मिडऑन से पीछे भागकर डाइव लगाई और गेंद को रोका, फ़ायदा नहीं होगा क्योंकि दोनों बल्लेबाज़ों ने दौड़कर चार रन पूरे कर लिए

ग्लवर डालेंगे अपना तीसरा ओवर

ओवर समाप्त 133 रन • 1 विकेट
पाकिस्तान: 86/3CRR: 6.61 RRR: 0.85 • 42b में 6 रन की ज़रूरत
शान मसूद12 (15b)
इफ़्तिख़ार अहमद1 (3b)
पॉल वैन मीकरेन 4-0-19-1
लोगन वैन बीक 2-0-9-0
12.6
2
मीकरेन, मसूद को, 2 रन

फ्लिक करते संग ही दो रनों की मांग की थी और आसानी से मिल भी जाएंगे, मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को गैप में खेला और अब जीत से बस छह रन दूर पाकिस्तान

12.5
मीकरेन, मसूद को, कोई रन नहीं

सिर के पास बाउंसर गेंद डाली जिसे शान ने नीचे झुककर छोड़ा

12.4
1
मीकरेन, इफ़्तिख़ार को, 1 रन

बैकवर्ड प्वाइंट के हाथों पर लगकर बाहर निकल गई गेंद, छोटी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से कट किया, हवा में खेला और लोगन वैन बीक के बाएं हाथ पर लगी गेंद, लपकने में नाकाम रहे और रन मिल गया

12.3
मीकरेन, इफ़्तिख़ार को, कोई रन नहीं

क्रीज़ में रहकर प्वाइंट के पास डिफेंस किया ऑफ स्टंप की गेंद को

12.2
मीकरेन, इफ़्तिख़ार को, कोई रन नहीं

अतिरिक्त गति से परेशान किया, ऑफ स्टंप की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पड़कर अंदर आई, इफ़्तिख़ार रोकना चाहते थे और बल्ले के ऊपरी हिस्से पर जा लगी

इफ़्तिख़ार नंबर पांच पर

12.1
W
मीकरेन, रिज़वान को, आउट

अंदरूनी किनारा और वैन मीकरेन ने एक और बड़ी मछली को अपना शिकार बनाया इस टूर्नामेंट में, फुल गेंद थी चौथे स्टंप पर, बल्ले का चेहरा बंद करते हुए लेग साइड पर फ्लिक करना चाहते थे, गेंद पड़कर हल्की सी अंदर आई और किनारा लेकर गई एडवर्ड्स के दस्तानों में, रिज़वान अर्धशतक से एक रन दूर रह गए

मोहम्मद रिज़वान c †एडवर्ड्स b मीकरेन 49 (39b 5x4 0x6 66m) SR: 125.64

पाकिस्तान को जल्द से जल्द इस मैच को जीतने का प्रयास करना होगा ताकि नेट रन रेट में बढ़ोतरी हो

ओवर समाप्त 123 रन
पाकिस्तान: 83/2CRR: 6.91 RRR: 1.12 • 48b में 9 रन की ज़रूरत
मोहम्मद रिज़वान49 (38b 5x4)
शान मसूद10 (13b)
लोगन वैन बीक 2-0-9-0
रुलॉफ़ वैन डर मर्व 1-0-7-0
11.6
1
वैन बीक, रिज़वान को, 1 रन

कलाइयों को मोड़ते हुए बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया, ज़मीन के सहारे भेजा डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर

11.5
वैन बीक, रिज़वान को, कोई रन नहीं

लेग साइड पर धकेलकर रन लेना चाहते थे, बल्ले का चेहरा जल्दी बंद कर दिया और गेंद कुछ देर के लिए हवा में रहने के बाद वैन बीक से आगे गिरी

11.4
1
वैन बीक, मसूद को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर से छोटी गेंद को पुल करते हुए डीप फाइन लेग पर भेजा

11.3
वैन बीक, मसूद को, कोई रन नहीं

स्टंप्स के भीतर की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से शॉर्ट मिडविकेट के पास धकेला, रन लेना चाहते थे लेकिन रिज़वान ने मना किया

11.2
वैन बीक, मसूद को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर अंदर आई, शान के बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर शॉर्ट मिडविकेट के पास गई

11.1
1
वैन बीक, रिज़वान को, 1 रन

हल्के हाथों से बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में धकेला शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को, हल्की मिसफील्ड और छोर बदल लिया

मिडऑफ और मिडऑन को ऊपर रखकर गेंदबाज़ी करेंगे वैन बीक

ओवर समाप्त 117 रन
पाकिस्तान: 80/2CRR: 7.27 RRR: 1.33 • 54b में 12 रन की ज़रूरत
मोहम्मद रिज़वान47 (35b 5x4)
शान मसूद9 (10b)
रुलॉफ़ वैन डर मर्व 1-0-7-0
फ़्रेड क्लासेन 3-0-26-0
10.6
1
वैन डर मर्व, रिज़वान को, 1 रन

इन स्विंग मिली फुल आर्म बॉल पर, फ्लिक किया रिज़वान ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की गैप में

10.5
1
वैन डर मर्व, मसूद को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर डीप स्क्वेयर लेग की तरफ़ मोड़ दिया लेंथ गेंद को लेग स्टंप से

10.4
1
वैन डर मर्व, रिज़वान को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट पर जाकर कट किया, ऑफ स्टंप के बाहर से स्वीप कवर की दिशा में

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
नीदरलैंड्सपाकिस्तान
100%50%100%नीदरलैंड्स पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 14 • पाकिस्तान 95/4

शान मसूद c मीकरेन b ग्लवर 12 (16b 0x4 0x6 35m) SR: 75
W
पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत, 37 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप