मैच (16)
आईपीएल (3)
BAN v IND (W) (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
WT20 Qualifier (4)

LSG vs KKR, 53वां मैच at Pune, आईपीएल, May 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
KKR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना नहीं, फिर होगी मुलाक़ात आईपीएल के नए मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त।

आवेश ख़ान बने प्लेयर ऑफ़ द मैच। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेते वक़्त आवेश ने कहा कि रसल का विकेट उनके लिए तीनों विकेट में से सबसे महत्वपूर्ण था क्योंकि रसल लय में नज़र आ रहे थे। आवेश ने कहा कि उनके पिता और कोच ने उन्हें अमूमन विकेट चटकाने और अपनी टीम को जिताने के लिए प्रेरित किया है।

इस पूरे मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जायंट्स से पिछड़ती नज़र आयी। मिडिल ओवर्स में रसल ने हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को चलता कर दिया। जिसके बाद लखनऊ की पारी में ब्रेक लग गया। लेकिन 19वें ओवर में स्टॉयनिस के तीन और होल्डर के दो छक्कों ने धीमी पड़ती पारी में जान फूंक दी और लखनऊ की टीम 176 रन का स्कोर खड़ा करने में क़ामयाब हो गयी। अग़र मावी के उस ओवर में तीस रन नहीं गए होते तो हो सकता है कि मैच की तस्वीर कुछ और होती। लक्ष्य का पीछा करने आयी कोलकाता की टीम को लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ों ने न सिर्फ़ बांध दिया बल्कि नियमित अंतराल पर उन्हें पवेलियन भी चलता करते रहे। लखनऊ की इस जीत ने गणीतिय तौर पर भी मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ से पूरी तरह से बाहर कर दिया है।

श्रेयस अय्यर : लखनऊ की टीम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही क्षेत्रों में हम पर हावी रही। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हम मध्य ओवरों में वापस ज़रूर आए लेकिन डेथ ओवर में उन्होंने एक बार फिर वापसी कर ली। विकेट को पढ़ना मुश्किल था इसलिए हमने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। गेंद रूक कर आ रही थी, इस पिच पर 150-160 के आसपास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमें पावरप्ले और डेथ ओवर्स में काफ़ी सुधार करने की ज़रूरत है।

लखनऊ की इस बड़ी जीत ने उन्हें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। लखनऊ और गुजरात दोनों के ही 16 अंक हैं लेकिन एक बड़ी जीत ने लखनऊ के रन रेट में बहुत बड़ा इज़ाफ़ा कर दिया है। यह जीत प्लेऑफ़ में लखनऊ के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। हालांकि 18 मई को लखनऊ को कोलकाता के ख़िलाफ़ एक और मुक़ाबला खेलना है।

14.3
2W
होल्डर, हर्षित को, 2 रन, आउट

हैट्रिक पर होल्डर, फुल टॉस गेंद थी उसे मिडऑन की तरफ खेला और बगल से निकाल दी गेंद, क्या मैच समाप्त हो गया है, जी हां हर्षित राणा रन आउट हो गए, तीसरे रन के लिए भागना भारी पड़ गया, होल्डर को हैट्रिक भले ही नहीं मिली लेकिन इस ओवर में विकेटों की हैट्रिक हुई और इस सीज़न की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली लखनऊ ने, और शायद यह इस सीज़न किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत भी है

हर्षित राणा रन आउट (Badoni/होल्डर) 2 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 200
14.2
W
होल्डर, साउदी को, आउट

लगातार दो गेंदों पर दो विकेटस लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में पुल के लिए गए साउदी और डीप स्क्वायर लेग में आगे की ओर भागते हुए आवेश ने लपक लिया शानदार कैच, लो कैच इतना आसान नहीं होता लेकिन आज आवेश का ही दिन है और उन्हीं की शाम भी

टिम साउदी c आवेश b होल्डर 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
14.1
W
होल्डर, नारायण को, आउट

पहली ही गेंद पर मिल गया है नारायण का विेकेट, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर उसे इन साइड आउट खेलने गए लेकिन पंड्या ने कवर पर लपक लिया शानदार कैच

सुनील नारायण c क्रुणाल b होल्डर 22 (12b 3x4 1x6 21m) SR: 183.33
ओवर समाप्त 1411 रन
KKR: 99/7CRR: 7.07 RRR: 13.00 • 36b में 78 रन की ज़रूरत
शिवम मावी1 (2b)
सुनील नारायण22 (11b 3x4 1x6)
रवि बिश्नोई 3-0-30-1
आवेश ख़ान 3-1-19-3
13.6
बिश्नोई, मावी को, कोई रन नहीं

स्वीप के लिए गए लेकिन बीट हुए पैड्स से टकराई गेंद लेग बिफोर की अपील, अंपायर ने नकारा रिव्यू के लिए गए लेकिन रिप्ले से साफ झलकता हुआ की गेंद का इंपैक्ट लाइन में नहीं था

13.5
1
बिश्नोई, नारायण को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को घसीटा लॉन्ग ऑन की दिशा में

13.4
बिश्नोई, नारायण को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को मिस कर गए हवा में घुमाया था बल्ले को

13.3
4
बिश्नोई, नारायण को, चार रन

यह गेंद गयी है सीमारेखा के पास अंदरूनी किनारा लगकर, कीपर के बगल से

13.2
2
बिश्नोई, नारायण को, 2 रन

यहां फंस गए थे नारायण, लेकिन स्टॉयनिस ने कैच टपका दिया, मिडविकेट के ऊपर से हवाई फायर का प्रयास था, गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगी और स्टॉयनिस मिस कर गए इस चांस को

13.1
4
बिश्नोई, नारायण को, चार रन

एक स्लिप है, गुड लेंथ की गेंद और सीधे सिर के ऊपर से खेला, फ्लाइट से ललचाया था जिसे घसीट दिया ऑफ स्टंप के बाहर से एक टप्पे में चौके के लिए गयी गेंद

बिश्नोई को दी गयी है गेंद

ओवर समाप्त 139 रन • 2 विकेट
KKR: 88/7CRR: 6.76 RRR: 12.71 • 42b में 89 रन की ज़रूरत
सुनील नारायण11 (6b 1x4 1x6)
शिवम मावी1 (1b)
आवेश ख़ान 3-1-19-3
रवि बिश्नोई 2-0-19-1

इसी के साथ टाइम आउट ले लिया गया है, यहां से कोलकाता को सात ओवर में जीत के लिए 89 रनों की दरकार है जबकि हाथ में सिर्फ़ तीन विकेट ही बचे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे लखनऊ के लिए अब महज़ औपचारिकताएं ही बाक़ी रह गयी हैं लेकिन अनिश्चितताओं के इस खेल में जब तक आख़िरी गेंद नहीं डाल दी जाती तब तक निर्णय नहीं लिया जा सकता।

12.6
1
आवेश, नारायण को, 1 रन

लेंथ गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में बैकफुट पर जाकर बल्ले का फेस खोला थर्ड मैन की तरफ गेंद को दिशा दिखाई और सिंगल के लिए दौड़ पड़े

12.5
1
आवेश, मावी को, 1 रन

इस गेंद को खेला शिवम ने मिडऑन की दिशा में, एक रन ही मिलेगा

12.5
1w
आवेश, मावी को, 1 वाइड

छोटी गेंद सिर के पास से जाती हुई लेग स्टंप के बाहर और अंपायर ने हाथ खोल लिए अपने

12.4
W
आवेश, अनुकूल को, आउट

लेग स्टंप पर लेंथ गेंद और डिकॉक ने गेंद लपकी है अंपायर ने कैच आउट करार दिया है और रिव्यू लिया गया है, क्रॉस सीम गेंद थी बैकफुट पर जाकर फ्लिक करने गए थे हल्का उछले भी थे, रिप्ले से साफ़ जाहिर हुआ कि गेंद अनुकूल के दस्तानों को छुते हुए गयी, डिकॉक गेंद को लपकने के बाद उतने दिलचस्प नहीं दिखे थे, लेकिन आवेश ने एक ही ओवर में मैच का समा लखनऊ के पक्ष में बांध दिया है पूरी तरह से

अनुकूल रॉय c †डिकॉक b आवेश 0 (2b 0x4 0x6 3m) SR: 0
12.3
आवेश, अनुकूल को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर फ्रंटफुट पर आकर डिफेंड किया, अनुकूल के लिए एक स्लिप लगायी गयी है

अनुकूल रॉय नए बल्लेबाज़

12.2
W
आवेश, रसल को, आउट

आवेश ने पलट दिया है मैच को पूरी तरह से लखनऊ के पाले में, रसल लपक लिए गए हैं थर्ड मैन पर, क्रॉस सीम गेंद डाली बैकऑफ द लेंथ पांचवें स्टंप पर रसल पुल के लिए गए और गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया, होल्डर थर्ड मैन से आगे आए भागते हुए और घुटनों के बल झुककर लपक लिया गेंद को

आंद्रे रसल c होल्डर b आवेश 45 (19b 3x4 5x6 31m) SR: 236.84
12.1
6
आवेश, रसल को, छह रन

आवेश ख़ान को लाया गया है आक्रमण पर, छोटी गेंद चौथे स्टंप पर और उसे पुल कर दिया जैसे घसीट दिया हो गेंद को, मिडविकेट के ऊपर से फ्लैट छक्का लगा दिया रसल ने

आठ ओवरों का खेल बचा है यहां से राहुल की कप्तानी देखने लायक होगी

ओवर समाप्त 1210 रन • 1 विकेट
KKR: 79/5CRR: 6.58 RRR: 12.25 • 48b में 98 रन की ज़रूरत
सुनील नारायण10 (5b 1x4 1x6)
आंद्रे रसल39 (17b 3x4 4x6)
रवि बिश्नोई 2-0-19-1
दुश्मांता चमीरा 3-0-14-1
11.6
बिश्नोई, नारायण को, कोई रन नहीं

इस बार जाने दिया कीपर के पास गेंद को, गुड लेंथ की गेंद थी चौथे स्टंप पर, पड़ने के बाद गेंद ने उछाल भी प्राप्त किया था

11.5
4
बिश्नोई, नारायण को, चार रन

अब चौका मिलेगा, गुड लेंथ की गेंद थी चौथे स्टंप पर और गेंद की पिच पर पहुंच कर कट कर दिया गेंद को प्वाइंट और कवर के बीच में से, तेज़ गेंद फेंकी थी रवि ने

11.4
6
बिश्नोई, नारायण को, छह रन

पाले में गेंद थी और स्पिन के साथ गेंद को दिखा दी हवा की दिशा, स्लॉग किया मिडविकेट के ऊपर से और नारायण को मिल गया छक्का

11.3
बिश्नोई, नारायण को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की गुगली गेंद ऑफ स्टंप पर और बीट हुए

Language
Hindi
जीत की संभावना
LSG 99.52%
LSGKKR
100%50%100%LSG पारीKKR पारी

ओवर 15 • KKR 101/10

सुनील नारायण c क्रुणाल b होल्डर 22 (12b 3x4 1x6 21m) SR: 183.33
W
टिम साउदी c आवेश b होल्डर 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
हर्षित राणा रन आउट (Badoni/होल्डर) 2 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 200
W
LSG की 75 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506