छक्का लगा दिया है डीप मिडविकेट की दिशा में, लेकिन तीन रनों से हार गई है लखनऊ की टीम इस मुकाबले को, मिडिल स्टंप पर फुलर, थी, कमाल की गेंदबाजी की कुलदीप ने अपने आईपीएल डेब्यू पर
RR vs LSG, 20वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
प्लेयर ऑफ द मैच - युजवेंद्र चहल
संजू सैमसन, विजयी कप्तान - हमें पता नहीं था कि हम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। यह निर्भर करता था कि कुलदीप सेन पहले तीन ओवर कैसी गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने बहुत अच्छा किया और उनमें वाइड यॉर्कर डालने का आत्मविश्वास था। जो भी मैंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में देखा, वह एक कमाल का टैलेंट हैं और जल्द भारत के लिए खेल सकते हैं। बोल्ट शानदार इंसान हैं मैदान के अंदर भी और बाहर भी। पहली गेंद के बाद उन्होंने कहा, मैं अपना प्लान बदलता हूं। हेटमायर से तो बस यही बातें होती हैं कि क्या आपने खाना खाया? अच्छे से सोए? क्या आप खुश हैं? वह अच्छी तरह से परिस्थति को पढ़ते हैं। जबकि चहल से आप कहीं भी गेंदबाजी के लिए कहो वह आपको परिणाम देते हैं। मुझे लगता है कि मौजूदा समय में उनसे बड़ा लेग स्पिनर शायद ही कोई हो।
ट्रेंट बोल्ट, राजस्थान रॉयल्स : हम सुबह बात कर रहे थे तो जिमी नीशम ने मुझसे कहा कि आपको राहुल को राउंड द विकेट गेंदबाजी करनी चाहिए। मैंने कहा चलो करते हैं और मुझे फायदा मिल गया।
केएल राहुल, कप्तान एलएसजी : बोल्ट ने बहुत अच्छी गेंद डाली थी, बस यही कहना चाहूंगा वह शानदार गेंद थी। हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी मुकाबले से बाहर नहीं होती। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं। हमारे शुरुआत में तीन विकेट गिर गए थे हमने तब भी सोचा कि हम जीत सकते हैं। हमें मध्य ओवरों में अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, जो हुई और अंत में स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। अगर हम अपने कौशल से खेले तो हम बहुत सी शानदार चीज़ें कर सकते हैं। स्टॉयनिस को अंत में भेजने का फैसला हमारा ही था, क्योंकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, ऐसे में हम उस समय को निकालना चाहते थे। हमने चार मैचों में अच्छा किया है, हमने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है। आखिरी के ओवरों प्लान नहीं चल सके। अगर आप अपने प्लान पर नहीं रहते हैं तो हेटमायर जैसे खिलाड़ी इसका पूरा फ़ायदा उठा लेते हैं।
11:43 pmकमाल का मुकाबला रहा यह भी, कई मोड़ देखने को मिले इस मैच में, पहले 67 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी राजस्थान की बल्लेबाजी को शिमरन हेटमायर ने संभाला, जिन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को 160 रनों से ज्यादा तक पहुंचाया। इसके बाद पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लखनऊ मुश्किल में घिर गई थी। बाद में डिकॉक और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और अंत में स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन तीन रनों से चूक गए।
चौका निकाल लिया है, चौथे स्टंप पर फुलर, उठाकर स्ट्रेट मारने गए लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा और शॉर्ट थर्ड मैन के सिर के ऊपर से निकलती गेंद पहुंची सीमा रेखा तक
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर मारने गए, पूरी तरह से चूके, गेंदबाज ने ली राहत की सांस और स्टॉयनिस खुद से निराश
चौथे स्टंप पर फुलर, लैप करने गए ऑफ स्टंप पर शफल करके, लेकिन पैड पर लगी गेंद और स्टॉयनिश खुद से निराश क्योंकि वह सीधा भी खेल सकते थे गेंद को
चौथे स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया, सीधा फिल्डर के पास गेंद
रूम बनाकर मारने का प्रयास, शरीर की ओर फुल टॉस, स्लॉग कर दिया है डीप कवर की ओर, हवा में जरूर रही थी गेंद
आईपीएल में डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन आए हैं आखिरी ओवर करने, दबाव उन पर भी होगा
एक और फुल टॉस और इस बार भी गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है सीधे बल्ले से, क्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं स्टॉयनिस अब आखिरी 6 गेंद में चाहिए 15 रन
नॉट आउट रहेंगे स्टॉयनिस, शरीर पर बाउंसर, पुल किया लेकिन संपर्क नहीं कर पाए, कैच की अपील की, लेकिन अंपायर ने मना किया, कैच के लिए रिव्यू लिया संजू ने लेकिन दिखा की गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ है
एक और फुल टॉस ऑफ स्टंप पर, लांग ऑन की ओर मारा गेंद को लेकिन रन नहीं लिया स्टॉयनिस ने
साइट स्क्रीन की ओर लगा दिया है छक्का, मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस कर बैठे, गलती कर दी, स्टॉयनिस पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने उठाकर मार दिया गेंदबाज के सिर के ऊपर से
मिडिल स्टंप पर फुलर, डीप मिडविकेट के दायीं ओर धकेलकर तेजी से दो रन चुराए, नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो लेकिन सही समय पर क्रीज पर पहुंचे आवेश
कमाल का शॉट, ग्लांस कर दिया है शफल करके, अगर चूकते तो पक्का बोल्ड हो सकते थे, लेकिन सही समय पर बल्ला लाए और फाइन लेग की दिशा में निकाल लिया चौका
सातवें स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, अंपायर ने कहा वाइड, खेलने का प्रयास ही नहीं किया
पर्पल कैप अब चहल के पास आ गई है
अब 12 गेंद में 34 रन चाहिए
स्लॉग कर दिया है आवेश ने और मिल गया है वाइड लांग ऑन पर छक्का, ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद की थी चहल ने, गेंद का इंतजार किया और उठाकर मार दिया लंबा शॉट
आउट हो गए हैं चमीरा, मिडिल स्टंप ओवर पिच गेंद, टॉप स्पिन, फ्लिक करना चाहते थे लेकिन पूरी तरह से चूके, अंपायर को लगा इन साइड ऐज है, लेकिन रिव्यू लिया गया और दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, विकेटों के सामने पाए गए चहल
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर निकली, लेकिन अंपायर ने इसे भी वाइड कहा, स्लॉग स्वीप करना चाहते थे, अंपायर से वाइड को लेकर बहस करते हुए चहल, वाकई यह वाइड नहीं थी
मिडिल स्टंप पर फुलर, गेंदबाज की ओर धकेलने का प्रयास, एक टप्पे में गेंदबाज के पास गेंद, कैच का मौका बन सकता था
पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर गई गेंद, लेकिन अंपायर ने कहा वाइड
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर बाहर गई, पंच कर दिया है डीप कवर की ओर सिंगल के लिए
पांचवें स्टंप पर फुलर, ड्राइव किया है एक्स्ट्रा कवर की ओर, लेकिन रन नहीं मिल पाएगा
ओवर 20 • LSG 162/8
RR की 3 रन से जीत