ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग का प्रयास डीप स्क्वायर लेग पर गेंद और एक रन चुरा लिया है, इसी के साथ एलएसजी इस टूर्नामेंट में जीवित रह पाए हैं
LSG vs MI, 63वां मैच at Lucknow, IPL 2023, May 16 2023 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही, कल को फिर से होगी आप सभी से मुलाकात। शुभ रात्रि।
मार्कस स्टॉयनिस, प्लेयर ऑफ द मैच यह बेहद ही करीबी मैच था। मैेंने अपनी अच्छी बल्लेबाजी की और चाहता था कि मैं विरोधी टीम को दूर से दूर ले जाऊं। हमारे साथ कई इंजरी हुई थी और हम चाहते थे कि अपनी ओर से अच्छा कर पाएं।
क्रुणाल पंड्या, लखनऊ के कप्तान मुझे क्रैंप हो गया था लेकिन हां मैं अपनी टीम के परिणाम के लिए खुश हूं। मोहसिन ने एक साल से कोई मैच नहीं खेला लेकिन अच्छा लगा कि वह सर्जरी के बाद भी इतना अच्छा कर सकता है। पिछले तीन मैच हमारे लिए यहां पर अच्छे नहीं गए, लेकिन यह मैच जीतकर अच्छा लग रहा है।
11:37 कमाल का मैच था यह। एक समय पर मार्कस स्टॉयनिस ने 89 रनों की पारी खेली तो लगा ही नहीं कि मुंबई इंडियंस यह मैच पांच रनों से हार जाएगी। जवाब जब 178 रनों का था तो मोहसिन खान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान हमने बहुत कोशिश की मैच जीतने की लेकिन हां हम यह मैच नहीं जीत पाए। पिच तो अच्छी थी, जो मैच यहां पर हुए थे हमने उसके बाद देखा कि यहां पर चेज किया जा सकता था। हां, अंतिम तीन ओवर में हमने बहुत रन लुटा दिए थे। मार्कस स्टॉयनिस ने अंतिम ओवरों में बहुत रन बना दिए थे।
पांचवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
चौथे स्टंप पर यॉर्कर, स्लाइज का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव किया है, सिंगल ही मिलेगा
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिडविकेट की ओर पुल किया है सिंगल के लिए
लेग स्टंप पर फुलर, गेंदबाज के दायीं ओर धकेला है
लेंथ बॉल को अच्छी तरह से ऑफ के बाहर, वह एक बार फिर लाइन के पार गए और मिस कर गए हैं
पांचवे स्टंप पर फुलर, स्लॉग का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलटॉस, पुल नहीं कर पाए शफल के बाद भी
चौथे स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की ओर धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो था लेकिन समस्या नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा है बहुत ही लंबा शॉट, इंतजार किया था गेंद का और मौका मिल गया
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, धकेलने का प्रयास लेकिन चूके
लेग स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर का प्रयास, फाइन लेग की ओर धकेल दिया है बायीं ओर, दो रन तो आसानी से मिल जाएंगे
सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, खेलने का प्रयास नहीं किया और जाने दिया गेंद को कीपर के पास
यॉर्कर कमाल की, रूम बनाकर स्लाइज करने का प्रयास, लेग स्टंप के बाहर यॉर्कर, यश क्या काम कर रहे हो
विष्णु को जाना होगा पवेलियन, पुल किया था डीप स्क्वायर लेग की ओर और दे दिया है यहां पर कैच, क्या मैच चल रहा है यह
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल चुराया है
नो बॉल कर बैठे है, फाइन लेग पर पुल कर दिया है, एक ही रन आएगा
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, टाइम नहीं कर पाए, डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर पुल किया
1W | ||||
1W | ||||
2W | ||||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | मुंबई इंडियंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 16 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 0.6 ov) |
MI प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 16.1 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, मुंबई इंडियंस 0 |
ओवर 20 • MI 172/5
LSG की 5 रन से जीत