मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: वॉर्नर और शॉ को परेशान करते हैं भुवनेश्वर

DC के लिए उनके कप्तान पंत होंगे सबसे अहम हथियार

Rishabh Pant hits out at the nets, Ahmedabad, April 16, 2024

ऋषभ पंत फ़िलहाल शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  PTI

IPL 2024 के 35वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से दिल्ली के कोटला मैदान में होगा। यह इस साल दिल्ली में पहला मैच होगा, इससे पहले DC ने अपने दो घरेलू मैच विशाखापटनम में खेले थे। अंक तालिका की बात करें तो SRH की टीम सात मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ छठे स्थान पर है, वहीं SRH की टीम छह में से चार जीत और आठ अंकों के साथ शीर्ष चार में है। दोनों टीमें अपना पिछला मुक़ाबला जीतकर आ रही हैं और इस मुक़ाबले में भी वे जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेंगी।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 IPL मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें SRH की टीम 12-10 से आगे है, जबकि एक मैच सुपर ओवर में DC ने जीता था। वहीं दिल्ली में दोनों टीमों के बीच छह मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें भी SRH 5-1 से आगे है। इसका मतलब है कि DC को अपने होमग्राउंड का लाभ नहीं मिला है। हालांकि 2021 से दोनों टीमों के बीच हुए पांच मुक़ाबलों में DC की टीम 3-1 से आगे है, जबकि एक मैच सुपर ओवर में भी उन्होंने जीता था। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
भुवनेश्वर होंगे SRH के प्रमुख हथियार
एक अर्धशतक लगाने के बाद DC के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का फ़ॉर्म इस साल कुछ ख़ास नहीं रहा है और उन्हें पिछले मैच में चोट के कारण बाहर भी बैठना पड़ा था। अगर वह टीम में वापस आते हैं तो भी उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि SRH के स्ट्राइक गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के सामने वह संघर्ष ही करते नज़र आते हैं। IPL में भुवनेश्वर ने बाएं हाथ के वॉर्नर को दो बार आउट किया है, जबकि वॉर्नर उन पर सिर्फ़ 67 की स्ट्राइक रेट और 14 की औसत से रन बना पाते हैं। इस दौरान वॉर्नर, भुवनेश्वर पर कोई भी छक्का नहीं लगा पाए हैं।
वॉर्नर के साथी सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भी भुवनेश्वर कुमार के सामने सतर्क रहना होगा। भुवनेश्वर ने शॉ को भी छह पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि शॉ उन पर सिर्फ़ 17.5 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
पंत को कौन रोकेगा?
DC के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फ़ॉर्म में हैं और SRH के ख़िलाफ़ वह इसे जारी भी रख सकते हैं। पंत SRH के लगभग हर बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ तेज़ी से रन बनाते हैं। भुवनेश्वर के खिलाफ़ तो उनका स्ट्राइक रेट 240 का है, जबकि भुवनेश्वर उन्हें सात पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं। SRH के प्रमुख स्पिनर मयंक मार्कंडेय के ख़िलाफ़ भी वह 172 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं, जबकि विपक्षी कप्तान पैट कमिंस के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है। जयदेव उनादकट ने भले ही पंत को पांच में से दो पारियों में आउट किया है, लेकिन पंत उन पर भी 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
क्या क्लासन की क्लास लगा पाएंगे DC के गेंदबाज़?
लगता तो नहीं है। आंकड़े तो कहते हैं कि क्लासन ही इस मैच में DC के गेंदबाज़ों की क्लास लगाएंगे। वह मुकेश कुमार पर 230 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि अक्षर पटेल और अनरिख़ नॉर्खिए के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 171 का है। इन सबमें सिर्फ़ नॉर्खिए ही एक बार क्लासन को आउट कर पाए हैं, हालांकि फ़िलहाल नॉर्खिए की जगह भी इस DC की टीम में नहीं बन रही है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
SRHDC
100%50%100%SRH पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 199/10

ऋषभ पंत c नटराजन b नितीश कुमार रेड्डी 44 (35b 5x4 1x6 54m) SR: 125.71
W
SRH की 67 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318