IPL 2024 Qualifier 2 Preview: पैट कमिंस पर होगी रियान पराग और संजू सैमसन को रोकने की जिम्मेदारी
हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर
नीरज पाण्डेय
23-May-2024
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में IPL 2024 के दूसरे क्वालीफ़ायर में भिड़ेंगे। इस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ फ़ाइनल खेलने उतरेगी। लीग चरण में दोनों टीमों के बीच हुआ मुक़ाबला शानदार रहा था जिसमें SRH को एक रन से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 19 मैचो में से 10 में SRH और नौ में RR को जीत मिली है। 2013 में दोनों टीमें इकलौती बार प्लेऑफ़ में भिड़ी थीं जिसमें RR ने जीत हासिल की थी।
पावरप्ले की जंग होगी सबसे अहम
SRH ने इस सीज़न पावरप्ले में 11.48 की रन-रेट और लगभग 42 की औसत से रन बनाए हैं, जो किसी टीम द्वारा सबसे तेज़ी से बनाए गए रन हैं। दूसरी ओर RR ने पावरप्ले में 8.59 की रन-रेट से रन बनाए हैं, जो इस सीज़न पावरप्ले में किसी टीम की तीसरी सबसे धीमी बल्लेबाज़ी है। गेंदबाज़ी में मामला एकदम उलटा रहा है। RR ने इस सीज़न पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए हैं और साथ ही उन्होंने सबसे कम 8.03 की इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं। SRH ने पावरप्ले में चौथे सर्वाधिक 21 विकेट तो चटकाए हैं, लेकिन उन्होंने लगभग नौ रन प्रति ओवर खर्च भी किए हैं।
सैमसन और पराग हैं RR की बल्लेबाज़ी के रीढ़ की हड्डी
RR के कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज़ी रियान पराग ने इस सीज़न अपनी टीम के लिए काबिलेतारीफ़ बल्लेबाज़ी की है। ये दोनों ही टीम के बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ की हड्डी हैं। पराग ने इस सीज़न 56.7 की औसत और 151 की स्ट्राइक-रेट से 567 रन बनाए हैं जो ओपनिंग नहीं करने वाले बल्लेबाज़ों में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इस सीज़न उन्होंने चार बार 50+ का स्कोर भी बनाया है। सैमसन ने भी 52.1 की औसत और 155 की स्ट्राइक-रेट से 521 रन बनाए हैं। इस सीज़न ओपनिंग नहीं करने वाले बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के मामले में सैमसन दूसरे नंबर पर हैं। इस सीज़न स्पिनर्स के ख़िलाफ़ पराग का औसत 191 और सैमसन का 179 है, जो क्रमशः दूसरा और तीसरा सर्वाधिक औसत है।
कमिंस पर होगी पराग और सैमसन को रोकने की जिम्मेदारी
पैट कमिंस ने इस सीज़न की शुरुआत में अधिकतर गेंदबाज़ी बीच और अंतिम के ओवर्स में की थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें नई गेंद संभालते हुए भी देखा गया है। पराग के ख़िलाफ़ कमिंस के आंकड़े अच्छे हैं। टी20 में कमिंस ने पराग को तीन पारियों में दो बार आउट किया है और इस दौरान उन्हें 13 गेंदों में केवल 14 रन बनाने दिए हैं। सैमसन ने भी कमिंस के ख़िलाफ़ 15 गेंदों में केवल 20 रन बनाए हैं। कमिंस ने इस सीज़न बीच के ओवरों में केवल 7.60 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और आठ विकेट अपने नाम किए हैं। डेथ ओवर्स में उन्होंने 11.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए पांच तो वहीं पावरप्ले में 10 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं।
अश्विन की फ़ॉर्म में वापसी RR के लिए अच्छी ख़बर
रवि अश्विन ने इस सीज़न पहले सात मैचों में केवल एक विकेट हासिल किया था और लगभग नौ की इकॉनमी से रन खर्च कर रहे थे। हालांकि, पिछले छह मैचों में उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं और केवल 7.66 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। अश्विन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह चेपॉक में काफ़ी मैच भी खेल चुके हैं। अश्विन ने चेपॉक में IPL में सर्वाधिक 50 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी भी केवल 6.14 की रही है। IPL प्लेऑफ़ में अश्विन ने 23 मैचों में 7.33 की इकॉनमी से 21 विकेट हासिल किए हैं और दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं।