LSG vs SRH, 57वां मैच at Hyderabad, आईपीएल, May 08 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज हमें बल्लेबाज़ी करने में काफ़ी मज़ा आया। 10 ओवर में इस स्कोर का पीछा करना एक अच्छा अनुभव है। हम लगातार यही प्रयास कर रहे थे कि एक अच्छे पोज़ीशन में आकर अपने शॉट्स लगाए जाएं। मैं कोशिश करता हूं कि गेंद को काफ़ी ज़ोर से हिट किया जाए और पावरप्ले को बड़ा बनाने का प्रयास किया जाए।

पैट कमिंस : हम हेड और अभिषेक पूरी आज़ादी के साथ खेलने का मौक़ा देते हैं। ये दोनों खिलाड़ी काफ़ी सकारात्मकता के साथ मैच को आगे बढ़ाते हैं। एक गेंदबाज़ के तौर पर मेरे लिए यह काफ़ी मुश्किल है कि मैं इन दोनों बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के बारे में कुछ बताऊं। हेड पिछले दो साल से ऐसे ही खेल रहे हैं। वह गेंद को अच्छा मिडिल करते हैं। मैदान के मुश्किल हिस्सों में सफलता के साथ शॉट्स लगाते हैं। जब सिर्फ़ दो खिलाड़ी मैदान के बाहर हों तो इस तरह के बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ी करना काफ़ी कठिन है।

के एल राहुल : मेरे पास इस तरह की बल्लेबाज़ी के लिए कोई शब्द नहीं हैं। हमने टीवी पर उनके ऐसे मैच देखे थे लेकिन आज सामने से देखने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसके बारे में क्या कहा जाए। ऐसा लग रहा था कि उनका हर शॉट बल्ले के बीच में लग रहा है। उन्होंने हमें मौक़ा ही नहीं दिया कि हम देख सकें कि पिच कैसा बिहेव कर रही है। हालांकि मुझे नहीं लगता कि दूसरी के दौरान पिच ज़्यादा बदली थी।

10.19 PM : इस जीत के साथ SRH की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। साथ ही MI की टीम अब क्वालीफ़ाई नहीं कर पाएगी। पहली पारी में पिच धीमी दिख रही थी, बल्लेबाज़ों को काफ़ी समस्याएं आ रही थीं लेकिन आज इनदोनों बल्लेबाज़ों के इटेंट ने पिच को अच्छा बना दिया। इस जीत के बाद SRH का नेट रनरेट -0.065 से 0.41 तक पहुंच गया है।

9.4
6
ठाकुर, अभिषेक को, छह रन

ख़त्म, टाटा, बाय-बाय, आज इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तहस-नहस वाली पारी खेली है, धीमी लेंथ गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा गया, कमाल का कनेक्शन, गेंद उड़ते हुए गई दर्शकों के पास

9.3
1
ठाकुर, हेड को, 1 रन

एक और सिंगल, ऑफ़ स्टंप के बहुत ज़्यादा बाहर की गेंद, बल्ला अड़ाया हेड ने और तेज़ी से सिंगल चुराया, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर ने बोलर की तरफ़ थ्रो फेंका था, लेकिन गेंद विकेट नहीं लगी, लगती तो हेड भाई पवेलियन जाते

9.2
2
ठाकुर, हेड को, 2 रन

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया गया बैकफ़ुट से बोलर के पीछे, लांग ऑन के फ़ील्डर ने गेंद को पकड़ा

9.1
1
ठाकुर, अभिषेक को, 1 रन

डीप प्वाइंट की दिशा में हवाई शॉट, फ़ील्डर के पास एक टप्पे के बाद पहुंची गेंद, बल्ले का फेस खोल कर हवाई शॉट

ओवर समाप्त 914 रन
SRH: 157/0CRR: 17.44 RRR: 0.81 • 66b में 9 रन की ज़रूरत
अभिषेक शर्मा68 (26b 8x4 5x6)
ट्रैविस हेड86 (28b 8x4 8x6)
नवीन उल हक़ 2-0-37-0
रवि बिश्नोई 2-0-34-0

नौ ओवर में आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी इतने रन नहीं बने

8.6
1
नवीन उल हक़, अभिषेक को, 1 रन

धीमी लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश कर के तेज़ी सिंगल लिया गया

8.5
नवीन उल हक़, अभिषेक को, कोई रन नहीं

वॉव.... मैंने डॉट बॉल देखा, धीमी लेंथ गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं

8.4
4
नवीन उल हक़, अभिषेक को, चार रन

टी10 हो रहा है या फिर टी20 पहले ये फ़ैसला कर लिया जाए, लेग स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद, आड़े बल्ले से हवाई शॉट, गेंद फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर

8.3
1
नवीन उल हक़, हेड को, 1 रन

ऑन साइड में फुल गेंद को ड्राइव किया गया

8.2
6
नवीन उल हक़, हेड को, छह रन

मेरे पास शब्द नहीं हैं अब, उंगलियां कह रही हैं, माफ़ करो गुरू, ग़लत मैच में कॉमेंट्री चुन ली, फुल गेंद को बड़े प्यार से लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया गया, सीधे बल्ले से जबर प्रहार

8.1
2
नवीन उल हक़, हेड को, 2 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल के अंदाज़ में बोलर के सिर के ऊपर से खेला गया, कनेक्शन कुछ ख़ास नहीं लेकिन दो रन मिल जाएंगे

ओवर समाप्त 817 रन
SRH: 143/0CRR: 17.87 RRR: 1.91 • 72b में 23 रन की ज़रूरत
अभिषेक शर्मा63 (23b 7x4 5x6)
ट्रैविस हेड77 (25b 8x4 7x6)
रवि बिश्नोई 2-0-34-0
आयुष बदोनी 1-0-19-0
7.6
6
बिश्नोई, अभिषेक को, छह रन

नो कोई भय, नो कोई फियर, शॉट देखिए और कहिए - ओह माई डियर, ओह माई डियर, अभिषेक भाई कैसे कर लेते हो यह आप... एक पैर को क्लियर करते हुए, लांग ऑन की दिशा में, हवाई प्रहार, बल्ले पर लग कर गेंद जिद करने लगी कि उसे सीमा रेखा के बाहर जाना है

7.5
बिश्नोई, अभिषेक को, कोई रन नहीं

बहुत ही मुश्किल मौक़ा था, छिटक गया रवि के हाथों से, गुगली गेंद को बोलर की दिशा में वापस मारा गया था, रवि ने दाहिने हाथ से गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन छिटक गई गेंद

7.4
1
बिश्नोई, हेड को, 1 रन

सिक्सर और चौके लगाने के बाद बोर हो गए हेड औऱ इस पारी का तीसरा सिंगल लिया, गुगली गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में खेला गया

7.3
6
बिश्नोई, हेड को, छह रन

एक बार फिर से उड़ान भरी है गेंद ने, स्वीट, शानदार, सुंदर, स्वीप, गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ कर गई डीप स्क्वेयर लेग के पार बैठे दर्शकों के पास

7.2
बिश्नोई, हेड को, कोई रन नहीं

रेयर डॉट बॉल, गुगली गेंद, तेज़ गति से, बल्ले का फेस खोल कर खेलने का प्रयास, बीट हुए

7.1
4
बिश्नोई, हेड को, चार रन

अब तक हेड ने सिर्फ़ दो सिंगल लिए हैं, ऐसा लगता है कि बोर होने पर वे सिंगल लेते हैं, अस बार गुगली गेंद को कट किया गया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में

ओवर समाप्त 719 रन
SRH: 126/0CRR: 18.00 RRR: 3.07 • 78b में 40 रन की ज़रूरत
अभिषेक शर्मा57 (21b 7x4 4x6)
ट्रैविस हेड66 (21b 7x4 6x6)
आयुष बदोनी 1-0-19-0
यश ठाकुर 2-0-37-0
6.6
4
बदोनी, अभिषेक को, चार रन

आगे निकल कर आए अभिषेक, इनसाइड आउट शॉट एक्सट्रा कवर के ऊपर से, गेंद फिर से सीमा रेखा के बाहर, क्या ही जबर बल्लेबाज़ी हो रही है, बाक़ी की टीमों को सिगनल दे रही है यह जोड़ी कि हमने फिर से वैसा ही खेलना शुरू कर दिया है

6.5
1
बदोनी, हेड को, 1 रन

रूम के लिए क्रैंप किया गया इस बार, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया हेड ने

6.4
1
बदोनी, अभिषेक को, 1 रन

रेयर सिंगल देखने को मिला, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के क़रीब, ड्राइव किया

6.3
6
बदोनी, अभिषेक को, छह रन

अभिषेक का अर्धशतक पूरा, इस सीज़न का दूसरा पचासा, कमाल के सिक्सर के साथ 50 के स्कोर पर पहुंचे अभिषेक, सीघे बल्ले से लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारा गया

6.2
1
बदोनी, हेड को, 1 रन

लेंथ गेंद को बैकफ़ुट से लांग ऑन की दिशा में खेला गया

6.1
6
बदोनी, हेड को, छह रन

गेंद आज fir कराने थाने जाएगी, इतना कौन मारता है भाई, थोड़ी सी छोटी गेंद, क्रीज़ के गहराई का इस्तेमाल, पुल किया गया, डीप मिड विकेट की दिशा में सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद

आयुष गेंदबाज़ी करने आए हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
LSGSRH
100%50%100%LSG पारीSRH पारी

ओवर 10 • SRH 167/0

SRH की 10 विकेट से जीत, 62 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318