मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : LSG के ख़िलाफ़ हैरतअंगेज़ चेज़ में SRH ने तोड़े कई रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में 150 से ऊपर के चेज़ में यह सबसे बड़े अंतर की जीत है

62 सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 62 गेंद शेष रहते 166 का लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट में 150 से ऊपर के चेज़ में यह सबसे बड़े अंतर की जीत है। इससे पहले BBL के 2018-19 सीज़न में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 60 गेंद शेष रहते मात दी थी।
167 SRH के सलामी जोड़ी ने 9.4 ओवर में 167 रन बनाए जो कि गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में, टी20 क्रिकेट में 10 ओवर की समाप्ति पर सबसे बड़ा स्कोर भी है
107 SRH ने बुधवार को पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 107 रन बना लिए थे। गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में यह टी20 क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले के दौरान बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। पावरप्ले में सबसे बड़ा 125 पर 0 का स्कोर भी SRH के ही नाम है जो कि उन्होंने इसी सीज़न दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ बनाया था।
146 SRH ने इस सीज़न खेले अब तक 12 मैचों में कुल 146 छक्के जड़े हैं। यह किसी टी20 टूर्नामेंट के एक सीज़न में किसी टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम था। उन्होंने 2018 में कुल 145 छक्के लगाए थे।
80 SRH (107) और LSG (27 पर 2) के पावरप्ले के स्कोर का अंतर 80 रनों का था। यह IPL के इतिहास में पावरप्ले के स्कोर का सबसे बड़ा अंतर है। इससे पहले शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मैच में पावरप्ले के स्कोर का अंतर 69 रनों का था। RCB ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे जबकि GT ने छह ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 23 रन बनाए थे।
17.27 ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी में 17.27 के रन रेट के साथ रन आए। यह IPL के इतिहास में 150 से ज़्यादा की हुई साझेदारियों में सबसे तेज़ साझेदारी भी है, जबकि टी20 क्रिकेट के लिहाज़ से यह दूसरा स्थान पर है।
2 150 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की IPL में 10 विकेट शेष रहते यह दूसरी जीत है। टी20 क्रिकेट में सिर्फ़ पाकिस्तान ने ही 10 विकेट शेष रहते दो मैच जीते हैं।
30 हेड और अभिषेक द्वारा खेली गईं कुल 58 गेंदों में से 30 गेंदों पर बाउंड्री आईं, जिसमें 16 चौके और 14 छक्के शामिल थे। गेंद दर गेंद डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में, किसी टी20 मैच के पहले 10 ओवर में यह सबसे ज़्यादा लगाई गईं बाउंड्री हैं। हेड और अभिषेक ने इस दौरान सिर्फ़ 12 सिंगल और दो डबल लिए।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo के सांख्यिकीविद हैं।