फिर से यॉर्कर का प्रयास लेकिन फिर से फुलटॉस हुई गेंद और फ्रंटफुट पर आकर रैना ने खड़े-खड़े दर्शनीय कवर ड्राइव किया और जीत की ओर ले गए अपनी टीम को
SRH vs CSK, 23वां मैच at दिल्ली, IPL, Apr 28 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
CSK की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
11:28 pm आज के लिए बस इतना ही। आपसे मुलाकात होगी कल इसी जगह दो और रोमांचक मुकाबलों के साथ। जी हां, कल फिरसे डबल हेडर है। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी दया को दिजीए इजाज़त। शुभरात्रि।
ऋतुराज गायकवाड़ (प्लेयर ऑफ द मैच) - यह काफी माएने रखता है। और खुशी होती अगर मैं अंत तक रहकर जीत दिलाता टीम को। यह गैप में धकेलने और फील्डर के सर के ऊपर से खेलने वाली पिच थी। मैंने 1-2 बोलरों को टार्गेट किया आज। मैं इसी तरह हर मैच में निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना चाहता हूं।
महेंद्र सिंह धोनी - बैटिंग बहुत अच्छी थी, इसका मतलब यह नहीं की गेंदबाज़ों ने अच्छा काम नहीं किया। ओस आई ही नहीं। मुझे लगता हैं कि हमनें टीम को सेटल किया है। हम 5-6 महिने क्रिकेट से दूर थे पिछले साल। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है इस साल। अगर आप देखो तो पिछले 10 सालों में हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। हम बाहर बैठे खिलाड़ियों का खूब ध्यान रखते हैं। ड्रेसिंग रूम का माहोल सही रखना बेहद जरूरी है।
कप्तान कूल मैदान पर खलील अहमद, राशिद ख़ान, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर को सलाह दे रहे हैं।
ऑरेंज कैप अब फ़ाफ़ डुप्लेसी के सर पर।
पुष्पेन्द्र साह: "दया सागर जी पिछले पांच CSK VS HYD मैच में बारी-बारी जितने का सिलसिला खत्म। " - सिलसिले शुरु होते ही है खत्म होने के लिए, पुष्पेन्द्र बाबू
डेविड वॉर्नर - मैं अपनी धीमी पारी की जिम्मेदारी लेता हूं। मनीष ने वापसी कर बढ़िया बैटिंग की। केन और केदार ने अंत में बड़े शॉट लगाए। मैनें लगभग 15 गेंदें फील्डर की दिशा में खेली। एक फुल टॉस भी। आज फिरसे हम पावरप्ले में विकेट नहीं चटका पाए। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी और हम मैच में पीछे ही रह गए। केन नंबर 4 पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे। यह उनका रोल है। हमें सकारात्मक रहना होगा। गैप में गेंद को खेलना होगा। हम लढ़ते रहेंगे आगे भी।
11 pm लगातार पांच जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स जा पहुंचे फिर एक बार प्वाइंट्स टेबल के शिखर पर। मैदान बदला पर खेलने का अंदाज़ वैसा का वैसा ही। सलामी जोड़ी ने फिर एक बार बढ़िया शुरुआत की। फ़ाफ़ डुप्लेसी ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। हैदराबाद अब भी अंतिम स्थान पर विराजमान।
ऑफ स्टंप से बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को खेल दिया डीप कवर की जानिब
पैरों पर फुल गेंद को मिडविकेट की ओर जमीनी फायर, यॉर्कर का प्रयास था खलील का
सीएसके की जीत की संभावना बताने की जरूरत भी है? फिर भी बता देते हैं- 99.71%
यॉर्कर का प्रयास लेकिन फुलटॉस हुई गेंद, लपेटना चाहते थे मिडविकेट की ओर लेकिन गेंद ने बल्ले का भीतरी किनारा लिया और गया फाइन लेग पर
शॉर्ट गेंद से शरीर पर बाउंसर का प्रयास, हटकर कीपर की ओर जाने दिया
फिर से रैना को चौका, पैरों पर फुल गेंद को डीप स्क्वेयर लेग की ओर खेला था, वहां विजय शंकर मौजूद लेकिन ना कैच ले पाए और ना चौका बचा पाए
पैरों पर फुल गेंद को स्क्वेयर खेला, जहां फिल्डर तैनात
इस बार चौका मिलेगा रैना को, फिर से बल्ले के निचले हिस्से पर लगी थी गेंद लेकिन टाइमिंग अच्छा था, लेग स्टंप के बाहर यॉर्कर का प्रयास था लेकिन रैना ने गेंद का पीछा किया और फिर ड्राइव किया गेंदबाज़ की बगल से लांग ऑन बाउंड्री की ओर
फुल ऑन ऑफ, बोलर की ओर खेला
IPL में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक निजी स्कोर:
77* - मंदीप सिंह बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
76* - गौतम गंभीर बनाम गुजरात लायंस, 2017
75 - सुरेश रैना बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2016
75 - ऋतुराज गायकवाड़ बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, आज
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को कवर प्वाइंट के गैप में धकेलकर सिंगल चुराया
शॉर्ट गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर, रैना ने गेंद का पीछा किया और पुल करने का प्रयास किया लेकिन बल्ले का बस निचला किनारा ही लगा पाए
पैरों पर लेंथ गेंद को, मिडविकेट की ओर मोड़ा क्रीज़ के अंदर से ही
यॉर्कर के प्रयास में वाइड फेंक बैठे खलील, बेहद खराब गेंदबाज़ी लेग स्टंप के बाहर
इस बार छोटी गेंद थी लेकिन ऑफ स्टंप से काफी बाहर और थोड़ी धीमी भी रही गेंद, कवर की ओर खेला बैकफुट से
जाडेजा ने गेंद को बोला जा-रे-जा, पिछली गेंद यॉर्कर थी तो इस बार छोटी गेंद, कड़क पुल किया मिडविकेट की ओर
ठिकाने पर यॉर्कर, बिल्कुल मिडिल-लेग स्टंप पर, बस बल्ला लगा पाए रैना नहीं तो पगबाधा हो सकते थे, खलील ने एलबीडब्ल्यू की अपील भी की थी
इस मैच के रोमांच को भारत में Disney+Hotstar पर देखिए
फुल ऑन ऑफ गेंद को लांग ऑफ पर भेजकर खाता खोला रैना ने
रैना को शरीर पर फिर से शॉर्ट गेंद, इस बार गेंद की तरफ गए और उछलकर ब्लॉक कर दिया शॉर्ट लेग की दिशा में
ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ गेंद को ड्राइव करने का प्रयास, लेकिन बीट हुए रैना
बाउंसर गेंद को डक कर कीपर की ओर जाने दिया
ओवर 19 • CSK 173/3
CSK की 7 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी