जीत गई है यहां पर केकेआर, रूम दिया ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, कट किया और गेंद पहुंची एक टप्पे में सीमा रेखा के बाहर, थर्ड मैन के फिल्डर ने बायीं ओर डाइव जरूर लगाई थी कैच के लिए, अच्छा प्रयास
DC vs KKR, 41st Match at Sharjah, IPL, Sep 28 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
KKR की 3 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
आज के मैच के लिए बस इतना ही। अभी मुंबई और पंजाब बीच मैच चल रहा है, जहां हमारे साथी दया सागर और सैयद कॉम्स पर आंखो देखा हाल बता रहे हैं। उस मैच के कॉम्स पर जाने के लिए आपको यहां क्लिक करना है।
प्लेयर ऑफ द मैच सुनील नारायण ने कहा, "यहां कुछ मैच देखने के बाद मुझे पता था कि इस पिच पर थोड़ा सा स्पिन है। मैं बहुत ज्यादा कुछ नहीं चाहता था। गेंदबाजी कोच को श्रेय देने की जरूरत है। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है। लंबे समय के बाद कड़ी मेहनत का आज बल्लेबाजी में फल मिला। मुझे लगता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।
विजेता कप्तान ओएन मोर्गन ने कहा: " मैं काफी प्रसन्न हूं। तीन दिनों में दो मैच खेलना कठिन है। लेकिन कुछ अंक हासिल करके खुशी हुई। टॉस जीतना और क्षेत्ररक्षण करना आसान काम नहीं है। जब आउटफ़ील्ड धीमा होता है, यदि आप इस तरह की पिच पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो में बंद हैं तो आप मैच को किसी भी पल गंवा सकते हैं। आज काफी ज्यादा गर्मी थी।
वेंकटेश अय्यर : "गेंद के साथ बढ़िया प्रदर्शन कर के अच्छा लगा। मुझे विश्वास था कि मैं गेंद के साथ इस तरीके का प्रदर्शन कर सकता हूं। मैं यॉर्कर का बहुत अभ्यास करता हूं। मैं अपने गेंदबाजी कोच आनंद राजन के साथ अभ्यास करता हूं। मैं बेहद संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि एक ऐसा खिलाड़ी होना जो तीनों विभागों में मदद कर सकता है काफी संतोषजनक है। मैं हमेशा से ऐसा क्रिकेटर बनना चाहता था। "
ऋषभ पंत: मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा होगा। लेकिन हर टीम मैच जीतने की कोशिश कर रही है। हम 100% देना चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हम सीखने की कोशिश कर सकते हैं। नए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना काफी कठिन था। हम अंत में थोड़ा और रन बनाना चाहते थे, लेकिन हमने विकेट गंवाए जिसके कारण हम कुछ रन पीछे रह गए।
पिछले साल जहां शारजाह में रनो की बारिश हो रही थी, वहीं इस साल यहां की पिच सबसे ज्यादा धीमी है औऱ इस कारणवश हमें कई रोमांचक मैच देखने को मिली है। आज का मैच भी कुछ वैसा ही था। एक बार तो ऐसा लगा कि यह मैच भी रोमांच शब्द को मात देने वाली है लेकिन नीतिश राणा ने बढ़िया बल्लेबाजी की और नारायण ने आकर जिस तरीके से आक्रामक पारी खेली, उससे कभी भी कोलकाता की टीम पर दबाव हावी नहीं पाई और अंत में वह मैच जीत गए।
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेला और एक रन लेना चाहते थे, लेकिन रूके, डायरेक्ट हिट पर पवेलियन पहुंचे फर्ग्युसन
आवेश, पंत से कहते हुए अगर फाइन लेग का फिल्डर फाइन हो जाता तो यह विकेट मुझे पहले ही मिल चुका होता।
बोल्ड, साउदी पहुंचे पवेलियन, मिडऑन के ऊपर से उठाकर मारना चाहते थे, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई विकेट पर जा लगी
ऑफ स्टंप के करीब फुल लेंथ, मिडऑफ की ओर धकेलकर तेजी से एक रन चुरा लिया
कदमों का इस्तेमाल, चौथे स्टंप पर फुल लेंथ, मिडऑफ की ओर धकेल दिया है और तेजी से भागकर रन चुरा लिया, डायरेक्ट हिट पर पवेलियन होते साउदी
शॉर्ट लेंथ, पुल करने गए, मिस टाइम किया, काफी देर तक हवा में रही गेंद, डीप स्क्वायर लेग पर गिरी, जहां पर फाइन लेग की ओर से भागते हुए वह गेंद तक नहीं पहुंचे
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, उठाकर मारने का प्रयास, लेकिन गेंद मिडविकेट के पास पहुंची, एक और डॉट बॉल
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर हल्के हाथ से धकेला
देखना होगा क्या यहां से वापसी कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स
नारायण पहुंचेंगे पवेलियन, बैक ऑफ लेंथ गेंद पर, पुल करने गए लेकिन गेंद पर लेट आए और गेंद एक्स्ट्रा कवर पर खड़े अक्षर के हाथों में पहुंच गई
दर्द से बुरी तरह से कर्राह रहे हैं पंत, कीपिंग जारी रखेंगे, लेकिन अभी भी असहज
150 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से यह गेंद, पंत के उंगली पर लगी है चोट, फिजियो मैदान पर पहुंचे
अच्छी वापसी लेकिन कीपर से छूटी गेंद, चौथे स्टंप पर तेज गति की गुड लेंथ, कट लगाना चाहते थे लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
वाइड यॉर्कर, लेकिन इस बार अंपायर ने वाइड का इशारा किया
मिडिल स्टंप पर फुल टॉस, मिडविकेट की ओर धकेला, एक और रन मिल गया, आवेश का स्ट्राइकर एंड पर थ्रो, जो स्टंप पर जाकर नहीं लगा
एक और बार डॉट बॉल, पांचवें स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, कवर के ऊपर से उठाकर मारने का प्रयास, चूके
चौथे स्टंप पर वाइड यॉर्कर, कट करने के चक्कर में पूरी तरह से चूके
स्ट्रैटेजिक टाइम आउट
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, हल्के हाथों से पंच किया है एक्स्ट्रा कवर की ओर
एक और बार डीप मिडविकेट पर उठाया है और एक और छक्का, खत्म कर दिया है मैच, बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडिल स्टंप पर डीप मिउविकेट के सिर के ऊपर से गई गेंद
लीजिए इस बार चौका, नारायण नारायण, मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, उंगली फेरी थी, मिडविकेट की दिशा में उठाकर मार दिया, वन बाउंस चौका
छह रन, वाह नारायण कमाल है, बाउंसर पुल कर दिया, बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में चली गई गेंद, किसी के पास कोई मौका नहीं
मिडिल स्टंप पर लोअर फुल टॉस, बल्ले के निचले हिस्से पर लगी, गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास, इसी वजह से साइट स्क्रीन पर दो ही रन मिल पाए
ओवर 19 • KKR 130/7
KKR की 3 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी