केन का इतना खौफ़ की गेंद को वाइड कर बैठे अर्शदीप, एक अतिरिक्त रन के साथ सूर्यास्त के समय हुआ सनराइज़र्स का सूर्योदय। दर्ज की इस सीज़न की पहली जीत, चेन्नई में लगातार मैच हारने का सिलसिला किया खत्म।
PBKS vs SRH, 14वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 21 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए इस मैच में बस इतना ही, उम्मीद है दूसरे मैच की हिंदी दर हिंदी कॉमेंट्री के लिए आप दया सागर और राजन राज के साथ जुड़ गए होंगे।
प्लेयर ऑफ द मैच : जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो : सच में यह मैच जीतकर अच्छा लग रहा है, क्योंकि इससे पहले भी हम काफी नजदीक गए लेकिन मैच हार गए थे। हम केयरलेस रहे था। अब सीमा को पार करके अच्छा लग रहा है। जो भी हमने मैच देखा वह पावरप्ले के बाद मुश्किल होता गया। हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे। मैं यह नहीं बता सकता था कि केन कितना अच्छा है।
डेविड वॉर्नर : हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, हम खुश हैं। हमारा गेम प्लान था था कि कोई एंकर करे पारी को। बेयरस्टो ने काफी अच्छे से रनिंग की, बल्लेबाजी के वक्त। उनका स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेल देखने को मिला। अभिषेक युवा है, हमने उससे इस सीजन में काफी गेंदबाजी करने को कहा है, उसने अच्छा किया। जब हम अंदर जा रहे थे तो उसे नहीं पता था कि वह पहला ओवर करेगा। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता था। मैं बस नई शुरुआत चाहता था।
केन विलियमसन : मेरी कोहनी में हल्की चोट थी। अब अच्छा महसूस हो रहा है। मैदान में जाकर और पहला मौका मिला सुखद रहा, लेकिन एक टीम की तरह से हमने काफी कुछ सीखना है। काफी टीम ने यहां पर अच्छा टीम बैलेंस ढूंढ लिया है और मुझे लगता है कि हमें भी मिल गया है।
के एल राहुल : यह स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन हम जानते थे कि इस मैच में क्या होगा। हम मैच की परिस्थितियों में जल्द ढलना चाहते थे, लेकिन हम 10 से 15 रन कम बना पाए। कुछ बल्लेबाज सेट हुए लेकिन 30 से 40 रन नहीं बना पाए, जिससे हमें मदद मिल पाती। उम्मीद है हम इस गलती से सीखेंगे। हमारा अगले कुछ दिनों में मुकाबला है। उम्मीद है हम जीतेंगे। हम जानत थे कि जॉनी और डेविड उनके अच्छे बल्लेबाज हैं। आप जानते हो कि वह तेजी से रन बनाएंगे। यह थोड़ा अच्छा होता अगर हम आक्रामक फील्डिंग लगाते। हम सोच रहे थे कि उनमें से एक को आउट करें तो अटैक करें, यह मेरी सोच थी। यह फर्क पैदा कर सकता था। अब से हर मैच हमारे लिए अहम है और हमेशा से ऐसी स्थिति में रहे हैं, जहां से हमें हर मैच जीतना जरूरी हो जाता है। सच में यह बुरी स्थिति नहीं है।
आज, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सबकुछ ठीक बैठा और आखिरकार पहली जीत को तरस रही हैदराबाद की तलाश खत्म हुई। नौ विकेट से मिली यह जीत हैदराबाद को आत्मविश्वास देगी। पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने पिच का अच्छा फायदा उठाया और पंजाब की टीम को धराशायी कर दिया। इसके बाद हैदराबाद के ओपनरों ने पंजाब के कप्तान के एल राहुल के गलत फैसलों का भरपूर फायदा उठाया। उनके तेज गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी ने पिच का फायदा नहीं उठाया और धीमी गति की गेंद नहीं की। जब तक राहुल समझ पाते वॉर्नर-बेयरस्टो टीम काे बड़ी शुरुआत दिला चुके थे। वॉर्नर पवेलियन जरूर लौटे, लेकिन बेयरस्टो ने अपनी सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेलकर हैदराबाद को जीत की राह पर पहुंचा दिया।
थर्डमैन की दिशा में ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को खेल दिया, एक रन के साथ स्कोर बराबर
पंजाब ने एक और कैच छोड़ा, धीमी गति की गेंद को मिडऑफ के ऊपर से मारने गए, गेंद फील्डर के दायीं ओर जा रही थी, हाथों से छटकी, दो रन और
फुल गेंद, स्लॉट में, और जोरदार तरीके से हाथ खोले, लांग ऑन के ऊपर से गेंद को आकाशगंगा की सैर करवा कर स्टैंड्स में भेजा
शमी कहां हैं?
लेंथ गेंद पर उंगलियां फेरी, लेग साइड पर खींचने गए जॉनी, लो रही गेंद और बीट हुए, कीपर के पास चली
केवल 10 रन दूर हैदराबाद चेन्नई में अपनी पहली जीत से।
टेस्ट मैच की टर्न, ऑफ स्टंप से अंदर आई गेंद, थाय पैड पर लगी, कोई रन नहीं इस बार
शॉर्ट आर्म पुल, ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद को घसीटा, वाइड लांग ऑन की दिशा में एक रन
काउ कॉर्नर की गैप में गेंद को धकेला, तेजी से दूसरे रन के लिए वापस आए
मिडविकेट पर गेंद को धकेला, हां ना के चलते कोई रन नहीं
लेट कट की कोशिश, बीट हुए गेंद कीपर के पास
जॉनी जॉनी येस पापा, 50 रन बनाओगे, येस पापा, शॉर्ट गेंद को मिडविकेट और स्क्वेयर लेग के बीच पुल करदिया, चार रनों के लिए
18 गेंदे, 17 रन। बड़ा मज़ा आएगा। अर्शदीप का एक, हुड्डा का एक और शमी के दो ओवर बचे हैं। कौन करेगा गेंद? हुड्डा अब
फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, कवर की ओर खेलने के प्रयास में अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई गेंदबाज़ की दायीं ओर, तेजी से अश्विन गेंद पर आए, रन लेने की कोशिश को किया नाकाम
कलाई के साथ फुल मिडिल की गेंद को डीप मिडविकेट पर खेल दिया एक रन के लिए
कवर प्वाइंट पर चुस्त फील्डर, कट लगाकर एक रन लेना चाहते थे, रन मिलेगा नहीं
हाथ से पढ़ लिया इस गुगली को, स्पिन के साथ लांग ऑन की ओर गेंद को धकेला
लंबी टर्न, ऑफ स्टंप से बाहर घुमी गेंद, पीछे से आड़े बैट के साथ लांग ऑन की ओर गेंद को खेला
लेग ब्रेक गेंद को सीधे बैट से लांग ऑफ की ओर ड्राइव किया एक रन के लिए
हैदराबाद के 100 रन हुए पूरे। अब भी जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों में 21 रन। शमी के दो ओवर बाकी। क्या मैच पलटने वाला हैं? अश्विन अभी
धीमी गति की शॉर्ट गेंद, राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप के बाहर, स्वीपर कवर काफी फाइन, इसलिए एक रन मिलेगा बस
पुल लगाने के प्रयास में अंदरूनी किनारा लेकर गेंद जगह पर रुकी, तेजी से एक रन चुरा ही लिया
उड़ता हुआ मोजेस, कदमों का इस्तेमाल कर आड़े बैट से एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने गए केन, मोजेस से दायीं ओर कूदकर गेंद को रोका, तीन रन बचाए
ओवर 19 • SRH 121/1
SRH की 9 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी