मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

KKR vs RR, 18वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 24 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री

11:45 pm तो आज के लिए बस इतना ही। आपसे कल मुलाकात होगी दो और रोमांचक मुकाबलों के साथ। तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और सुरक्षित रहे। मैं अफ़्ज़ल जिवानी, अपने साथी दया सागर की तरफ से आपसे इजाज़त चाहूंगा। शुभरात्रि।

क्रिस मॉरिस (प्लेयर ऑफ द मैच) - एक साफ सोच मेरे लिए कारगर रही आज। आज विकेट आसान नहीं थी पर चीजों को सरल रख मैनें अपना काम किया। स्टोक्स और जोफ्रा जैसे बड़े प्लेयर्स को खोना बहुत बड़ा नुकसान है। हमें चेहरे पर मुस्कान रख प्रदर्शन करते जाना है। मिलर को बल्लेबाज़ी करता देख मैं काफी हंस रहा था। परिस्थितियां बदलती रहेंगे और हमें बेहतर होते जाना हैं। हम जानते है कि हमें क्रिकेट खेलकर लोगों को मनोरंजन देने का सौभाग्य मिला है।

संजू सैमसन- बोलर्स पिछले 4-5 मैचों से कमाल कर रहे हैं। इसलिए मुझे कप्तानी करने में मज़ा आ रहा है। मैं कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता हूं। चेतन एक चिल इंसान है, जैसे वह मैदान पर रहते है, वैसे ही मैदान के बाहर भी है। फील्डिंग में भी वह हमेशा तैयार रहते है। ऐसा लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पहले से तैयार होकर आए हैं।

प्रतीक: "क्या केवल मुझे लगता है या रियान पराग सच में कैच बड़ी आसानी से लेते हैं? एकदम सहज होकर।" - हमारा भी यहीं मानना हैं प्रतीक बाबू

ओएन मॉर्गन- बैटिंग ने हमें निराश किया। हम शुरुआत से पीछे थे और 40 रन कम बनाए इस विकेट पर। पिछली मैच के मुकाबले सब उल्टा हो गया। जब भी अटैक करने गए, हम विकेट खोते चले गए। हम स्मार्ट क्रिकेट खेलने में विश्वास रखते हैं जो आज नहीं कर पाए हम। अहमदाबाद जा रहे है हम यहां से, शायद वो मैदान हमें सूट करेगा।

11:18 pm छह विकेटों से जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स जा पहुंचे प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर। वानखेड़े की धीमी लगती पिच पर कोलकाता की सुपरस्टार्स से भरी बल्लेबाज़ी को 133 रन पर रोक कर आधा मैच तो वह मध्यांतर में ही अपने नाम कर चुके थे। पहला मैच खेल रहे जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और फिर कप्तान संजू सैमसन ने रन-अ-बॉल पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पहले क्रिस मॉरिस ने चार विकेट झटक कर कोलकाता की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और जीत के नायक रहे।

18.5
1
कमिंस, सैमसन को, 1 रन

और कप्तान ने बनाए विजयी रन, राजस्थान रॉयल्स को अपने कप्तान संजू सैमसन से कुछ ऐसी ही सूझ-बूझ भरी पारी की उम्मीद थी और वह इस मैच में एकदम से खरे उतरे, फुल गेंद पैरों पर आराम से खेला मिड विकेट की ओर, इससे पहले की दो पारियों में सैमसन अपना विकेट फेंक कर आ रहे थे

18.4
1
कमिंस, मिलर को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद, आराम से कवर की ओर खेल सिंगल लिया

18.3
कमिंस, मिलर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद, आराम से क्रीज के अंदर से ही खेला बोलर की ओर बेहद रक्षात्मक ढंग से

मुस्तफा मउडी: "केकेआर की ओवर रेट बहुत धीमी है। मॉर्गन को इस मैच के लिए दंडित किया जा सकता है !!"- देखते हैं रेफरी क्या सोचते हैं

18.2
2
कमिंस, मिलर को, 2 रन

इस बार पैरों पर फुलर गेंद थी, फिर से फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर की ओर

18.1
1
कमिंस, सैमसन को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर पर, आराम से क्रीज के भीतर से ही स्क्वेयर खेल दिया

ओवर समाप्त 188 रन
RR: 129/4CRR: 7.16 RRR: 2.50
संजू सैमसन40 (39b 2x4 1x6)
डेविड मिलर21 (20b 3x4)
प्रसिद्ध कृष्णा 3-0-20-1
पैट कमिंस 3-0-31-0

हमारे फोरकास्टर के मुताबिक अब राजस्थान की जीत की संभावना 99.6 फीसदी है।

17.6
1
पी कृष्णा, सैमसन को, 1 रन

फुल ऑन ऑफ, शफल कर गेंद की ओर आए और फ्लिक कर दिया ऑफ साइड की गेंद को डीप मिडविकेट की ओर

17.5
1
पी कृष्णा, मिलर को, 1 रन

पैरों पर फुल गेंद, खेला स्क्वेयर लेग की ओर क्रीज से ही खड़-खड़े

17.4
पी कृष्णा, मिलर को, कोई रन नहीं

इस बार शॉर्ट एंड वाइड गेंद थी, बैकफुट से कट किया लेकिन प्वाइंट पर अच्छी फील्डिंग

17.3
4
पी कृष्णा, मिलर को, चार रन

इस बार स्लॉट में गेंद थी, फुलिश गेंद पैरों पर, फ्लिक कर दिया मिड ऑन और मिड विकेट की ओर

17.2
2
पी कृष्णा, मिलर को, 2 रन

बैक ऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की लाइन में, खेला फाइन लेग की ओर और दो रन चुराया

17.1
पी कृष्णा, मिलर को, कोई रन नहीं

मिडिल-लेग पर गुड लेंथ गेंद, शॉर्ट मिडविकेट की तरफ खेला

ओवर समाप्त 178 रन
RR: 121/4CRR: 7.11 RRR: 4.33
डेविड मिलर14 (15b 2x4)
संजू सैमसन39 (38b 2x4 1x6)
पैट कमिंस 3-0-31-0
प्रसिद्ध कृष्णा 2-0-12-1
16.6
1
कमिंस, मिलर को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर, क्रीज के अंदर से ही खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई फिर भी पैड पर लगकर प्वाइंट की ओर गई, तब तक सिंगल चुराया

16.5
कमिंस, मिलर को, कोई रन नहीं

फुल ऑन मिडिल-ऑफ, क्रीज से ही खेला मिड ऑन की ओर

16.4
1
कमिंस, सैमसन को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर, स्क्वेयर लेग की ओर ग्लांस किया

16.3
1
कमिंस, मिलर को, 1 रन

इस बार लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर, फ्लिक किया स्क्वेयर लेग की ओर

16.2
4
कमिंस, मिलर को, चार रन

फुल गेंद थी पांचवे स्टंप पर, बहुत लेट खेला था जान-बूझकर और गेंद गई सेकंड स्लीप की दिशा से चार रन के लिए

16.1
1
कमिंस, सैमसन को, 1 रन

पैरों पर लेंथ गेंद, आराम से खेला लांग ऑन की ओर

पैट कमिंस अब आए हैं

ओवर समाप्त 169 रन
RR: 113/4CRR: 7.06 RRR: 5.25
डेविड मिलर8 (11b 1x4)
संजू सैमसन37 (36b 2x4 1x6)
प्रसिद्ध कृष्णा 2-0-12-1
शिवम मावी 4-0-19-1

और इसी के साथ स्ट्रेटेजिक टाइम आउट, हमारे फोरकास्टर के मुताबिक अब राजस्थान की जीत की संभावना 97.06 प्रतिशत हो गई है

15.6
2
पी कृष्णा, मिलर को, 2 रन

इस बार पैरों पर लेंथ गेंद थी, गेंद की ओर आगे आए और खेल दिया डीप मिडविकेट की ओर, जब तक स्क्वेयर लेग का फील्डर फील्ड करता तब तक दो रन ले लिए

15.5
पी कृष्णा, मिलर को, कोई रन नहीं

इस बार फुल गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, गेंद के ऊपर आकर उसको वहीं ब्लॉक कर दिया

15.4
पी कृष्णा, मिलर को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल का प्रयास लेकिन चूके, गेंद गई कीपर के पास

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
KKRRR
100%50%100%KKR पारीRR पारी

ओवर 19 • RR 134/4

RR की 6 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
IPL न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545