और कप्तान ने बनाए विजयी रन, राजस्थान रॉयल्स को अपने कप्तान संजू सैमसन से कुछ ऐसी ही सूझ-बूझ भरी पारी की उम्मीद थी और वह इस मैच में एकदम से खरे उतरे, फुल गेंद पैरों पर आराम से खेला मिड विकेट की ओर, इससे पहले की दो पारियों में सैमसन अपना विकेट फेंक कर आ रहे थे
KKR vs RR, 18वां मैच at मुंबई, IPL, Apr 24 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11:45 pm तो आज के लिए बस इतना ही। आपसे कल मुलाकात होगी दो और रोमांचक मुकाबलों के साथ। तब तक के लिए अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और सुरक्षित रहे। मैं अफ़्ज़ल जिवानी, अपने साथी दया सागर की तरफ से आपसे इजाज़त चाहूंगा। शुभरात्रि।
क्रिस मॉरिस (प्लेयर ऑफ द मैच) - एक साफ सोच मेरे लिए कारगर रही आज। आज विकेट आसान नहीं थी पर चीजों को सरल रख मैनें अपना काम किया। स्टोक्स और जोफ्रा जैसे बड़े प्लेयर्स को खोना बहुत बड़ा नुकसान है। हमें चेहरे पर मुस्कान रख प्रदर्शन करते जाना है। मिलर को बल्लेबाज़ी करता देख मैं काफी हंस रहा था। परिस्थितियां बदलती रहेंगे और हमें बेहतर होते जाना हैं। हम जानते है कि हमें क्रिकेट खेलकर लोगों को मनोरंजन देने का सौभाग्य मिला है।
संजू सैमसन- बोलर्स पिछले 4-5 मैचों से कमाल कर रहे हैं। इसलिए मुझे कप्तानी करने में मज़ा आ रहा है। मैं कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता हूं। चेतन एक चिल इंसान है, जैसे वह मैदान पर रहते है, वैसे ही मैदान के बाहर भी है। फील्डिंग में भी वह हमेशा तैयार रहते है। ऐसा लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पहले से तैयार होकर आए हैं।
प्रतीक: "क्या केवल मुझे लगता है या रियान पराग सच में कैच बड़ी आसानी से लेते हैं? एकदम सहज होकर।" - हमारा भी यहीं मानना हैं प्रतीक बाबू
ओएन मॉर्गन- बैटिंग ने हमें निराश किया। हम शुरुआत से पीछे थे और 40 रन कम बनाए इस विकेट पर। पिछली मैच के मुकाबले सब उल्टा हो गया। जब भी अटैक करने गए, हम विकेट खोते चले गए। हम स्मार्ट क्रिकेट खेलने में विश्वास रखते हैं जो आज नहीं कर पाए हम। अहमदाबाद जा रहे है हम यहां से, शायद वो मैदान हमें सूट करेगा।
11:18 pm छह विकेटों से जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स जा पहुंचे प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर। वानखेड़े की धीमी लगती पिच पर कोलकाता की सुपरस्टार्स से भरी बल्लेबाज़ी को 133 रन पर रोक कर आधा मैच तो वह मध्यांतर में ही अपने नाम कर चुके थे। पहला मैच खेल रहे जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और फिर कप्तान संजू सैमसन ने रन-अ-बॉल पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पहले क्रिस मॉरिस ने चार विकेट झटक कर कोलकाता की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और जीत के नायक रहे।
ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद, आराम से कवर की ओर खेल सिंगल लिया
ऑफ स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद, आराम से क्रीज के अंदर से ही खेला बोलर की ओर बेहद रक्षात्मक ढंग से
मुस्तफा मउडी: "केकेआर की ओवर रेट बहुत धीमी है। मॉर्गन को इस मैच के लिए दंडित किया जा सकता है !!"- देखते हैं रेफरी क्या सोचते हैं
इस बार पैरों पर फुलर गेंद थी, फिर से फ्लिक कर दिया डीप स्क्वेयर की ओर
बैक ऑफ लेंथ गेंद शरीर पर, आराम से क्रीज के भीतर से ही स्क्वेयर खेल दिया
हमारे फोरकास्टर के मुताबिक अब राजस्थान की जीत की संभावना 99.6 फीसदी है।
फुल ऑन ऑफ, शफल कर गेंद की ओर आए और फ्लिक कर दिया ऑफ साइड की गेंद को डीप मिडविकेट की ओर
पैरों पर फुल गेंद, खेला स्क्वेयर लेग की ओर क्रीज से ही खड़-खड़े
इस बार शॉर्ट एंड वाइड गेंद थी, बैकफुट से कट किया लेकिन प्वाइंट पर अच्छी फील्डिंग
इस बार स्लॉट में गेंद थी, फुलिश गेंद पैरों पर, फ्लिक कर दिया मिड ऑन और मिड विकेट की ओर
बैक ऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की लाइन में, खेला फाइन लेग की ओर और दो रन चुराया
मिडिल-लेग पर गुड लेंथ गेंद, शॉर्ट मिडविकेट की तरफ खेला
बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर, क्रीज के अंदर से ही खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई फिर भी पैड पर लगकर प्वाइंट की ओर गई, तब तक सिंगल चुराया
फुल ऑन मिडिल-ऑफ, क्रीज से ही खेला मिड ऑन की ओर
बैक ऑफ लेंथ स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर, स्क्वेयर लेग की ओर ग्लांस किया
इस बार लेग स्टंप की लाइन में यॉर्कर, फ्लिक किया स्क्वेयर लेग की ओर
फुल गेंद थी पांचवे स्टंप पर, बहुत लेट खेला था जान-बूझकर और गेंद गई सेकंड स्लीप की दिशा से चार रन के लिए
पैरों पर लेंथ गेंद, आराम से खेला लांग ऑन की ओर
पैट कमिंस अब आए हैं
और इसी के साथ स्ट्रेटेजिक टाइम आउट, हमारे फोरकास्टर के मुताबिक अब राजस्थान की जीत की संभावना 97.06 प्रतिशत हो गई है
इस बार पैरों पर लेंथ गेंद थी, गेंद की ओर आगे आए और खेल दिया डीप मिडविकेट की ओर, जब तक स्क्वेयर लेग का फील्डर फील्ड करता तब तक दो रन ले लिए
इस बार फुल गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, गेंद के ऊपर आकर उसको वहीं ब्लॉक कर दिया
बैक ऑफ लेंथ गेंद, पुल का प्रयास लेकिन चूके, गेंद गई कीपर के पास
ओवर 19 • RR 134/4
RR की 6 विकेट से जीत, 7 गेंद बाकी