मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

PBKS vs SRH, 37वां मैच at Sharjah, IPL, Sep 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2011 रन
SRH: 120/7CRR: 6.00 
जेसन होल्डर47 (29b 5x6)
भुवनेश्वर कुमार3 (4b)
नेथन एलिस 4-0-32-0
अर्शदीप सिंह 4-0-22-1

कुल मिला कर आज हमें एक बढ़िया मैच देखने को मिला। अब कल के सुपर संड में भी कुछ अच्छे मैच देखने को मिल सकते हैं। आज के लिए बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

होल्डर - यह एक कठिन हार था। पहली पारी तक हम पूरी तरह से मैच में थे। गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना बढ़िया अनुभव था। मैं बस खुद को एक मौका देना चाहता था और अच्छी तरह से गेम को आगे बढ़ाना चाहता था। जाहिर है, हमें अभी भी पांच मैच खेलना है प्रशंसक हमेशा हमारा साथ देते हैं, इसलिए उनके लिए हमें खेलना चाहिए औऱ अच्छा खेल दिखाना चाहिए।

होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।

केएल राहुल: हम पिछले 2-3 साल से कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेल रहे हैं । उन्होंने (होल्डर) बहुत अच्छा खेला। पहले एक ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए और फिर अच्छी बल्लेबाजी की।यह एक ऐसी पिच थी जहां बड़े शॉट खेलना मुश्किल था। हम और 20-30 रन बनाना चाहते थे। यह जीत हमें विश्वास दिलाता है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हो, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं। शमी ने बढ़िया शुरुआत की और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।

पंजाब अब प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। अभी भी उनकी टीम प्लेऑफ में जा सकती है।

रवि विश्नोई : इस प्रदर्शन के बाद टीम काफ़ी ख़ुश है। पहली पारी के बाद राहुल भैया (केएल राहुल) ने कहा कि कम स्कोर के बावजूद हम मैच जीत सकते हैं। मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य यह था कि मैं एक तय क्षेत्र में गेंद डालूं और ऐसा करने में मैं क़ामयाब रहा। हमें ख़ुशी है कि हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं।

विलियमसन: मुझे लगता है कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमने शानदार काम किया। पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन थी। जेसन होल्डर का प्रयास काफी सराहनीय था। यह सीजन हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा है। हमें सीखने की जरूरत है। पहले हाफ से हमें सबक लेना चाहिए था।

9:38 pm सनराइजर्स अब प्ले ऑफ की रेस से बाहर हैं। हालांकि सुपर शनिवार के डबल टक्कर का आख़िरी मैच क्या शानदार रहा है। शारजाह की पिच ने एक बात तो तय कर दी है कि आने वाले दिनों में हमें और भी ऐसे मैच देखने को मिल सकते हैं। आज का मैच कुल मिला कर गेंदबाजों के नाम रहा। जहां पहली पारी में हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक धीमी पिच पर बढ़िया नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की, वहीं दूसरी तरफ पंजाब के गेंदबाजों ने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। होल्डर ने आज गेंद और बल्ले के साथ बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज मौजूद ही नहीं था।

19.6
1
नेथन एलिस , होल्डर को, 1 रन

धीमी गति की गेंद, लो फुलटॉस, उठा कर मारा, लेकिन कनेक्शन कमजोर, जीत गई पंजाब, एक युवा गेंदबाज के लिए क्या शानदार मैच था यह

लांग ऑन सीधा

सिक्सर लगा तो सुपर ओवर , शमी और राहुल ने बोलर को समझाया

19.5
2
नेथन एलिस , होल्डर को, 2 रन

धीमी गेंद, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, बल्ला चलाया लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाए, 2 रन के लिए भागे और पूरा किय

19.5
1w
नेथन एलिस , होल्डर को, 1 वाइड

धीमा यॉर्कर, ऑफ स्टंप का काफी बाहर, वाइड

इस मैच में रोमांच शब्द भी हार मान रहा है

19.4
नेथन एलिस , होल्डर को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद, लांग ऑन की दिशा में खेला, रन नहीं लिया, गजब की गेंदबाजी, गजब का मैच

19.3
नेथन एलिस , होल्डर को, कोई रन नहीं

पटकी हुई गेंद, पहल छोड़ना चाहते थे फिर शॉट लगाया प्वाइंट की दिशा में, कोई रन नहीं मिला

19.2
6
नेथन एलिस , होल्डर को, छह रन

होल्डर ने अभी हार नहीं माना है, धीमी बैक ऑफ लेंथ गेंद, पीछे रूके और गेंद को कहा जा बाबा , सीमा रेखा के बाहर से घूम कर आ, डीप मिड विकेट के बाहर गेंद

19.1
1b
नेथन एलिस , भुवनेश्वर को, 1 बाई

पटकी हुई धीमी गेंद, पुल का प्रयास लेकिन बीट हुए, फिर भी रन के लिए भाग गए और पूरा किया

एलिस को दिया गया है गेंद

ओवर समाप्त 194 रन • 1 विकेट
SRH: 109/7CRR: 5.73 RRR: 17.00 • 6b में 17 रन की ज़रूरत
भुवनेश्वर कुमार3 (3b)
जेसन होल्डर38 (24b 4x6)
अर्शदीप सिंह 4-0-22-1
मोहम्मद शमी 4-1-14-2
18.6
1
अर्शदीप, भुवनेश्वर को, 1 रन

यॉर्कर का प्रयास, एकदम जड़ में गेंद, पैरों की लाइन में, खेला डीप स्क्वेयर लेग पर

18.5
2
अर्शदीप, भुवनेश्वर को, 2 रन

कवर के ऊपर से खेला डीप एक्स्ट्रा कवर में, बाहर की गुड लेंथ गेंद थी

18.4
अर्शदीप, भुवनेश्वर को, कोई रन नहीं

स्लोअर, शॉर्ट और बाहर की गेंद के लाइन, लेंथ और गति तीनों से चूके भुवी, टेनिस की तरह स्मैश मारने का प्रयास किया लेकिन चूके

18.3
1
अर्शदीप, होल्डर को, 1 रन

डीप कवर में खेला ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को

DDhiren: "वॉर्नर को इस फॉर्म में देखते हुऐ उनको आगेकी मैच में खेलते हुऐ देखना थोड़ा मुश्किल है।"

18.2
अर्शदीप, होल्डर को, कोई रन नहीं

बाहर निकलती लेंथ गेंद से छकाया होल्डर को, गेंद की धीमी गति से चूके, शॉट नहीं खेल पाए

18.1
W
अर्शदीप, राशिद को, आउट

ऊंची गई गेंद और अपने ही गेंद पर कैच लपका अर्शदीप ने, स्लोअर शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पुल का प्रयास किया राशिद ने लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, शॉर्ट मिडविकेट पर टंगी गेंद और अर्शदीप ने फॉलो थ्रू में दौड़कर उधर एक आसान सा कैच लपका

राशिद ख़ान c & b अर्शदीप 3 (4b 0x4 0x6 12m) SR: 75
ओवर समाप्त 189 रन
SRH: 105/6CRR: 5.83 RRR: 10.50 • 12b में 21 रन की ज़रूरत
राशिद ख़ान3 (3b)
जेसन होल्डर37 (22b 4x6)
मोहम्मद शमी 4-1-14-2
अर्शदीप सिंह 3-0-18-0
17.6
1
शमी, राशिद को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ और बाहर की गेंद को हटकर ऑफ साइड में खेला सिंगल के लिए

अमित: "शमी को इस फार्म में देखकर अच्छा लग रहा है। वर्ल्ड कम सामने हैं ।"

17.5
1
शमी, होल्डर को, 1 रन

फुल और स्टंप की गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ स्लॉग किया, डीप में एक टप्पे के बाद फील्ड हुई गेंद

17.4
शमी, होल्डर को, कोई रन नहीं

फिर से स्लोअर गेंद, इस बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर, हटकर ऑफ साइड के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन गेंद इतनी बाहर थी कि बल्ला ही नहीं चला पाए गेंद तक

17.3
शमी, होल्डर को, कोई रन नहीं

स्लोअर और बाहर की गुड लेंथ गेंद की गति से चूके होल्डर, गति कम होने के कारण गेंद ने उछाल ही नहीं लिया पड़ने के बाद

17.2
6
शमी, होल्डर को, छह रन

उड़न तश्तरी पर चढ़ाया गेंद को और लांग ऑन के ऊपर से भेज दिया 6 रन के लिए, फुल गेंद थी स्टंप पर आती हुई, थोड़ा सा हटकर शॉट के लिए जगह बनाई और खेल दिया लांग ऑन पर

17.1
1
शमी, राशिद को, 1 रन

सीधे बल्ले से कवर की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गई शॉर्ट थर्डमैन पर, बाहर की गुड लेंथ गेंद थी

शमी

ओवर समाप्त 175 रन • 1 विकेट
SRH: 96/6CRR: 5.64 RRR: 10.00 • 18b में 30 रन की ज़रूरत
जेसन होल्डर30 (18b 3x6)
राशिद ख़ान1 (1b)
अर्शदीप सिंह 3-0-18-0
नेथन एलिस 3-0-22-0
16.6
अर्शदीप, होल्डर को, कोई रन नहीं

फिर से एंगल बनाकर बाहर निकलती गुड लेंथ गेंद को कट करने के प्रयास में चूके होल्डर, फिर से स्लोअर गेंद किया था चतुराई से अर्शदीप ने

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
PBKSSRH
100%50%100%PBKS पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 120/7

PBKS की 5 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545