बांग्लादेश की टीम जीत गई। उनके लिए अगले दौर में जाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। फुल गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में मारा गया। डीप के फ़ील्डर ने कैच पकड़ा।
बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान, नौवां मैच, ग्रुप बी at Abu Dhabi, एशिया कप, Sep 16 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
बांग्लादेश कप्तान, लिटन दास: "मैच जीतना हमारे लिए थोड़ी राहत की बात है, लेकिन साथ ही हम आख़िरी चार-पाँच ओवर में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। मिडिल ओवरों में भी गेंदबाज़ी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही। मुझे पता था कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे, लेकिन बल्लेबाज़ी में हम फिर भी 15-20 रन कम रह गए। [गेंदबाज़ी यूनिट] जिस तरह हमारे गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की, वह शानदार था, ख़ासकर नसूम अहमद, जो लंबे समय बाद खेले और उन्होंने अपना कौशल दिखाया। रिषाद हुसैन ने भी मिडिल ओवरों में एक विकेट लिया। आज गेंदबाज़ी बहुत अच्छी रही। सैफ़ हसन और तंज़ीद तमीम की शुरुआती साझेदारी काफ़ी अहम रही। उसी तरह गेंदबाज़ी में जब नसूम ने आकर शुरुआती विकेट लिया तो वह और भी ख़ास बन गया। [श्रीलंका को सपोर्ट करेंगे?] पता नहीं, देखते हैं [हंसते हुए]।"
अफ़ग़ानिस्तान कप्तान, राशिद ख़ान: "[कहां मैच हारे] हम आख़िर तक मैच में बने हुए थे। जब तक मैं आउट नहीं हुआ, हम मैच में थे, लेकिन हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। आजकल 15 गेंदों में 30 रन बनाना नामुमकिन नहीं है, लेकिन उस समय हमने अपने ऊपर बहुत दबाव बना लिया और शॉट्स को सही तरह से अंजाम नहीं दे पाए। [गेंदबाज़ी प्रदर्शन पर] जिस तरह हमने गेंदबाज़ी से वापसी की, वह बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने पहले 10 ओवर में 90 रन बना लिए थे, फिर भी उन्हें 160 से नीचे रोकना शानदार काम था। यह पिच 160-170 रन वाली थी, लेकिन हमने कुछ ग़ैर-ज़िम्मेदार शॉट्स खेले जहां ज़रूरत नहीं थी। [अगला मैच] एशिया कप में यह बहुत अहम समय है, यहां बहुत कम मैच होते हैं और हर मैच हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। अगला मैच श्रीलंका के ख़िलाफ़ बड़ा मुक़ाबला है। हमें पूरी तैयारी करनी होगी। ग़लतियों से सीखना होगा और मानसिक रूप से मज़बूत होना होगा, और यही हम सबके लिए चुनौती है।"
प्लेयर ऑफ़ द मैच, नसूम अहमद: "मुझे हमेशा नई गेंद से गेंदबाज़ी करना पसंद है। यह एक चैलेंज है जिसे मैं ख़ुद एंजॉय करता हूं और जब कप्तान ने मुझसे कहा तो मैं तैयार था। पसीने की वजह से गेंद को ठीक से पकड़ने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी, लेकिन मेरी प्राथमिकता थी कि गेंद को सीधा स्टंप-टू-स्टंप रखूं।"
12.00 pm अफ़ग़ानिस्तान के पास अगले दौर में जाने का सुनहरा मौक़ा था लेकिन उनकी टीम ने वह मौक़ा गंवा दिया। बांग्लादेश की टीम अब भी टूर्नामेंट बनी हुई है। अब अफ़ग़ानिस्तान को श्रीलंका से मैच जीतना होगा, अगर वह मैच भी हारे तो टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। भले ही पहली पारी में उन्होंने रन कम बनाए लेकिन नसुम सहित सभी गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की।
एक और सिक्सर, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, फिर से अच्छा संपर्क, लांग ऑन के फ़ील्डर ने ऊपर की तरफ़ कूद लगाई, फ़ील्डर के हाथों में लगी गेंद और सीमा रेखा के बाहर चली गई
लगभग यॉर्कर लेंथ की गेंद, रूम बना कर लांग ऑफ़ की दिशा में मारा गया लेकिन सिंगल नहीं लिया गया
नूर ने सिक्सर मार दिया है। फुलर लेंथ की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा गया। बल्ले के निचले हिस्से पर लगी गेंद, लांग ऑन फ़ील्डर के कुछ इंच ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई
धीमी फुल गेंद को ऑन साइड में काफ़ी ज़ोर से मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
लेंथ गेंद को ऑन साइड में मारने का प्रय़ास लेकिन किनारा लग कर गेंद कीपर के दाहिने तरफ़ से निकली, डीप थर्डमैन के फ़ील्डर को काफ़ी फ़ाइन रखा गया है
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रय़ास लेकिन कोई संपर्क नहीं
रन आउट का मौक़ा लेकिन फिज़्ज़ ने शायद मौक़ा गंवा दिया। लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेल कर सिंगल लेने का प्रय़ास, बोलर के पास थ्रो आया लेकिन उन्होंने गेंद को ठीक से नहीं पकड़ा
मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद, एक पैर को क्लियर करते हुए ऑन साइड में हवाई शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
हैट्रिक वाली गेंद
एक और सफलता। फिज़्ज़ अपने लंग में आ गए हैं। लेंथ गेंद, गिरने के बाद बाहर निकली, खड़े-खड़े ऑफ़ साइड में पुश करने का प्रयास, बल्ले को चूम कर गेंद कीपर के पास गई
सीधे शॉर्ट थर्ड के फ़ील्डर को कैच दे बैठे राशिद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, धीमी गति, थर्डमैन की दिशा में प्लेस करने का प्रय़ास लेकिन सीधे फ़ील्डर के पास चली गई गेंद
राशिद हार मानने के मूड में नहीं हैं। लेग साइड में आड़े बल्ले से हवाई शॉट लगाया गया। लांग लेग सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद। बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को अपने ही अंदाज़ में मारा राशिद ने
फिज़्ज़ आख़िरी ओवर करेंगे
नसुम के अदभुत स्पैल की समाप्ति
तेज़ ऑर्म बॉल को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में पंच किया गया, फ़ील्डर ने बाईं तरफ़ डाइव कर के गेंद को पकड़ा
लांग ऑफ़ की दिशा में फुल गेंद को ड्राइव किया गया
धीमी ऑर्म बॉल ऑफ़ स्टंप के बाहर, लांग ऑन के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
आगे निकल कर गेंद की पिच तक पहुंचे राशिद और लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया
फुल गेंद को लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा नूर ने लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं
कवर के फ़ील्डर ने जादू किया है। पहले अपनी बाईं तरफ़ डाइव करते हुए चौका बचाया, फिर तेजी से गेंद को उठा कर कीपर के पास फेंका और सिंगल लेने का प्रयास कर रहे करीम को रन आउट करा दिया। अदभुत फ़ील्डिंग
मिडिल स्टंप की गेंद को कवर प्वाइंट की दिशा में पुश कर के सिंगल लिया गया
फुलर लेंथ की गेंद को डीप कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
ओवर 20 • अफ़ग़ानिस्तान 146/10
पुरूष T20 एशिया कप
टीम | M | W | L | अंक | NRR |
---|---|---|---|---|---|
श्रीलंका | 2 | 2 | 0 | 4 | 1.546 |
बांग्लादेश | 3 | 2 | 1 | 4 | -0.270 |
अफ़ग़ानिस्तान | 2 | 1 | 1 | 2 | 2.150 |
हॉन्ग कॉन्ग | 3 | 0 | 3 | 0 | -2.151 |