मैच (31)
NZ vs WI (1)
BAN vs IRE (1)
IND-A vs SA-A (1)
WBBL (1)
Tri-Series U19 (IND) (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Asia Cup Rising Stars (2)
NPL (1)
Abu Dhabi T10 (3)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
ख़बरें

एशिया कप 2023 : चार मैच पाकिस्तान, नौ मैच श्रीलंका में

एसीसी ने की औपचारिक घोषणा, डिटेल शेड्यूल का अभी भी इंतज़ार

The Gaddafi Stadium was scheduled to host three PSL 2019 matches

पाकिस्तान को एशिया कप में सिर्फ़ चार मैच मिलें  •  Getty Images

2023 का एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के डिटेल शेड्यूल का अब भी इंतज़ार है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
मूल रूप से इस बार के एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को थी, लेकिन बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद एसीसी को यह उपाय अपनाना पड़ा था। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो ने पहले ही बता दिया था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका को भी मैच मिलेंगे।
13 दिनों के इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल सहित कुल 13 मैच होंगे। 2022 की तरह दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी। सुपर चार की शीर्ष दो टीमों के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला होगा। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें फ़ाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच कम से कम तीन मुक़ाबले संभावित हैं।
आपको बता दें कि छह देशों के एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। विश्व कप से ठीक पहले हो रहा यह टूर्नामेंट तैयारी की दृष्टिकोण से 50 ओवर फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं।
इससे पहले हाइब्रिड मॉडल को एक समाधान के तौर पर प्रस्तुत किया गया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे के देश में जाकर खेलने से मना कर चुके थे। इसके बाद पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एशिया कप के दूसरे मेज़बान के रूप में प्रस्तावित किया था, लेकिन सितंबर में पड़ने वाली अधिक गर्मी के कारण बांग्लादेश ने वहां खेलने पर आपत्ति जताई थी।