अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Dec-2024
आर अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के बाद अश्विन ने यह फ़ैसला लिया। एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट मैच उनका आख़िरी टेस्ट मैच था। वह कल यानी गुरूवार को भारत वापस लौटेंगे।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने कहा, "यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मेरा आख़िरी दिन होगा। मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी कुछ महीनों का क्रिकेट बाक़ी है, लेकिन मैं उसको अब क्लब क्रिकेट में पूरा करूंगा। मैंने रोहित और अन्य साथियों के साथ ढेर सारी यादें बनाई हैं।"
"मैं BCCI, मेरे सभी कोचों, मेरे साथी खिलाड़ियों रोहित, विराट, अजिंक्य, पुजारा और उन सभी क्रिकेटरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरी गेंदों पर कैच लपके। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी धन्यवाद, जिनके ख़िलाफ़ खेलने का मैं हमेशा लुत्फ़ उठाया हूं। यह मेरे लिए एक भावुक पल है और मैं कोई सवाल नहीं ले पाऊंगा। उसके लिए मैं आप सबसे माफ़ी मांगता हूं और आप सभी पत्रकारों को भी धन्यवाद देता हूं।"
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
Emotional moments from the Indian dressing room #AUSvINDOnStar #BorderGavaskarTrophy #Ashwin #ViratKohli pic.twitter.com/92a4NqNsyP
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक ही टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) खेला, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले अश्विन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे, जहां भारत को 0-3 से क़रीब शिक़स्त झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज़ में अश्विन का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 41.2 की औसत से सिर्फ़ नौ विकेट लिए थे।
भारत विदेशी दौरों पर भारतीय टेस्ट एकादश का नियमित हिस्सा नहीं रहते हैं और भारत का अगला घरेलू सीरीज़ अगले साल नवंबर में है। उसके पहले भारत को इंग्लैंड गर्मियों के दौरान जाना है।
अश्विन के नाम छह टेस्ट शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3503 टेस्ट रन भी हैं और वह 300 विकेट व 3000 रन का डबल करने वाले दुनिया के सिर्फ़ 11वें ऑलराउंडर हैं। उनके नाम मुतैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड हैं।
अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उनके नाम 116 मैचों में 33 की औसत और 4.93 की इकॉनमी से 156 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा है। उन्होंने वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 707 रन बनाए हैं और वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।
जबकि T20I में उनके नाम 65 मैचों में 6.90 की इकॉनमी और 23 की औसत से 72 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा है।