भारतीय दौरे के लिए हिली और ब्राउन को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान कौन होगा, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है
ट्रिस्टन लैवलेट
14-Nov-2023
उंगली में लगी चोट के बावजूद भारत का दौरा करेंगे हीली • Getty Images
एलिसा हीली और डार्सी ब्राउन अभी भी अपने चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाईं हैं लेकिन इसके बावजूद भारत के आगामी बहु प्रारूपीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। साथ ही अभी तक मैग लानिंग की जगह पर किसे कप्तान बनाया जाएगा, इस बात की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
पांच दिन पहले ही मैग लानिंग ने अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के पास उनका उत्तराधिकारी चुनने का पर्याप्त समय न होने के कारण शायद अभी तक किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने का निर्णय नहीं लिया जा सका है।
एलीसा हीली ने हाल ही में टीम की कप्तानी के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर किया था। उनका यह भी मानना था कि भारतीय दौरे से पहले वह पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगी। इसके अलावा जब पिछले साल लानिंग खेलने के लिए उपल्बध नहीं थीं तो हीली ने ही टीम की कप्तानी की थी।
हालांकि मौजूदा डब्ल्यूबीबीएल सीज़न में हीली ने सिर्फ़ एक मैच खेला था। उनके घर के कुत्ते ने उनकी उंगली को चोट पहुंचाई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जाना पड़ा था। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे के शुरू होने के कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के फुल टाइम कप्तान की घोषणा की जाएगी।
राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने कहा, "एलिसा हीली की चोट लगभग ठीक हो गया गई है और हमारी मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर क़रीब से नज़र रख रही है। हमें उम्मीद है कि वह टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगी, लेकिन उस तरह के निर्णय लेने के लिए अभी काफ़ी समय बाक़ी है।"
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा, जो 21 दिसंबर से शुरू होगा। 1984 के बाद से यह पहली बार है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। एकलौते टेस्ट मैच के बाद तीन मैचों की वनडे और टी20 मैच खेला जाएगा।
वहीं ब्राउन को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ आठ अक्तूबर को खेले गए पहले वनडे मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। वह डब्ल्यूबीएल में खेलने के लिए भी उपलब्ध नहीं थी। हालांकि उन्होंने गेंदबाज़ी का अभ्यास शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह 21 दिसंबर से पहले फ़िट हो जाएंगी।
ब्राउन वापसी करने वाले बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन चीटल के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी साझा कर सकती हैं। उन्होंने मार्च 2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। चीटल ने 2016 में 17 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्हें कई चोटों का सामना करना पड़ा।
हालांकि मौजूदा डब्ल्यूबीबीएल सीज़न में सिडनी सिक्सर्स की उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और टीम में जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में लगभग वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जुलाई में ऐशेज़ श्रृंखला में हिस्सा लिया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (केवल टेस्ट), हीदर ग्राहम, एश्ली गार्डनर, किम गर्थ (टी20), ग्रैस हैरिस (टी20), एलीसा हीली, जेस जॉनासन, अलाना किंग, फ़ोएब लिचफ़ील्ड, तालिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम