मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर फ़ैसला लेने में जनवरी तक इंतज़ार करेंगे तमीम इक़बाल

बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज़ जनवरी में बीपीएल से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे

Tamim Iqbal punches one through the off side, Bangladesh vs Ireland, Only Test, 1st day, Dhaka, April 4, 2023

जनवरी में बीपीएल में खेलते दिखाई देंगे तमीम इक़बाल  •  AFP/Getty Images

अंतर्राष्‍ट्रीय भविष्‍य पर फ़ैसला लेने के लिए बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज़ तमीम इक़बाल जनवरी तक का इंतज़ार करेंगे।
सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में तमीम ने कहा, "विश्‍व कप के बाद मैंने महसूस किया था कि मेरे अंतर्राष्‍ट्रीय करियर के भविष्‍य पर फ़ैसला होना चाहिए। अपने पूरे करियर में मैंने खु़द को हमेशा अनिर्णय से दूर रखा है। मैंने अपने जीवन में जो भी निर्णय लिया है, उसके बारे में मैं हमेशा बहुत खुला और स्पष्ट रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से देश में नहीं था तो बीसीबी अध्‍यक्ष नज़मुल हसन के साथ मेरी बैठक होना बाक़ी है।"
"कल बैठक स्‍थगित होने के बाद आज बैठक होनी थी, लेकिन आज इन सब के लिए यह अच्‍छा दिन नहीं था। न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट मैच कल से शुरू हो रहा है। क्‍योंकि हमें आज बैठक करनी थी, इसलिए हमेशा बाद में एक बयान आना था, मैं माफ़ी मांगता हूं कि मैं खेल से एक दिन पहले यह कर रहा हूं। मेरे और बांग्लादेश टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि खेल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़े।"
तमीम ने जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अगले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से मुलाक़ात के बाद उन्होंने अपना फै़सला बदल लिया था। एक महीने बाद उन्होंने वनडे कप्तानी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद तमीम ने सितंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़ि‍लाफ़ तीन में से दो वनडे मैच खेले। वहीं उनके उत्तराधिकारी शाकिब अल हसन ने बाद में उस समय कप्तानी छोड़ने के लिए तमीम की आलोचना की थी, लेकिन तमीम ने अभी तक शाकिब को जवाब नहीं दिया है।
तमीम ने कहा कि वह नज़मुल के अनुरोध पर अपने भविष्य के बारे में फ़ैसला करने को रोक रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अगले साल जनवरी में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।
तमीम ने कहा, "मैं चीज़ों को कुछ और महीनों तक लटकाए रखना नहीं चाहता। मैं इसे अनावश्यक रूप से नहीं खींचना चाहता। अध्यक्ष और बोर्ड के साथ कई चीज़ों पर चर्चा करने के बाद मैं उनके फै़सले का सम्मान करना चाहता हूं और जनवरी तक इंतज़ार करना चाहता हूं। मैं आपको आज अपनी योजना बता सकता था, लेकिन मुझे बीपीएल में खेलने दीजिए और फिर हम निश्चित रूप से एक और चर्चा करेंगे।"
इस बीच, नज़मुल ने कहा कि तमीम के साथ इस मुद्दे पर प्रमुख चर्चा राष्ट्रीय चुनावों के बाद ही की जाएगी, जहां नज़मुल को जनवरी में होने वाले चुनावों में शाकिब अल हसन और मशरफे़ मुर्तजा के साथ अपने गृह जिले से टिकट मिला है।
नज़मुल ने कहा, "वह ऐसे समय आए जब मेरे पास कई मामलों पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। एक महीने में चुनाव हैं। मैं अपना अधिकांश समय अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिताता हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनकी बात सुनूंगा और बोलूंगा। मैं जानना चाहता हूं कि समस्या कहां है। मैं इसकी गहराई में जाना चाहता हूं।"

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।