मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए राशिद ख़ान और मोहम्मद शहज़ाद की वापसी

मोहम्मद शहज़ाद ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए आख़िरी बार 2021 टी20 विश्व कप में खेला था

Mohammad Shahzad edge one behind early on, Afghanistan vs New Zealand, T20 World Cup, Group 2, Abu Dhabi, November 7, 2021

विकेटकीपर बल्लेबाज़ शहज़ाद आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए लेग स्पिनर राशिद ख़ान की अफ़ग़ानिस्तान टीम में वापसी हुई है। चोट से उबरने के कारण उन्हें एहतियातन पिछले महीने हुए एकमात्र टेस्ट से आराम दिया गया था। अब उनका चयन वनडे में होने के बाद टी20 सीरीज़ के लिए भी हुआ है। वह टीम के कप्तान बनाए गए हैं।
2021 विश्व कप में आख़िरी बार खेले विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद की टीम में वापसी हुई है। इस 16 सदस्यीय दल में अनुभवी मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ज़ादरान को भी जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं रहे हज़रतउल्लाह ज़ज़ई को भी चुना गया है। अनकैप्ड वफ़ादार मोमांद भी टीम का हिस्सा हैं।
नवीन-उल-हक़ तेज़ गेंदबाज़ों की अगुवाई करेंगे, जिसमें फज़लहक़ फ़ारूक़ी, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, फ़रीद अहमद और करीम जनत जैसे नाम हैं। स्पिन आक्रमण में कप्तान राशिद के साथ मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को चुना गया है। 14 और 16 जुलाई को सिलेट में दो टी20 मैचों की यह श्रृंखला खेली जाएगी।
16 सदस्यीय अफ़ग़ानी दल: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़, हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद, इब्राहिम ज़ादरान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, सेदिक़ अटल, करीम जनत, अज़मतउल्लाह ओमरज़ई, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नवीन-उल-हक़, वफ़ादार मोमांद, फ़रीद अहमद, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान