मैच (17)
IND vs SA (1)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
WBBL (2)
Asia Cup Rising Stars (1)
BAN vs IRE (1)
Tri-Series U19 (IND) (1)
Abu Dhabi T10 (3)
Sheffield Shield (3)
ENG vs ENG Lions (1)
The Ashes (1)
NPL (2)
ख़बरें

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए मोहम्मद नईम, अफ़िफ़ हुसैन की बांग्लादेश टीम में वापसी

पिछले महीने आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ से बाहर रहने वाले तस्‍कीन की भी टीम में वापसी हुई

Mohammad Naim sweeps, Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I, Dhaka, November 22, 2021

दो साल बाद वनडे टीम में हुई नईम की वापसी  •  AFP/Getty Images

अगले महीने अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए बांग्‍लादेश की टीम में मोहम्‍मद नईम और अफ़‍िफ़ हुसैन की वापसी हुई है। वहीं पिछले महीने आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ से चूकने वाले तस्‍कीन अहमद को भी टीम में चुना गया है, जबकि यासिर अली, मृत्‍युंजय चौधरी और रॉनी तालुकदार को टीम से बाहर कर दिया गया है।
अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ एकमात्र टेस्‍ट में दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले तस्‍कीन अहमद अपनी चोट से उबर चुके हैं, वहीं नईम की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वह ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ थे, जहां उन्‍होंने 16 पारियों में 71.69 की औसत और 91.64 के स्‍ट्राइक रेट से 932 रन बनाए थे। ऐसा समझा जा रहा है कि भारत में होने वाले विश्‍व कप में चयनकर्ता रॉनी के बैकअप ओपनर के तौर पर नईम को देख रहे हैं।
आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर रहने वाले अफ़‍िफ़ ने पिछले महीने ख़त्‍म हुई डीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी वापसी हुई है। उन्‍होंने हाल ही में वेस्‍टइंडीज़ ए टीम के ख़‍िलाफ़ तीन में से दो टेस्‍ट में बांग्‍लादेश ए टीम की कप्‍तानी की थी।
वहीं यासिर उन तीन खिलाड़‍ियों में से हैं, जिन्‍हें पिछले महीने खेलने वाली वनडे टीम में होने के बाद बाहर किया गया है। यासिर चेम्‍सफ़ोर्ड में तो एक भी मैच नहीं खेले थे लेकिन मार्च में सिलहट में आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ दो मैच खेले थे। वहीं चेम्‍सफ़ोर्ड में वनडे डेब्‍यू करने वाले मृत्‍युंजय को तस्‍कीन के आने की वजह से बाहर होना पड़ा है।
शनिवार को टेस्‍ट ख़त्‍म होने के बाद अफ़ग़ानिस्‍तान की टीम ढाका से वापस चली जाएगी। इसके बाद वे 1 जुलाई को वापस बांग्‍लादेश आएंगे और 5, 8 और 11 जुलाई को तीन वनडे चटगांव में और 12, 14 जुलाई को सिलहट में दो टी20 खेलेंगे।
बांग्‍लादेश का दल : तमीम इक़बाल (कप्‍तान), लिटन दास, नाजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफ़‍िक़ुर रहीम, तौहिद हृदय, मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्‍लाम, तस्‍कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्‍तफ़‍िजु़र रहमान, हसन महमूद, शोरिफ़ुल इस्‍लाम, अफ़‍िफ़ हुसैन, मोहम्‍मद नईम।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।