अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश की टीम में
अफ़िफ़ हुसैन और
इबादत हुसैन की वापसी हुई है। आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में चुने गए जाकिर अली को टीम में नहीं चुना गया है, हालांकि वह उस सीरीज़ में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में भी चुने गए अफ़िफ़ ने अपना पिछला टी20 मार्च में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था। उन्होंने 62 टी20 मैचों में 120.28 के स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर इबादत इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों के ही ख़िलाफ़ चुनी गई टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप खेला था। 2022 एशिया कप के दौरान इस प्रारूप में अपना डेब्यू करने के बाद से उनके नाम चार मैचों में सात विकेट हैं। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ इस सप्ताह समाप्त हुए टेस्ट में 47 रन देकर चार विकेट लिए थे।
बांग्लादेश अब इस सीरीज़ के बाद दिसंबर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ खेलेगी। दोनों टी20 सिल्हट में 14 और 16 जुलाई को खेले जाएंगे। इससे पहले अपने घर में बांग्लादेश ने केवल 2015 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जुलाई में टी20 खेला था।
बांग्लादेश की टी20 टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, रॉनी तालुकदार, नाजमुल हुसैन शांतो, तौहिद ह्दय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज़, नासुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, शौरिफ़ुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, अफ़िफ़ हुसैन।