मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : मुक़ाबला दो देशों का नहीं राशिद बनाम शाकिब का है

अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश में पनप रही नई एशियाई प्रतिद्वंदिता, मैच में स्पिनरों का ज़ोर

रविवार को एशिया कप के चौथे मुक़ाबले में बांग्लादेश का सामना अफ़ग़ानिस्तान से लाहौर में होगा। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश के मुक़ाबले अभी बहुत नई टीम है, लेकिन दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में ठीक-ठाक क्रिकेट खेला गया है और दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता भी काफ़ी कड़ी हो गई है। इसी साल जुलाई में हुई वनडे सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था।
दोनों के बीच खेले गए अब तक 14 वनडे मुक़ाबलों में बांग्लादेश ने आठ और अफ़ग़ानिस्तान ने छह मुक़ाबले जीते हैं, वहीं एशिया कप में खेले गए दोनों देशों के तीन आपसी मुक़ाबलों में अफ़ग़ानिस्तान को 2-1 से बढ़त प्राप्त है। पिछले पांच मुक़ाबलों में भी अफ़ग़ानिस्तान को तीन मैचों में जीत मिली है, जिसमें से दो बार अफ़ग़ानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ प्लेयर ऑफ़ द मैच बने हैं। कुल मिलाकर यह कहीं से भी एकतरफ़ा मुक़ाबला नहीं होगा और लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस मुक़ाबले के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नज़र-
बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों के पास नहीं है अफ़ग़ानी स्पिनरों का जवाब
एशियाई टीमों की बात की जाए तो उनका प्रमुख हथियार उनके स्पिनर्स हैं। बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान दोनों के पास विविधता से भरे कुछ अच्छे स्पिनर्स और स्पिन ऑलराउंडर्स हैं। हालांकि अफ़ग़ानी स्पिन तिकड़ी (राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान), बांग्लादेशी स्पिन तिकड़ी (मेहदी हसन मिराज़, महेदी हसन और शाकिब उल हसन) पर भारी पड़ती हुई दिखती है। ऐसा हम नहीं आंकड़े कहते हैं।
राशिद के नाम बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 11 मैचों में 21 की औसत और सिर्फ़ 3.7 की बेहतरीन इकॉनमी से 19 विकेट हैं। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सात पारियों में दो या दो से अधिक विकेट लिए हैं। मुशफ़िक़ुर रहीम को उन्होंने चार तो शाकिब को उन्होंने दो बार आउट किया है। सलामी बल्लेबाज़ आफ़िफ़ हुसैन भी उनके दो बार शिकार हुए हैं।
दूसरी तरफ़ मुजीब बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को शुरुआत ओवरों में ही परेशान कर सकते हैं। उन्होंने पावरप्ले में 40 से अधिक विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी भी इस दौरान सिर्फ़ 3.8 की रही है। वह बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ नाज़मुल हसन शांतो और अनुभवी बल्लेबाज़ शाकिब को वनडे में दो-दो बार आउट कर चुके हैं।
अनुभवी मोहम्मद नबी के पसंदीदा शिकार बांग्लादेश के दो शीर्ष अनुभवी बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने मुश्फ़िक़ुर को दो तो और शाकिब को तीन बार आउट किया है। हालांकि मुश्फ़िक़ुर उन पर 34 की औसत से रन बनाते हैं।
गुरबाज़ को कौन रोकेगा?
बांग्लादेश के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ इस समय शानदार फ़ॉर्म में हैं। पिछले 10 वनडे पारियों में उनके नाम तीन शतक है। एशिया कप में आने से पहले उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ क्रमशः 151 और 145 रन की पारियां खेली। गुरबाज़ की सबसे अलग बात यह है कि वह या तो बड़ी पारी खेलते हैं या फिर जल्दी आउट हो जाते हैं। यही कारण है कि उनके नाम 24 वनडे पारियों में सात 50+ का स्कोर है, जिसमें से उन्होंने पांच को शतक में भी तब्दील किया है। हालांकि दूसरी तरफ़ नौ बार वह दहाई के स्कोर को भी नहीं छू सके हैं। अगर उन्हें रोकने की बात की जाए तो शाकिब ही उन्हें रोकने की क्षमता रखते हैं, जो कि चार पारियों में उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं। गुरबाज़, शाकिब पर सिर्फ़ 20.3 की औसत से रन बना पाते हैं।
शाकिब हैं बांग्लादेश के अहम हथियार
वैसे, जहां अफ़ग़ानिस्तान के प्रमुख हथियार राशिद तो वहीं बांग्लादेश के प्रमुख हथियार शाकिब हैं। बांग्लादेशी कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर ने अफ़ग़ानिस्तान के लगभग सभी बल्लेबाज़ों को परेशान किया है। वह अफ़ग़ानिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ नबी को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि नजीबुल्लाह ज़ादरान, गुरबाज़, रहमत शाह और राशिद भी उनका तीन-तीन बार शिकार हुए हैं। इनमें से कोई भी बल्लेबाज़ शाकिब पर 20 से अधिक की औसत से रन नहीं बना सका है।
हालांकि बल्लेबाज़ी में अफ़ग़ानी स्पिनरों ने शाकिब को बांध कर रखा है। उन्हें नबी ने तीन तो राशिद और मुजीब ने दो-दो बार आउट किया है, जबकि शाकिब इनमें से किसी पर भी 20 से अधिक की औसत और 65 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाते हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95