ख़बरें

इंग्लैंड के सीमित ओवर टीमों के भी कोच बने ब्रेंडन मक्कलम

मक्कलम पर पहले से ही टेस्ट टीम का भी प्रभार है

Brendon McCullum has been appointed as England's white-ball head coach, alongside his Test duties, September 3, 2024

जनवरी 2025 से नया पद संभालेंगे मक्कलम  •  Getty Images

इंग्लैंड ने ब्रेंडन मक्कलम को सीमित ओवर टीम का मुख्य कोच बनाया है। वह पहले से ही टेस्ट टीम के प्रमुख कोच हैं। मक्कलम ने ECB के नए तीन साल के करार को स्वीकार किया है।
मंगलवार को इस करार का विस्तार हुआ और वह 2027 वनडे विश्व कप तक टीम के कोच रहेंगे। हालांकि सफ़ेद गेंद क्रिकेट में उनका कार्यकाल आधिकारिक रूप से जनवरी 2025 में भारत दौरे शुरू होगा। तब तक मार्कस ट्रेस्कोथिक टीम के अंतरिम मुख्य कोच बने रहेंगे। उनकी पहली बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफ़ी होगी।
इससे पहले जुलाई में वनडे और T20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने सीमित ओवर के प्रमुख कोच मैथ्यू मॉट को पद से हटा दिया था।
इस पद के लिए रिकी पोंटिंग, ओएन मॉर्गन और ऐंडी फ़्लॉवर भी दावेदार थे। इससे पहले मई 2022 में मक्कलम जब टेस्ट टीम के कोच बने थे, तो उन्होंने वनडे और T20 क्रिकेट की कोचिंग में अनिच्छा जताई थी।
मक्कलम ने इस अवसर पर कहा, "मैने टेस्ट टीम के साथ अपने समय को इन्जॉय किया और अब मैं सफ़ेद गेंद की चुनौती के लिए भी तैयार हूं। मैं जॉस और उनकी टीम के साथ एक मज़बूत टीम बनाने के लिए उत्साहित हूं। इंग्लैंड क्रिकेट में अपार प्रतिभा है और मैं उनको सहयोग करने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरा लक्ष्य है कि ऐसा टीम माहौल बनाया जाए, जिससे हम उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रखें।"