मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

जयवर्दना के ड्रीम टी20 इलेवन के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में चार एशियाई

क्रिस गेल को संन्यास से बुलाना पसंद करेंगे मुंबई इंडियंस के कोच

Jasprit Bumrah leaps to celebrate Rashid Khan's wicket, Mumbai Indians v Sunrisers Hyderabad, IPL, April 24, 2018

आईपीएल 2018 के एक मैच के दौरान राशिद के विकेट का जश्न मनाते बुमराह  •  BCCI

पूर्व श्रीलंकाई लेजेंड और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्दना ने अपनी ड्रीम टी20 इलेवन के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है। उनके इन पांच खिलाड़ियों में सिर्फ़ जॉस बटलर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो एशिया से बाहर के हैं। इसके अलावा वह चाहते हैं कि कैरेबियन खिलाड़ी क्रिस गेल संन्यास से वापस आए और उनकी टीम में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर जुड़ें।
जयवर्दना ने राशिद ख़ान को अपने पहले खिलाड़ी के रुप में चुना। उनका कहना है कि राशिद ना सिर्फ़ आपको चार सफल ओवर दे सकते हैं, बल्कि निचले क्रम में आकर उपयोगी और आक्रामक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि राशिद ने 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ़ 12.92 की औसत और 6.18 की कंजूस इकॉनमी से 105 विकेट लिए हैं।
आईसीसी रिव्यू शो में संजना गणेशन से बात करते हुए जयवर्दना ने कहा, "टी20 क्रिकेट में मैं गेंदबाज़ों को अधिक महत्व देता हूं, इसलिए मैंने टॉप पांच में तीन गेंदबाज़ चुने हैं। राशिद ख़ान मेरे पहले गेंदबाज़ हैं, जो स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं। बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों रूप में ही उनका प्रयोग मैच में कभी भी हो सकता है। पावरप्ले हो या बीच के ओवर, वह कभी भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवरों में भी ख़राब विकल्प नहीं हैं। इसलिए राशिद मेरी पहली पसंद हैं।"
जयवर्दना ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी को अपना दूसरा गेंदबाज़ चुना है। वह इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के पिछले साल के प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, "पिछले साल टी20 विश्व कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। वह नई गेंद से कमाल की स्विंग प्राप्त करते हैं। इसके अलावा डेथ में भी वह विकेट के लिए जाते हैं, जो उनकी आक्रमकता को दिखाता है।"
जयवर्दना के तीसरे खिलाड़ी उनकी ही टीम के जसप्रीत बुमराह हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा ही बुमराह की प्रशंसा करते हैं क्योंकि बुमराह एक आक्रामक गेंदबाज़ हैं और मैच का कोई भी फ़ेज़ हो, आप उनसे विकेट की ही अपेक्षा करते हो। "अगर आपको किसी मैच को ख़त्म करना हो, तो आप बुमराह के ही पास जाओगे", जयवर्दना ने कहा।
जयवर्दना ने अपनी टीम के पहले सलामी बल्लेबाज़ के रूप में इंग्लैंड के जॉस बटलर को चुना है, जो इस समय आईपीएल में तीन शतक लगाकर बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। जयवर्दना ने कहा, "जॉस स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी दोनों को बेहतरीन ढंग से खेलते हैं। टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह आईपीएल में भी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं।"
उन्होंने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को चुना है। हालांकि वह चाहते हैं कि रिज़वान उनके लिए मध्यक्रम में उतरे क्योंकि वह स्पिन को अच्छे तरीक़े से खेलते हैं। इसके अलावा एक और कारण क्रिस गेल भी हैं। जयवर्दना से जब पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी को संन्यास से वापस लाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे, तो उन्होंने गेल का नाम लिया।
उन्होंने कहा, "बटलर और गेल की जोड़ी एक विस्फ़ोटक जोड़ी होगी, जो कि किसी भी मैच का रुख़ पलटने की क्षमता रखती हैं।" हालांकि उन्होंने मज़ाक़ में कहा कि बटलर को गेल का भी रन दौड़ना पड़ेगा।