साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए नामित हुए बुमराह
साल के सर्वश्रेष्ठ T20I पुरुष क्रिकेटर में अर्शदीप और सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला क्रिकेटर में मांधना का भी नाम
ICC मीडिया रिलीज़
30-Dec-2024
Jasprit Bumrah का यह साल बेमिसाल रहा है • Getty Images
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को ICC Awards 2024 के लिए फ़ाइनल सूची घोषित की है, जिसमें साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर जैसी सूची शामिल हैं।
इस सूची में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया है, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन कया और जून में भारत को T20 विश्व कप ट्रॉफ़ी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने बुमराह ने उस टूर्नामेंट में 8.24 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक के लिए भी यह साल बेहतरीन गया है। उन्होंने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके साथी जो रूट को भी इस सूची में जगह मिली है, जिसमें उन्होंने 1556 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं।
इस सूची में आख़िरी नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ट्रैविस हेड का है। जिन्होंने T20I रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाया, जहां पर उन्होंने तीनों प्रारूपों में 1400 रन बनाए हैं।
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर सूची में श्रीलंका की चमरी अट्टापट्टू और साउथ अफ़्रीका की लॉरा वूलफ़ार्ट को इस सूची में जगह मिली है।
श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू ने इस साल सभी प्रारूपों में 1100 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने अपनी टीम को घरेलू दर्शकों के आगे पहला एशिया कप ख़िताब भी जिताया।
महिला वनडे रैंकिंग में नंबर एक वूलफ़ार्ट के लिए 2024 शानदार रहा, जहां उन्होंने तीनों प्रारूपों में 1500 रन बनाए हैा और उन्होंने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप फ़ाइनल में जगह दिलवाई।
साउथ अफ़्रीका को फ़ाइनल में हराने में न्यूज़ीलैंड की अमेलिया कर ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 651 रन और 43 विकेट बनाए, साथ ही महिला टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बनी।
इस सूची में आख़िरी नाम ऑस्ट्रेलिया की 23 वर्षीय ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड का है। जिन्होंने फ़रवरी में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ महिला टेस्ट का सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाया। साथ ही साल के अंत में उन्होंने भारत और न्यूज़ीलैंड को शिकस्त देने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे साल 615 रन और 37 विकेट लिए।
साल के पुरुष टेस्ट क्रिकेटर में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में से केवल एक नाम अलग है।
ब्रूक ने टेस्ट में 55 की औसत से 1100 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे। इसमें मुल्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगाया यादगार तिहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने उस मैच में जो रूट के साथ 454 रनों की साझेदारी की थी। रूट भी इस सूची में शामिल हैं, जो हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हैं।
बुमराह ने 2024 में टेस्ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेहतरीन स्पैल डाले और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बने और भारत के आक्रमण में पैनापन लाया।
श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस को भी इस सूची में जगह मिली है, जहां पर उन्होंने 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए। इस बीच वह अपने पहले आठ टेस्ट में सभी में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। साथ ही 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में उन्होंने 75 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
विजेताओं की घोषणा जनवरी में की जाएगी।
ICC पुरस्कार 2024 की पूरी सूची
साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर : हैरी ब्रूक (ENG), जसप्रीत बुमराह (IND), ट्रैविस हेड (AUS), जो रूट (ENG)
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर : चमरी अट्टापट्टू (SL), अमेलिया कर (NZ), एनाबेल सदरलैंड (AUS), लॉरा वूलफ़ार्ट (SA)
साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर : हैरी ब्रूक (ENG), जसप्रीत बुमराह (IND), जो रूट (ENG), कमिंदु मेंडिस (SL)
साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर : वनिंदु हसरंगा (SL), कुसल मेंडिस (SL), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई (AFG), शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (WI)
साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला क्रिकेटर : चमरी अट्टापट्टू (SL), स्मृति मांधना (IND), एनाबेल सदरलैंड (AUS), लॉरा वूलफ़ार्ट (SA)
साल के सर्वश्रेष्ठ T20I पुरुष क्रिकेटर : बाबर आज़म (PAK), ट्रैविस हेड (AUS), सिकंदर रज़ा (ZIM), अर्शदीप सिंह (IND)
साल की सर्वश्रेष्ठ T20I महिला क्रिकेटर : चमरी अट्टापट्टू (SL), एमेलिया कर (NZ), ओरला प्रेनडेगास्ट (IRE), लॉरा वूलफ़ार्ट (SA)
साल के उभरते हुए पुरुष क्रिकेटर : गस एटकिंसन (ENG), सैम अयूब (PAK), शेमार जोसेफ़ (WI), कमिंदु मेंडिस (SL)
साल की उभरती हुई महिला क्रिकेटर : ऐनेरी डर्कसेन (SA), सासकिया हार्ली (SCO), श्रेयंका पाटिल (IND), फ्रेया सर्जेंट (IRE)
साल की टेस्ट पुरुष टीम : यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कमिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ, रवींद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह (C), मैट हेनरी, जॉश हेज़लवुड
साल की टी20 पुरुष टीम : ट्रैविस हेड, फ़िल सॉल्ट, तिलक वर्मा, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, आंद्रे रसल, राशिद ख़ान (C), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह मतीसा पतिराना
साल की वनडे पुरुष टीम : पतुम निसंका, रहमानुल्लाह गुरबाज़, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (C), शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, लियम लिविंगस्टन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, वनिंदु हसरंगा, तस्कीन अहमद, हैरिस रउफ़।
साल की महिला वनडे टीम : लॉरा वूलफ़ार्ट, स्मृति मांधना, चमरी अट्टापट्टू (C), ओरला प्रेनडेगास्ट, मारिज़ान काप, ऐमी जोंस, ऐश्ली गार्डनर, एलाना किंग, सोफ़ी एक्लस्टन, कैट क्रॉस, मेगन शूट।
साल की महिला टी20 टीम : लॉरा वूलफ़ार्ट, बेथ मूनी, हेली मैथ्यूज़ (C), एमेलिया कर, नैट सीवर ब्रंट, एलिस पेरी, मारिज़ान काप, दीप्ति शर्मा, सोफ़ी एक्लस्टन, रोजमैरी मायर, शबनिम इस्माइल।