मैच (17)
IND-A vs AUS-A (1)
एशिया कप (2)
ZIM vs NAM (1)
IND W vs AUS W (1)
CPL (1)
WCPL (1)
IRE vs ENG (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

टी20 रैंकिंग: 68 स्थान की छलांग लगाकर इशान किशन टॉप 10 में

करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक के साथ भुवनेश्वर कुमार 11वें नंबर पर, हेज़लवुड शीर्ष गेंदबाज़

The Smooth Criminal lean by Ishan Kishan, India vs South Africa, 3rd T20I, Visakhapatnam, June 14, 2022

किशन ने हालिया टी20 सीरीज़ में तीन मैचों में 164 रन बनाए हैं  •  BCCI

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हालिया टी20 सीरीज़ में 76, 34 और 54 का स्कोर बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन पहली बार आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गए हैं। 75वें नंबर पर काबिज इशान 68 स्थान की छलांग लगाकर सातवें नंबर पर आ चुके हैं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं इसी सीरीज़ में तीन मैचों में छह विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 11 पर पहुंच गए हैं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है और उनके 635 रेटिंग अंक हैं।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ हालिया टी20 सीरीज़ में तीन मैचों में छह विकेट लेने वाले जॉश हेज़लवुड गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह 2008 में नेथन ब्रेकन के बाद नंबर एक टी20 गेंदबाज़ बनने वाले सिर्फ़ दूसरे ही ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने तबरेज़ शम्सी और आदिल रशीद को पछाड़ा। उन्होंने मार्च 2016 से सितंबर 2020 के बीच में कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था, लेकिन टी20 विश्व कप 2021 में उन्होंने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए और टूर्नामेंट जिताया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान दूसरे नंबर पर हैं। कोरोना के कारण भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ नहीं खेलने वाले ऐडन मार्करम तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।