मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

हसरंगा एक बार फिर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विश्व के नंबर एक गेंदबाज़ बने

रज़ा और विलियम्स की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

Wanindu Hasaranga broke a 75-run opening stand, England vs Sri Lanka, ICC Men's T20 World Cup 2022, Sydney, November 5, 2022

हसरंगा नवंबर 2021 में भी टी20 में नंबर एक गेंदबाज़ रहे थे  •  ICC/Getty Images

वनिंदु हसरंगा एक बार फिर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले राशिद ख़ान इस स्थान पर विराजमान थे। हसरंगा ने टी20 विश्व कप के दौरान आठ मैचों में 15 विकेट लिए थे। इसी वजह उनके रैंकिंग में सुधार देखने मिला।
हसरंगा ने विश्व कप के दौरान तीन मैचों में तीन-तीन विकेट हासिल किए। पहले उन्होंने यूएई केख़िलाफ़ आठ रन देकर तीन विकेट लिए। उसके बाद नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं सुपर 12 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भी उन्होंने 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
इससे पहले नवंबर 2021 में हसरंगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रैंकिंग में पहले स्थान पर थे। पिछले साल वह संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। वहीं ज़िम्बाब्वे के सीन विलियम्स और सिकंदर रज़ा ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑलराउंडर के तौर पर अपनी रैंकिंग में सुधार की है। रैंकिंग में रज़ा अब चौथे पायदान पर हैं और विलियम्स नौवें स्थान पर हैं।
विलियम्स ने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 395 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं। रज़ा के लिए तो 2022 का साल काफ़ी अच्छा रहा है। इस दौरान उन्होंने 735 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी लिए हैं। फ़िलहाल रज़ा टी20आई में इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं गेंदबाज़ों की रैंकिंग में आदिल रशीद आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और पथुम निसंका बल्लेबाज़ों की रैकिंग में 10वें पायदान पर हैं। निसंका ने इस विश्व कप में कुल 214 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।