मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय अंडर-19 टीम ने साउथ अफ़्रीका को 54 रनों से हराया

पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में नहीं चल पाईं शेफ़ाली और ऋचा

Shafali Verma gives the ball a good whack, India vs Australia, 3rd T20I, Mumbai, December 14, 2022

मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गई थीं भारतीय कप्तान शेफ़ाली वर्मा  •  Getty Images

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर साउथ अफ़्रीका को पांच मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में 54 रनों से हरा दिया। यह सीरीज़ साउथ अफ़्रीका में 14 से 29 जनवरी के बीच होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों की तैयारियों के लिहाज़ से आयोजित की जा रही है।
सलामी बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी दोनों ने क्रमशः 39 और 46 गेंदों में 40 रन बनाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाए जाने के बाद भारत को 137 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, मेहमान टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान शेफ़ाली वर्मा को गंवा दिया था। श्वेता और सौम्या ने यहां से दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर भारत को इतने रन तक पहुंचने का मंच तैयार किया। श्वेता ने जहां अपनी पारी में पांच चौके लगाए तो वहीं सौम्या ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने 15 रन बनाए, जबकि तीतास संधू (नाबाद 13) और हर्ले गाला (नाबाद 11) ने भी उपयोगी पारियां खेली। साउथ अफ़्रीका के लिए कायला रेनके (2/13) और अयंडा हलुबी (2/22) ने दो-दो विकेट लिए।
छोटे स्कोर का बचाव करते हुए मध्यम गति की तेज़ गेंदबाज़ शबनम शकील (3/15) ने गेंद के साथ चमक बिखेरी और भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर साउथ अफ़्रीका को 83 रन पर रोक दिया।
शबनम ने अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट लिए, जिससे तीन ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ़्रीका का स्कोर था 10 रन पर 2 विकेट, इस स्थिति से मेज़बान टीम कभी वापसी नहीं कर पाई।
शबनम के अलावा ऑफ़ स्पिनर अर्चना देवी (3/14) भी मिडिल ओवरों में गेंद के साथ चमकीं। हर्ले गाला (1/13) और सोनम यादव (1/15) ने भी एक-एक विकेट लिए।
साउथ अफ़्रीका की सिर्फ़ तीन ही बल्लेबाज़ दोहरे स्कोर तक पहुंच सकीं। सीरीज़ का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।