बांग्लादेशी फ़ैन से दुर्व्यवहार और फिर बयान बदलने की कहानी
अपना बयान बदलने से पहले रॉबी ने संकेत किया था कि उसके पीठ पर मुक्के से वार किया गया था
दया सागर
27-Sep-2024
रॉबी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम का एक जाना-माना प्रशंसक है, जो अपनी विशेष भेष-भूषा के लिए जाना जाता है • PTI
भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे कानपुर टेस्ट के दौरान एक बांग्लादेशी फ़ैंस से दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है और फ़िलहाल वह अस्पताल में है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उसके साथ मारपीट की कोई घटना नहीं हुई और तबियत ख़राब होने के कारण उसे अस्पताल लाया गया। बाद में बांग्लादेशी फ़ैन ने भी अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि उसका तबियत ख़राब हुआ था, ना कि उसके साथ कोई दुर्व्यवहार जैसी घटना हुई थी।
यह घटना पहले दिन के खेल के दौरान लंच के समय हुई, जब रॉबी नाम का यह प्रसिद्घ बांग्लादेशी फ़ैन मीडिया गेट के सामने लड़खड़ाते हुए दिखा। पुलिस वालों और स्टेडियम के कर्मचारियों ने उसे मदद दिया और फिर उन्हें कुर्सी पर बिठाया गया। इसके बाद पानी पिलाकर और फिर एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल के लिए रवाना गया। उस समय रॉबी दर्द में दिख रहा था और अपने कमर और निचले पीठ की तरफ़ इशारा करते हुए दिखा रहा था कि उसे वहां मुक्कों से मारा गया है।
इससे पहले रॉबी स्टैंड सी के उसी हिस्से पर अकेले खड़े होकर बांग्लादेशी झंडा लहरा रहा था, जो टेस्ट मैच से पहले प्रतिबंधित किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी बात पर रॉबी की भारतीय फ़ैंस के साथ पहले बहस हुई, जिसके बाद उसके साथ शारीरिक रूप से धक्का-मुक्की किया गया और उसका झंडा भी फेंका गया। ESPNCricinfo ने इस संबंध में जब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और ग्रीन पार्क स्टेडियम के अधिकारियों से जानना चाहा कि वह फ़ैन अकेले एक प्रतिबंधित क्षेत्र में लंबे समय तक क्यों खड़ा था, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया।
हालांकि जब वह अस्पताल पहुंचा तो रॉबी ने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसकी बस तबियत ख़राब हो गई थी। उसने अस्पताल से एक बयान जारी करते हुए कहा, "मेरी तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस मुझे हॉस्पिटल लेकर आई और ईलाज़ के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।"
इस बीच कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पाण्डेय ने भी बयान जारी करते हुए कहा, "आज भारत बांग्लादेश मैच के दौरान टाइगर नामक दर्शक की तबियत अचानक बिगड़ गई। मौक़े पर मौजूद पुलिस की टीम ने मेडिकल टीम की सहायता से उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। अभी उनकी तबीयत ठीक है। उनके साथ एक संपर्क अधिकारी भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराया जा सके। मारपीट की सूचनाएं निराधार हैं, उनसे बातचीत करने के बाद यह पता चला है कि गिरने के कारण उन्हें चोट लग गई थी।"
पुलिस ने यह भी बताया कि एहतियात के तौर पर रॉबी का सीटी स्कैन, एक्सरे और अन्य जांच भी कराया गया है, जिसमें वह पूरी तरह से ठीक हैं। हालांकि उन्हें ख़बर लिखे जाने तक अस्पताल में ही रखा गया है।
इस बीच बांग्लादेश के शहर में खेलने पर कानपुर में लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। यह विरोध प्रदर्शन मैच के पहले दिन भी हुआ, जब स्टेडियम से सिर्फ़ एक किलोमीटर दूर शहर के सबसे व्यस्त चौराहे परेड चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उन मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में है, जिसमें कहा गया है कि पिछले महीने बांग्लादेश मे हुई हिंसा में हिंदू समुदाय के लोगों को लक्षित कर उनके साथ हिंसा किया गया।
पिछले साल विश्व कप के एक मैच के दौरान पुणे में शोएब अली बुखारी नाम के एक अन्य प्रसिद्ध बांग्लादेशी फ़ैन के साथ भी दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की भी ख़बर सामने आई थी।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.