मुंबई में कठिन बल्लेबाज़ी परिस्थितियों के बीच एक टेस्ट मैच रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है। न्यूज़ीलैंड के पास 143 रनों की बढ़त है, जो वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किए गए सबसे सफल स्कोर के क़रीब पहुंच चुकी है। भारत को एक और विकेट लेना है और वे इसे जल्द से जल्द हासिल करने के लिए पहले सतर्क हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उनको लड़ाई लड़नी होगी।
आर अश्विन ने शनिवार को मेज़बान प्रसारक से कहा, "जब हम रनों का पीछा कर रहे होंगे तो इस पारी में बचाया गया कोई भी रन बहुत अहम होगा। यह आसान नहीं होने वाला है। इस स्कोर को पाने के लिए हमें सच में अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी।"
एजाज़ पटेल ने 2021 में पारी में 10 विकेट लिए थे और अब यहां पर पारी में पांच विकेट लिए और अभी वह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि नंबर 11 के बल्लेबाज़ विल ओरूर्के के साथ मिलकर वह जितने भी रन बनाते हैं वह अहम होने वाले हैं, क्योंकि यह ऐसी पिच है जहां पर 16 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं और उन्हें उम्मीद करनी होगी कि एक विकेट उनको जीत का दावा मज़बूत करने में मददगार साबित हो सकता है।
"यह वास्तव में महत्वपूर्ण है, हर रन आउट मायने रखता है और मुझे लगता है कि मैं अभी भी क्रीज़ पर हूं इसलिए मेरा काम स्कोरबोर्ड पर 10, 15, 20 लगाने का प्रयास करना है जो कि मैं कर सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि 10, 15, 20 हासिल करके मैच को अपनी मुट्ठी में किया जा सकता है।"
अजाज ने एक और बात पर ध्यान केंद्रित जो इस टेस्ट मैच के दौरान देखा गया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हमने विकेट को देखते हुए इसके पैटर्न को देखा है, तो पिछले कुछ दिनों में सुबह में यह शायद दोपहर जितना अच्छा नहीं होता।"
तीसरे दिन के पहले सत्र में उन्होंने तीन विकेट गंवाए थे और उसके बाद दिन के अंत तक 11 विकेट गिरे। वहीं दूसरे दिन की सुबह केवल दो विकेट गिरे थे और इसके बाद 14 विकेट गिरे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह रोलिंग के कारण है या यह दिन भर गर्मी और विकेट के सूखने के कारण है, तो उन्होंने कहा, "मैं निश्चित नहीं हूं। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कल सुबह वह विकेट कैसा खेलता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट ऐसा ही रहता है या कुछ बदलाव आता है। मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से सुबह में उनता अच्छा नहीं कर रहा है, तो उम्मीद के मुताबिक लंबे समय तक बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करनी होगी ताकि हम इसके सूखने का इंतज़ार कर सकें और यह फिर से टर्न करना शुरू कर सकें।"
जब भी लक्ष्य भारत के नज़दीक होता है तो वह उसको पाने की कोशिश करते हैं।
पहली पारी में 90 रन बनाने वाले गिल ने कहा, "मतलब केवल एक अच्छी साझेदारी बनाने के बारे में है। जब आप 150-160 के आसपास के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, तो अगर आपके पास एक 70-80 रन की अच्छी साझेदारी है तो यह आपके हक़ में जाता है। ऐसे में बल्लेबाज़ों को आपस में बातचीत करनी होगी कि एक अच्छी साझेदारी पनपे।"
रविवार का दिन दोनों टीम के लिए ख़ास होगा, जहां एक और एक विपक्षी टीम सूपड़ा साफ़ करके एतिहासिक जीत की ओर देखेगी तो दूसरी टीम जीत के रास्ते पर दोबारा लौटने का प्रयास करेगी।