मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

अगले नौ महीनों में न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की मेज़बानी करेगा भारत

कुल मिलाकर चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले जाएंगे

Kuldeep Yadav celebrates a wicket with his team-mates, Bangladesh v India, World Cup 2019 warm-up, Cardiff, May 28, 2019

अगले नौ महीनों में भारत घर पर कुल 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा  •  AFP/Getty Images

2021-22 के घरेलू सीज़न के लिए भारत न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की मेज़बानी करने जा रहा है। नवंबर 2021 से जून 2022 तक चलने वाले इस सीज़न में टीम इंडिया को कुल मिलाकर चार टेस्ट, तीन वनडे और 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं।
यह सभी दौरे 2018-23 की भविष्य टूर प्रोग्राम (एफ़टीपी) का हिस्सा थे। हालांकि मौजूदा शेड्यूल में एक बदलाव किया गया है। श्रीलंका अब पूर्व निर्धारित तीन टेस्ट मैचों की बजाए दो टेस्ट और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत आएगा। टेस्ट मैच 25 फरवरी से बेंगलुरु में और 5 मार्च से मोहाली में खेले जाएंगे। मोहाली (13 मार्च) , धर्मशाला (15 मार्च) और लखनऊ (18 मार्च) में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों का आयोजन होगा।
14 नवंबर को दुबई में आयोजित टी20 विश्व कप 2021 के फ़ाइनल मैच के महज़ तीन दिन बाद न्यूज़ीलैंड जयपुर में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ का पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा। सीरीज़ के आख़िरी दो मैच 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर को कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 25 नवंबर से कानपुर और 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों में भाग लेंगी।
वेस्टइंडीज़ तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेलने के लिए भारत का दौरा करेगा। अहमदाबाद (6 फरवरी), जयपुर ( 9 फरवरी) और कोलकाता (12 फरवरी) वनडे मैचों की मेज़बानी करेंगे जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले कटक (15 फरवरी), विशाखापटनम (18 फरवरी) और तिरुवनंतपुरम (21 फरवरी) में खेले जाएंगे।
उस सीरीज़ के केवल पांच दिन बाद भारत श्रीलंका के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खेलेगा।
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए दौरे की भरपाई करने के लिए भारत साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलेगा। उस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने थे लेकिन पहला वनडे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। इस सीरीज़ के पाचों मुक़ाबले चेन्नई (9 जून), बेंगलुरु (12 जून), नागपुर (14 जून), राजकोट (17 जून) और दिल्ली (19 जून) में खेले जाएंगे।
श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 10 टीमों के आईपीएल 2022 का आयोजन करेगा जिससे टूर्नामेंट की अवधि और बढ़ सकती है। इसके अलावा दिसंबर में न्यूज़ीलैंड सीरीज़ ख़त्म होने के बाद भारत को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ़्रीका का दौरा करना होगा। यात्रा और क्वारंटीन को ध्यान में रखते हुए यह दौरा 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलेगा।
इन नौ महीनों में आयोजित 14 टी20 मैचों और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व का मतलब है कि विराट कोहली के बाद भारत के अगले टी20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान को तुरंत काम पर लगना होगा। अगले साल भारत को तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए इंग्लैंड भी जाना है।